More

    स्तनों में दर्द होने के कारण और इलाज के 5 आसान उपाय

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेस्तनों में दर्द होने के कारण और इलाज के 5 आसान उपाय

    स्तनों में दर्द होने के कारण और इलाज के घरेलू उपाय: स्तनों में सूजन, दर्द, अकड़न और स्तनों में भारीपन महसूस होना कुछ ऐसी समस्याएं है जो महिलाओं को अक्सर होती रहती है। अक्सर ब्रेस्ट दर्द करने का कोई बड़ा कारण या रोग नहीं होता और ज्यादातर ये इलाज के बिना अपने आप ही ठीक हो जाता है। स्तन दर्द करना और उसमें सूजन आना प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण में एक है। 

    इस स्थिति में हल्का दर्द, भारीपन, जकड़न, जलन और स्तनों में असहजता होती है| स्तनों का दर्द आमतौर पर साइक्लिक और नॉन साइक्लिक के रूप में बांटा गया है| अगर यह दर्द पीरियड्स से सम्बंधित है तो इसे साइक्लिक मस्‍टालजिया या साइक्लिक ब्रेस्ट पेन कहते हैं |नॉन साइक्लिक ब्रेस्ट दर्द के कारणों की पहचान करना कठिन हो सकता है| यह पीरियड से सम्बंधित नहीं होता है| वास्तव में यह दुग्ध ग्रंथियों में होने वाले परिवर्तनों के कारण होता है|

    यह हल्‍के दर्द से लेकर जलन या चुभन जैसे अलग-अलग प्रकार का होता है। कई मामलों में यह मासिक धर्म शुरू होने के एक से तीन दिन पहले शुरू होता है और उसके खत्म होने तक बेहतर हो जाता है।स्तन दर्द से पीड़ित तकरीबन एक तिहाई महिलाओं की स्थिति बिना किसी इलाज के तीन मासिक चक्र में बेहतर हो जाती है। हालांकि कई अन्‍य में चक्रीय स्तन का दर्द भविष्य में फिर लौट आता है।बहुत सी महिलाओं को यह जानने के बाद कि उनके स्तन का दर्द ब्रेस्ट कैंसर के कारण नहीं है, इस दर्द से कोई परेशानी नहीं होती है।

    यह दर्द भारीपन जैसा महसूस करा सकता है या कष्‍टदायी हो सकता है। मगर इसे चुभन या जलन जैसा भी बताया गया है।यह आमतौर पर आपके स्तनों के ऊपरी, बाहरी क्षेत्र में महसूस किया जाता है और यह आपके स्तनों से लेकर आपके कांख तक फैल सकता है, और कभी-कभी आपकी बाहों के नीचे भी।कुछ सूजन और सामान्‍य गठीलेपन के साथ आपके स्तन नर्म हो सकते हैं – मगर इनमें कोई एक सख्‍त गांठ नहीं होगी।

    ब्रेस्ट पेन के कई कारण हो सकते हैं| इसमें दो प्रमुख कारणों में हर्मोने लेवल में उतार चढ़ाव और फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट यानी स्तन में गाँठ होता है, हर्मोने के कारण होने वाले स्तन दर्द, प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजेन

    पर अगर किसी महिला को लम्बे समय तक एक या फिर दोनों स्तनों में दर्द हो रहा है तो ये ब्रैस्ट कैंसर के संकेत भी हो सकते है। ऐसी स्थिति में ब्रेस्ट में हो रहे दर्द में लापरवाही ना करके तुरंत इलाज शुरू करना चाहिए। आज हम इस लेख में जानेंगे स्तनों में दर्द होने के कारण , gharelu nuskhe for breast pain in hindi.

    स्तनों में दर्द होने के कारण और उपाय

    Breast pain ke karan in hindi

    कुछ महिलाओं को एक स्तन में दर्द होता है तो कुछ को दोनों स्तनों में दर्द की समस्या होती है। कुछ महिलाओं को स्तनों के बगल वाली जगह पर दर्द होता है। ब्रेस्ट दर्द करना ज्यादातर हार्मोन में होने वाले बदलाव की वजह से होता है जो ज्यादातर प्रेगनेंसी, पीरियड और स्तनपान के दौरान देखने को मिलता है।

    1. स्तनों में इन्फेक्शन होना
    • बैक्टीरिया, बढ़े हुए बाल और स्तनों से दूध आने में रुकावट की वजह से स्तनों में इन्फेक्शन हो जाता है जो सूजन और दर्द जैसे बदलाव में नजर आता है।
    • स्तन से खून और पस निकलना व बुखार आना इन्फेक्शन बढ़ने के संकेत हो सकते है।
    • ऐसी स्थिति में बिना देरी किये तुरंत चिकित्सक से मिलकर जरूरी जांच और इलाज करवाना चाहिए।
    1. प्रेगनेंसी
    • प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में स्तनों में दर्द करना सामान्य है जो की हार्मोन में होने वाले बदलाव की वजह से होता है।
    • गर्भवती महिला के स्तन गर्भ में पल रहे भ्रूण से भी अधिक तेजी से बढ़ते है और साथ ही दूध नलिकाओं में भी बदलाव आता है जैसे इनका आकार बढ़ना और इस कारण स्तन में दर्द होने लगता है।
    1. स्तनपान
    • जो मां बच्चे को नियमित स्तनपान कराती है उनके स्तनों में दर्द करना आम है।
    • गर्भवस्था के दौरान स्तनों का आकार बढ़ता है और दर्द भी होता है ऐसे में जब माँ नवजात शिशु को स्तनपान कराती है तब दर्द और बढ़ने लगता है।
    1. ब्रैस्ट कैंसर
    • लम्बे समय तक ब्रेस्ट में दर्द होने ब्रेस्ट कैंसर के संकेत भी हो सकते है। इसके अलावा ब्रेस्ट में गांठ और सूजन भी कुछ ऐसे लक्षण है जो कैंसर के संकेत देते है।
    • अगर तमाम इलाज और उपाय करने के बाद भी दर्द दूर नहीं हो रहा तो जांच जरूर कराएं।
    1. गर्भ निरोधक दवाओं का अधिक प्रयोग
    • गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन अधिक करने से शरीर में हार्मोन में बदलाव आने लगता है जिससे ब्रेस्ट में दर्द की शिकायत जैसी समस्याएं होने लगती है।
    • इन दवाओं के उपयोग से महिला के शरीर में एस्ट्रोजेन का स्तर बढ़ता है जो इस समस्या का एक कारण है।

    स्तनों में दर्द का घरेलू इलाज कैसे करे: Gharelu nuskhe for breast pain in hindi

    • स्तनों की मालिश करने से दर्द में आराम मिलता है इसके लिए हलके हाथों से स्तनों की मालिश करें।
    • गलत साइज की ब्रा पहनने से भी स्तनों में दर्द होने लगता है। अगर आप को नियमित दर्द रहता है तो एक बार अपनी ब्रा साइज के बारे में जाने और ये सुनिश्चित करे की आप अपने स्तनों के आकार के अनुसार ही ब्रा का चयन कर रही है।
    • ब्रा ना पहनना भी स्तनों में दर्द का एक कारण है क्योंकि ब्रा नहीं पहनने से स्तनों को सपोर्ट नहीं मिल पाता।
    • बर्फ से सिकाई करने से भी दर्द में आराम मिलता है। सिकाई करने से पहले बर्फ को किसी कपड़े में लपेट ले।
    • माँ के दूध में एंटीसेप्टिक गन होते है। बच्चे को स्तनपान के बाद थोड़ा सा दूध अपने स्तनों पर लगाए।
    • ब्रेस्ट में दर्द की समस्या के दौरान महिला को धूम्रपान और शराब जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए।

    दोस्तों स्तनों में दर्द होने के कारणऔर उपाय, Breast pain ke karan upay in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास ब्रेस्ट के दर्द का इलाज के घरेलू नुस्खे है तो हमारे साथ साझा करे।

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles