More

    आँखों में पानी आने के मुख्य कारण क्या हैं

    Watery Eyes - आंखों में पानी आनाआँखों में पानी आने के मुख्य कारण क्या हैं

    आँखों में पानी आना आम बात है, कई बार बहुत अधिक हॅसने के कारण भी आँखों में पानी आ जाता है, लेकिन कई बार आँखों में पानी आना गंभीर परेशानी का संकेत भी हो सकता है| अक्सर बहुत से लोग कुछ घरेलु नुस्खे अपनाकर आसानी से आँखों में पानी आने की समस्या से छुटकारा पा लेते है, लेकिन कई बार आँखों में पानी की परेशानी खत्म होने की बजाय और अधिक बढ़ जाती है| ऐसा होने पर कभी भी कोई भी ड्राप अपनी मर्जी से आँखों में नहीं डाले वरना कई बार इससे आपकी आँखों की रौशनी भी बाधित हो सकती है,  इसीलिए हमेशा अपनी आँख में कोई भी ड्राप डालने से पहले आँखों के डॉक्टर से परामर्श जरूर ले| चलिए आज हम आपको आँखों में पानी आने के मुख्य कारणो के बारे में बताते है –

    1 – अगर आपकी आँख के आसपास एलर्जी हो रही हो तो इसकी वजह से आपकी आँख में पानी की परेशानी हो सकती है|

    2 – आँखों में आंसू बनाने वाली मांशपेशियों में कुछ खराबी या वो ठीक से काम नहीं कर पा रही हो तो ऐसी परेशानी के कारण भी आपकी आँख में से पानी निकल सकता है|

    3 – आपकी आँख के कॉर्निया में सूजन,खरोंच और कॉर्नियल अल्सर इत्यादि बीमारी के कारण भी अक्सर आँखों में पानी आने जैसी शिकायत का सामना भी करना पढ़ जाता है|

    4 – अक्सर जब भी हम घर के बाहर जाते है तो कई बार हमारी आँखों में धुल, मिटटी, किसी धातु का महीन कण इत्यादि चीज गिर जाती है, जिसकी वजह से हमारी आँख में खुजली आने लगती है और हम बिना कुछ सोचे समझे अपनी आँखे खुजा लेते है,जिसकी वजह से आँखों इन्फेक्शन या घाव हो जाते है, जिसकी वजह से आँखों में पानी आने लगता है|

    5 – कई बार आँखों में लाली, जलन और सूजन इत्यादि की परेशानी की वजह से भी आँखों में पानी आ सकता है|

    6 – अगर आपकी आँखों की पलके अंदर या बाहर की और मुड़ जाए तो इस प्रकार की परेशानी की वजह से आँखों में पानी आ सकता है| कई बार पलकों का बाल आँख के अंदर चला जाता है जिसकी वजह से आँख में पानी आ सकता है|

    7 – आजकल वातावरण कितना दूषित हो चूका है, ये बताने की जरुरत नहीं है, ऐसे में अगर हमारी आँख में दूषित हवा या किसी भी प्रकार का धुंआ अगर हमारी आँखों में चला जाता है तो वो हमारी आँखों को काफी नुक्सान दे सकता है और आँखों में पानी आने की समस्या भी उत्पन्न कर सकता है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles