More

    बाल्डनेस से जुड़े जोखिम और जटिलताएं क्या हैं

    Baldness - गंजापनबाल्डनेस से जुड़े जोखिम और जटिलताएं क्या हैं

    अगर किसी इंसान के सिर पर बाल नहीं है तो वो अपने आप में काफी शर्मिंदा और हीन भावना से ग्रस्त होने लगता है, उसे लगता है की वो दुनिया से अलग है| हम सभी के लिए सिर के बाल बेहद जरुरी होते है अगर किसी इंसान के कम उम्र में बाल उड़ जाते है या वो इंसान गंजा हो जाता है तो दुनिया उसे गंजा या बुड्ढा कह कर चिढ़ाने लगती है| सिर के बाल उड़ने के बहुत सारे कारण होते है, जिनमे से प्रमुख खून में विटामिन बी की कमी, असंतुलित भोजन, तनाव इत्यादि हो सकते है| कई बार कुछ बीमारियो की दवाई खाने से भी सिर के बाल उड़ जाते है, कुछ लोग शुरुआत में बाल झड़ने को गंभीरता से नहीं लेते है और जब वो गंजे हो जाते है तो वो परेशान होकर गंजेपन का इलाज ढूंढ़ते है| बहुत से लोग सिर के बाल उड़ने पर अपनी मर्जी से दवाई खाने लगते है, जिसकी वजह से कई बार उस दवाई का साइड इफ़ेक्ट हो जाता है और आपके सिर पर एलर्जी, खुजली इत्यादि परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है| गंजेपन से जुड़े बहुत सारे जोखिम भी होते है, कुछ लोग गंजेपन का शिकार इसीलिए हो जाते है क्योंकि उनकी शुगर या ब्लड प्रेशर अनियंत्रित रहते है| चलिए आज हम आपको गंजेपन जुड़े जोखिम के बारे में जानकारी देते है –

    1 – अनुवांशिक – कुछ इंसानो में गंजेपन की समस्या उनके अनुवांशिक लक्षण की वजह से भी हो सकता है| अगर आपके परिवार में अर्थात माता, पिता, चाचा, दादा, दादी इत्यादि किसी को भी गंजेपन की परेशानी है तो आप भी गंजेपन की समस्या से पीड़ित हो सकते है| ऐसी परिस्थिति में आपको पहले से या जब आपके बाल झड़ने लगे तभी आपको डॉक्टर से सलाह और इलाज करा लेना चाहिए, जिससे आप गंजेपन की परेशानी से आसानी से बच सकते है|

    2 – विटामिन्स की कमी – अक्सर देखा जाता है की गंजापन शरीर में विटामिन्स की कमी से भी हो रहा है| विटामिन बी, प्रोटीन, आयरन इत्यादि की कमी होने से गंजापन हो सकता है, इसीलिए अगर आपको गंजेपन की परेशानी हो रही है तो कही न कही आपके शरीर में विटामिन की कमी हो रही है| इसीलिए कभी भी बालो के झड़ने को हल्के में नहीं लेना चाहिए तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह और खून की जाँच करवाए लें जिससे कौन से विटामिन्स की कमी हो गई है इसका पता चल सके| खून की जाँच के बाद डॉक्टर आपको उचित दवाई दे देंगे जिनसे आपके शरीर में जिन विटामिन्स की कमी हो वो पूरी हो सके| कई बार डॉक्टर आपको दवाई के साथ साथ डॉक्टर उचित आहार लेने की सलाह भी देते है| शरीर में विटामिन्स की कमी को आप उचित भोजन लेकर भी पूरी कर सकते है लेकिन ऐसा करने से आपके शरीर में आई विटामिन्स की कमी को पूरा करने में समय लग सकता है|

    3 – थाईराइड – अगर कोई भी इंसान थाईराइड की परेशानी से ग्रस्त है तो उस इंसान के सिर में गंजेपन की परेशानी हो सकती है| अगर किसी इंसान के बाल तेजी से झड़ने या टूटने लगे तो इसका कारण थाईराइड या थाईराइड में खायी जाने वाली दवाई भी हो सकती है| इसीलिए अगर आपको थाइराइड की परेशानी है और आपके बाल झड़ रहे है तो कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए तुरंत डॉक्टर से सलाह और बालो के लिए उचित इलाज करना चाहिए,जिससे आपके बाल झड़े नहीं |

    4 – एनीमिया – कई बार बहुत से इंसानो के रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा काम होने लगती है, जिसकी वजह से उनके शरीर और बालो में कमजोरी आनी शुरू हो जाती है| बाल पतले और कमजोर होने की वजह से जल्दी और अधिक मात्रा में टूटने लगते है जिसकी वजह से इंसान गंजा हो जाता है| कुछ लोगो को एनीमिया की परेशानी बचपन से होती है और कुछ लोगो में गलत खानपान की वजह से भी हो सकती है| इसीलिए अगर आपको कभी बाल झड़ने की समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह पर खून की जाँच जरूर करवाएं, जिससे डॉक्टर को पता चले की आपके खून में हिमोग्लोबिन कितना कम है, उसके बाद डॉक्टर आपको उचित दवाई देकर आपके शरीर के खून में उपस्थित हिमोग्लोबिन की मात्रा को सही कर देते है|

    5 – शुगर,ब्लड प्रेशर – आज के जीवन में शुगर और ब्लड प्रेशर की परेशानी बहुत ही आम हो गई है| कई बार देखा जाता है की ब्लड प्रेशर और शुगर अगर नियंत्रण में नहीं रहती है तो इनकी वजह से भी आपके सिर के बाल झड़ने लगते है और कुछ समय बाद इंसान गंजा हो जाता है| इसीलिए हम सभी को शुगर और ब्लड प्रेशर को हमेशा नियंत्रण में रखना चाहिए| कई बार शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाई खाने से भी बाल झड़ने की परेशानी हो सकती है, इसीलिए ध्यान रखना चाहिए की कही दवाई की वजह से तो बाल नहीं झड़ रहे है, अगर ऐसा हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को बताएं और अपनी दवाई को बदल कर ऐसी दवाई लें जिनका असर आपके बालो पर ना पड़ें| शुगर और ब्लड प्रेशर अगर अनियंत्रित हो जाती है तो कई बार आपको इसके घातक परिणाम भी भुगतने पढ़ सकते है|

    6 – तनाव –  मानसिक तनाव किसी भी इंसान की जिंदगी को बदल देता है, मानसिक तनाव से इंसान अगर जल्दी बाहर नहीं आता है तो वो शारीरिक रूप से बहुत कमजोर हो जाता है| मानसिक तनाव का असर हमारे सिर के बालो पर भी पड़ता है, बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगते है, मानसिक तनाव एक ऐसी बीमारी है जिसकी कोई दवा नहीं है, इसके लिए इंसान को खुद ही कोशिश करनी पड़ती है| सभी इंसानो के जीवन में मानसिक तनाव बहुत कारणों से हो सकता है, किसी के जीवन में परिवार को लेकर, आपसी विवाद के कारण, स्कूल या कॉलेज की वजह से, ऑफिस में परेशानी इत्यादि किसी भी वजह से हमे इस परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है, इसीलिए हमे कोशिश करनी चाहिए की हम मानसिक तनाव से बचना चाहिए, अगर आप ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको कई बार काफी दिकत्तो का सामना करना पढ़ सकता है| कुछ लोग मानसिक तनाव से बचने के लिए योग, दोस्तों के साथ समय बिताना इत्यादि कामो को करके अपने आपको मानसिक तनाव से बचाने की कोशिश करते है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles