More

    आँखों मे खुजली होने के लक्षण

    Itchiness in Eyes - आँखों मे खुजलीआँखों मे खुजली होने के लक्षण

    कई बार आँखों में या उसके आस पास के स्थान खुजली हो सकती है, वैसे तो खुजली होना कोई बड़ी बात नहीं है| खुजली होने के काफी सारे कारण हो सकते है, जैसे आँखों में एलर्जी या इन्फेक्शन का होना| अधिकतर लोग इसे ज्यादा गंभीर रूप से नहीं लेते है और लापरवाही करते है| खुजली आने पर वो अपनी आँख को मलते और रगड़ते रहते है, इसकी वजह से उनकी आँख में परेशानी हो जाती है| अगर आप किसी आँखों के डॉक्टर से मिलते है तो वो आपको हमेशा आँखों को खुजाने से मना कर देगा जिसका सबसे बड़ा कारण होता है खुजाने से परेशानी बड़ जाती हैl  कई बार लापरवाही की वजह से उनकी पुतली को बहुत ज्यादा नुक्सान हो जाता है| चलिए हम आज आपको खुजली लक्षण बताते है –

    1 – आँखे लाल होने पर भी आँख में खुजली आ सकती है| ऐसे में अपनी आँखों को खुजाए नहीं, अगर बहुत ज्यादा खुजली हो रही हो तो बहुत हलके हाथ से आँख के आस पास के स्थान पर हल्का सा मल ले| इससे आपको आराम मिल जाएगा और तुरंत डॉक्टर को भी दिखाए |

    2 – आँखों में पानी आने पर भी खुजली की शिकायत हो सकती है| लेकिन खुजाना नहीं चाहिए|

    3 – कई बार आँखों में कुछ समस्या या बीमारी होने के कारण पलके सूज जाती है, जिसकी वजह से भी आँख में खुजली हो जाती है|

    4 – आँख में एलर्जी होने पर भी आँख में खुजली की शिकायत हो सकती है, एलर्जी होने पर आपको खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए| अगर आप खुजा लेते है तो इससे आपकी आँख की एलर्जी और ज्यादा बड़ सकती है| इसीलिए अगर खुजली ज्यादा आ रही हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर दवाई ले|

    5 – अक्सर जब हम घर से बाहर जाते है तो हमारी आँख में धुल, मिटटी इत्यादि के कण गिर जाते है| जिसकी वजह से हमारी आँखों में खुजली की शिकायत हो सकती है| लेकिन आपको ऐसे समय पर सावधानी बरतनी चाहिए| अपनी आँखों को ताजे पानी से धो ले और आपको आराम नहीं मिलता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए|

    6 – आँखों में अगर इन्फेशन हो जाता है तब भी आँखों में खुजली हो सकती है| खुजाने से इन्फेक्शन बड़ सकता है इसीलिए खुजाना नहीं चाहिए| तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाए और लापरवाही बिलकुल भी ना करे| थोड़ी सी लापरवाही आपकी आँखों को बहुत ज्यादा नुक्सान पंहुचा सकती है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles