More

    बालो का सफ़ेद होना रोकने के लिए 10 घरेलु नुस्खे

    Hair greying - बाल सफ़ेद होनाबालो का सफ़ेद होना रोकने के लिए 10 घरेलु नुस्खे

    हर किसी की चाहत होती है की उसके बाल काले,लम्बे और घने हो ऐसा इसीलिए है क्योंकि बाल हमारी सुंदरता को बढ़ाने में अहम रोल निभाते है। बालो का सफ़ेद होना आजकल आम बात है लेकिन पहले ज़माने में अगर किसी के बाल सफ़ेद हो जाते थे तो उसे अनुभव और बुढ़ापे की निशानी मानते थे।आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बाल सफ़ेद कम उम्र में भी हो जाते है,बाल सफ़ेद होने के बहुत सारे कारण हो सकते है जिनमे से प्रमुख प्रदूषित वातावरण,असंतुलित भोजन,दवाइयों का सेवन,जुखाम लगातार रहना,विटामिन्स की कमी इत्यादि की वजह से हो सकते है। कुछ लोग सफ़ेद बाल हो जाने पर बाजार से केमिकलयुक्त डाई और कलर खरीद कर अपने बालो को काले कर लेते है,हालांकि इससे बाल काले कुछ समय के लिए होते है। लेकिन अगर आप सफ़ेद बालो को काला करने के लिए घरेलु नुस्खे अपनाते है तो आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले हो सकते है। चलिए आज हम आपको सफ़ेद बालो को काला करने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे बताते है –

    1 – काली मिर्च

    बालो का सफ़ेद होना रोकने के लिए 10 घरेलु नुस्खे 1

    हम सभी काली मिर्च के बारे में जानते ही है,वो हमारे खाने का स्‍वाद बढ़ाने के साथ साथ सफ़ेद बालो को काला करने में भी मददगार होती है।

    (a) सबसे पहले थोड़े से काली मिर्च के दाने लेकर उन्हें 1 कप पानी में डाल कर तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना रह जाए।

    (b) फिर शैम्पू से अपने बालो को धो लें,फिर काली मिर्च वाले पानी को धीरे धीरे अपने बालो पर डालते हुए धो लें।

    (c) 1 से 2 महीने लगातार इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से बाल काले होने लगते है।

    2 – ब्‍लैक टी

    ब्‍लैक टी भी सफ़ेद बालो को काले करने में काफी सहायक होती है।

    (a) सबसे पहले 1 कप ब्लैक टी बना लें।

    (b) बालो को शैम्पू से धोने के बाद ब्लैक टी से बाल धो लें और सूखने दें

    (c) जब सिर सूख जाए तब ताजे पानी से बालो को धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 से 3 बार ब्लैक टी का इस्तेमाल करने से जल्द ही आपके बाल काले होने लगेंगे।

    3 – कॉफी

    बालो का सफ़ेद होना रोकने के लिए 10 घरेलु नुस्खे 2

    कॉफी हमारे जीवन में बहुत उपयोगी होती है,कम उम्र में अगर आपके बाल सफ़ेद हो गए है तो कॉफी उन्हें काला करने में मदद कर सकती है।

    (a) सबसे पहले सिर के बाल शैम्पू से धो लें।

    (b) फिर 1 कप कॉफी बनाकर उससे अपने बालो को धो लें।

    (c) हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को अपनाने से कुछ ही दिनों में बाल काले होने शुरू हो जाएंगे।

    4 – एलोवेरा

    एलोवेरा का इस्तेमाल प्राचीन समय में जड़ी बूटी के रूप में होता था। एलोवेरा हमारी त्वचा के साथ साथ बालो के लिए भी बहुत लाभदायक होता है।

    (a) सबसे पहले एलोवेरा का एक ताजा पत्ता लेकर उसका गुद्दा निकाल लें।

    (b) उस गुद्दे को अपने बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।

    (c) जब सिर सुख जाए तो ठंडे पानी से सिर धो लें।

    (d) हफ्ते में 3 से 4 बार एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बाल बहुत जल्द ही काले और मजबूत होने लगते है।

    5 – दही

    बालो का सफ़ेद होना रोकने के लिए 10 घरेलु नुस्खे 3

    दही में विटामिन सी की मात्रा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है,जो हमारे बालो को काला करने में भी सहायक होती है।

    (a) सबसे पहले एक कप दही लेकर अच्छी तरह से फेंट लें,फिर इसमें थोड़ी सी मेहँदी लेकर अच्छी तरह मिला लें।

    (b) फिर इसे अपने बालो में और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें।

    (c) सिर सुख जाने पर ठंडे पानी से सिर धो लें।

    (d) हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को अपनाने से आपको जल्द ही राहत मिल जाएगी।

    6 – आंवला

    आंवले में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है,जो सफ़ेद बालो को काले करने में सहायक होता है

    (a) सबसे पहले 4 से 6 आवंलों को लेकर छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें। फिर उन टुकड़ो को थोड़े से नारियल तेल में डाल कर उबाल लें,तेल को तब तक गर्म करे जब तक आंवले काले ना हो जाए।

    (b) ठंडा हो जाने पर तेल बालो और बालो की जड़ो में अच्छे से लगा लें।

    (c) 2 से 3 घंटे बाद शैम्पू से सिर धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 बार आंवले का प्रयोग करने से कुछ ही दिनों में बाल काले होने लगेंगे।

    7 – करी पत्ता

    बालो का सफ़ेद होना रोकने के लिए 10 घरेलु नुस्खे 4

    करी पत्ता में विटामिन-बी भरपूर मात्रा में होता है,जो असमय बालों की सफेदी को काले करने में सहायक होता है।

    (a) सबसे पहले 15 से 20 करी पत्तों को को नारियल तेल में डाल कर 15 से 20 मिनट तक उबालें।

    (b) जब तेल ठंडा हो जाए तब उसे बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगाए।

    (c) 40 से 50 मिनट बाद सिर को शैम्पू से धो लें।

    (d) हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को अपनाने से जल्द राहत मिलेगी।

    8 – मेहंदी

    मेहँदी का इस्तेमाल करने से आपके बाल सफ़ेद से हल्के लाल रंग के हो जाते है।

    (a) सबसे पहले एक चम्मच कॉफी पाउडर को थोड़े से पानी में अच्छी तरह से घोल लें,फिर इसमें 3 से 4 चम्मच मेहँदी की मिला लें।

    (b) इस मिश्रण को बाल और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (c) जब मेहँदी सूख जाए तो सिर ठंडे पानी से शैम्पू के साथ धो लें।

    (d) हफ्ते में एक बार मेहँदी के इस्तेमाल से आपके बालो से सफेदी दूर हो जाएगी।

    9 – अरंडी का तेल

    अरंडी का तेल बालो की सफेदी को दूर करने में सहायक होता है।

    (a) 2 चम्मच अरंडी का तेल और 4 चम्मच सरसों का तेल लेकर अच्छी तरह से मिला लें और उसे हल्का गुनगुना कर लें।

    (b) इस तेल को बाल और बालो की जड़ो में अच्छे से लगाए।

    (c) 30 से 40 मिनट बाद बालों को ताजे पानी से धो लें।

    (d) हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से जल्द ही सफ़ेद बाल काले होने लगते है।

    10 – व्हीट ग्रास

    बालो का सफ़ेद होना रोकने के लिए 10 घरेलु नुस्खे 5

    व्हीट ग्रास में विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है,जो बालो की सफेदी को दूर करता है।

    (a)  सबसे पहले थोड़ी सी व्हीट ग्रास लेकर उसे अच्छी तरह से धो लें।

    (b)  व्हीट ग्रास का जूस निकाल कर उसका सेवन करें।

    (c)  हफ्ते में 3 से 4 बार व्हीट ग्रास के जूस का सेवन करने से आपके बाल कुछ ही दिनों में काले होने लगेंगे।

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles