More

    आँखों लाल होने की वजह से क्या दिक्कत आ सकती है

    Red Eyes - आँखें लाल होनाआँखों लाल होने की वजह से क्या दिक्कत आ सकती है

    आँखे हम सभी के लिए अनमोल है, अगर किसी के पास आँखे नहीं है तो उसे अपना जीवन व्यर्थ लगता है| इसीलिए हम सभी आँखों की हिफाजत सबसे ज्यादा करते है| आँखों का लाल होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन काफी समय तक अगर आपकी आँखों में लाली रहती है तो गंभीर समस्या हो सकती है| आँखों के लाल होने पर खुजली आना, दर्द होना, पानी आना आदि परेशानी हो सकती है, लेकिन अगर इलाज और देखभाल सही से ना हो तो कंजंक्टिवाइटिस, कॉर्नियल अल्सर, काला मोतिया, आयराइटिस,स्कलेराइटिस, एपिस्केलराइटिस, एंडोफ्थेलमाइटिस इत्यादि जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है| जिनमे कई बार आँखों की रौशनी तक चली जाती है| इसलिए आँखों को लेकर कोई भी लापरवाही ना करे| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताते है,जिनसे आपको जानकारी मिलेगी की आँखे लाल हो जाने पर क्या मुश्किल हो सकती हैं –

    1 – अक्सर हम सभी आँखे लाल हो जाने को ज्यादा महत्व नहीं देते है| अगर आपकी आँख लाल है और सुबह उठने पर आपकी आँखे चिपकी चिपकी सी रहती है और उनमे कीचड़ ज्यादा होता है तो आपकी आँख में बैक्टिरियल कंजंक्टिवाइटिस की समस्या हो सकती है| ऐसा होने पर लापरवाही न करे तुरंत डॉक्टर से मिले|

    2 – अगर आपकी आँखे लाल हो और साथ में तेज दर्द, सूजन, आंख खोलने में समस्या, पानी आ रहा हो और तेज रोशनी में अगर आपको चौंध लगती है तो आपकी आँखों में कॉर्नियल अल्सर होने की सम्भावना हो सकती है| कॉर्नियल अल्सर की समस्या में देरी करने पर आपकी आँखों की रौशनी तक जा सकती है, इसीलिए बिना देरी करे डॉक्टर को दिखाए|

    3 – कई बार आँख लाल होने के साथ उसमे तेज दर्द, पानी आना, सिर में दर्द, उलटी आना, रोशनी के चारों तरफ इंद्रधनुषी रंगों का दिखाई देना इत्यादि परेशानी होने पर आपको काला मोतिया होने की सम्भावना हो सकती है| काला मोतिया एक गंभीर बीमारी है, जिसमे थोड़ी सी लापरवाही से आपकी आँखों की रौशनी भी जा सकती है, जिसे वापस लाना नामुमकिन होता है| इसीलिए ऐसा होने पर तुरंत किसी आँखों के डॉक्टर को दिखाए और इलाज कराए|

    4 – आँखों में लाली, दर्द, देखने में परेशानी होना, आँख के अंदर पस और खून आने जैसी परेशानी हो तो लापरवाही ना करे| ऐसी परेशानी को आयराइटिस कहते है, लापरवाही करने पर मोतियाबिंद हो सकता है| इसीलिए जितना जल्दी हो सके डॉक्टर को दिखाए और इलाज करवाए अन्यथा आपकी आँखों की रौशनी भी जा सकती है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles