More

    आँखों में पानी आने के दौरान किन घरेलू नुस्खे को लागू करना चाहिए

    Watery Eyes - आंखों में पानी आनाआँखों में पानी आने के दौरान किन घरेलू नुस्खे को लागू करना चाहिए

    आँखों में पानी आना कोई बड़ी बात नही है लेकिन कई बार परेशानी आसानी से दूर हो जाती है और कई बार परेशानी बढ़ जाती है| आँखों में पानी आने की कई सारी वजह से हो सकती है जिनमे से प्रमुख आँखों में चोट खरोंच आना,आँखों का लाल होना,जलन,दर्द,सूजन,आँख में कुछ गिर जाने पर,आँख में कोई केमिकलयुक्त पदार्थ के चले जाने पर इत्यादि होते है| आँखों में पानी आने की परेशानी से छुटकारा आप कुछ घरेलु नुस्खे अपनाकर भी कर सकते है,चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताते है,जिनकी मदद से आप घर पर ही इस परेशानी का इलाज कर सकते है –

    1 – कभी आपकी आँखों में पानी आने की समस्या हो तो आपको एक कपडा लेना है और उसे हल्का गर्म करके अपनी आँखों पर रखे ऐसा करने से आपको आँखों में पानी आने की परेशानी से आराम मिलेगा।

    2 – 2 गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल कर मिला ले,अच्छी तरह से मिल जाने के बाद उस पानी से अपनी आँखों को धो ले,ऐसा करने से आपको आँखो की जलन,खुजली और पानी आने जैसी समस्याओ से छुटकारा मिल जाएगा| दिन में दो बार अपनी आँखों को जरूर धो ले|

    3 – थोड़ा सा नारियल तेल लेकर अपनी आँखों के चारो तरफ लगाए और हल्के हाथो से 5 से 10 मिनट तक मसाज करे,दिन में 2 से 3 बार ऐसा करने से भी आपको आँखों में पानी आने की परेशानी से निजात मिल जाएगी|

    4 – आँखों में पानी आने पर इलायची भी बहुत उपयोगी होती है,एक गिलास दूध में 2 से 3 इलायची डाल कर दूध को अच्छी तरह से उबाल ले| दूध जब हल्का गुनगुना हो तो पी ले,ऐसा करने से आपको आँख का इन्फेक्शन या पानी आने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी|

    5 – एक साफ़ कपडा लेकर उसे ठंडा पानी में भिगो ले,पानी निचोड़ कर अपनी आँखों पर रखे हल्का सा दबाए,2 मिनट बाद हटा ले| कपडे को फिर से पानी में भिगो कर कर अपनी आँखों पर रखे,दिन में 2 से 3 बार ऐसा करने से आपकी आँखों में पानी आने परेशानी खत्म हो जाएगी|

    6 – 4 या 5 लौंग लेकर उन्हें महीन पीस ले,पीसने के बाद उसमे कुछ पानी की बूँद डालकर पेस्ट बना ले| इस पेस्ट को अपनी आँखों के चारो और लगाए लेकिन ध्यान रखे जरा सा भी पेस्ट आँखों के अंदर नही जाना चाहिए| पेस्ट सूख जाने पर ठन्डे पानी से धो ले रोजाना 2 से 3 बार ऐसा करने से आपको काफी जल्दी राहत मिल जाएगी|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles