More

    कैंसर के शुरुआती 10 लक्षण (cancer ke lakshan) और कारण

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेकैंसर के शुरुआती 10 लक्षण (cancer ke lakshan) और कारण

    कैंसर के लक्षण (cancer ke lakshan) कैसे होते है इन हिंदी: शुरूआती लक्षणों को देख कर अगर किसी रोग की पहचान कर ली जाए तो समय रहते ही उस रोग को बढ़ने से रोका जा सकता है और उपचार कर के उसे ठीक किया जा सकता है। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और अगर शुरुआत में ही कैंसर की पहचान हो जाये तो आसानी से इसका इलाज और उपाय संभव है पर पहली स्टेज में कैंसर सिम्पटम्स पता नहीं लग पाते। पुरुषों में गले, मुंह, जीभ, लिवर, प्रोस्टेट, सिर, गर्दन, ब्लड और पेट का कैंसर अधिक होता है और महिलाओं में थायराइड, स्तन (ब्रेस्ट), गर्भाशय और ब्रेन कैंसर ज्यादा होता है। 

    रोज की दिनचर्या में हम कई तरह के शारीरिक कार्यों को करते हैं, जिनका प्रभाव शरीर पर पड़ता है। लेकिन कुछ प्रभाव लंबे समय तक बने रहते हैं, जिन्हें हम अनदेखा कर जाते हैं। शरीर में अत्यधिक थकान का बने रहना, ब्लड प्लेटलेट्स या लाल रक्त कोशिकाओं में गड़बड़ी का कारण हो सकता है, जिससे ल्यूकेमिया का खतरा बना रहता है। ऐसा होने पर अनदेखा न करें।

    पेट का कैंसर, जिसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहते हैं, पेट की सबसे भीतरी परत में म्यूकस-उत्पादक कोशिकाओं में शुरू होता है। यह फिर बढ़ता है और फैलता है। यह पहले पेट की दीवार में फैलता है और फिर बढ़ कर आस पास के उत्तकों में फैल जाता है। बाद में ये जिगर (यकृत), फेफ़ड़े और पेरिटोनियम में फैल जाता है।

    आज इस लेख में हम जानेंगे कैंसर कैसे होता है और कैंसर होने के लक्षण क्या है, cancer symptoms in men and women in hindi language.कैंसर के प्रारंभिक संकेत दिखने पर कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से आसानी से ट्रीटमेंट हो सकता है। इसके अलावा देसी घरेलू नुस्खे व आयुर्वेदिक उपचार से भी कैंसर को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

    कैंसर किस कारण होता है (cancer ke lakshan)

    • कैंसर कैसे फैलता है और इसके कारण क्या है ये समझने के लिए शरीर में कोशिकाएं बनने और खत्म होने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना चाहिए। हमारे शरीर में 100 से 1000 की संख्या में खराब कोशिकाएं होती है और हमारे शरीर में हर समय नये सेल्स बनते है व पुराने खराब सेल्स नष्ट होते है।
    • लाल और सफेद रक्त कोशिकाओं का संतुलन बिगड़ने और सेल्स का बनना नियंत्रण से बाहर होने के कारण कैंसर होता है।
    • हमारे खाने पीने की बुरी आदतों, शराब और धूम्रपान के कारण कोशिकाओं के जेनेटिक में बदलाव आने लगता है जिससे शरीर में कैंसर फैलता है।
    • कैंसर वाले बीमार सेल्स बॉडी में सही सेल्स के काम में बाधा डालते है और साथ ही ये बीमार सेल्स शरीर में घूमते रहते है और दूसरे हिस्सों में जा कर नये बीमार सेल्स बनाते है जिस वजह से शरीर के उस हिस्से के काम में भी रुकावट आने लगती है।
    • क्या खाने से कैंसर होता है इसमें सबसे पहले नाम है तंबाकू, सिगरेट और शराब। इसके इलावा चर्बी बढ़ाने वाले आहार, ज्यादा नमक और ऐसे फ़ूड जिन्हें पचने में समय अधिक लगे।
    • महिलाओं में कैंसर होने का कारण गर्भ निरोधक दवा का ज्यादा सेवन करना और बच्चे को अपना दूध नहीं पिलाना भी है।

    कैंसर के लक्षण और उपाय

    Cancer Ke Lakshan in Hindi

    1. कैंसर के लक्षण में अचानक से काफी वजन कम हो जाना एक बड़ा लक्षण है। जो लोग इस रोग से पीड़ित होते है उनका वजन तेजी से घटने लगता है।
    2. जब हमें कहीं चोट लगती है तो कुछ समय के बाद ठीक हो जाती है पर लम्बे समय तक इलाज के बाद भी अगर घाव ठीक नहीं हो रहा या फिर घाव की जगह पर कोई गांठ बन गयी है और इसमें कोई दर्द नहीं है तो ये भी कैंसर के कारण हो सकता है।
    3. कैंसर में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है जिस कारण रोगी को बुखार की समस्या होने लगती है। Blood cancer में बुखार के लक्षण अक्सर दिखते है।
    4. शारीरिक कमजोरी और थकान भी कैंसर के सिम्पटम्स में से एक है। इस रोग में रोगी बिना कोई काम किए भी थका थका रहता है।
    5. पेट के कैंसर के लक्षण में लम्बे समय तक कब्ज या फिर लम्बे समय तक दस्त की समस्या हो सकती है।
    6. इस बीमारी में पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है। अगर खाना ठीक से पच नहीं रहा तो ये भी पेट का कैंसर हो सकता है।
    7. ब्रेन कैंसर के लक्षण में सिर दर्द की शिकायत अक्सर रहती है जो दवा लेने और उपचार करने से भी ठीक नहीं होता।
    8. प्रोस्टेट कैंसर की पहचान है पेशाब करते समय दर्द होना या पेशाब में ब्लड आना।
    9. छाती में गाँठ होना ब्रेस्ट कैंसर सिम्पटम्स है। Breast cancer की शिकायत सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी हो सकती है।
    10. सर्दी जुकाम होने पर कफ आना आम है पर अगर ये कफ ज्यादा समय तक रहे तो ये भी कैंसर के लक्षण हो सकती है।
    11. गले के कैंसर के लक्षण में खाते पीते समय गले में दर्द होना और कुछ भी निगलने में तकलीफ होना है।
    12. त्वचा काली पड़ना, त्वचा पीली पड़ना और बेवजह सांवलापन आना भी कैंसर के लक्षण हो सकते है।
    13. खांसी, पेशाब व मल त्याग के समय ब्लड आना भी कैंसर हो सकता है। जिस जगह से ब्लड आने की संभावना ना हो ऐसी जगह से ब्लड आना भी कैंसर का लक्षण है।
    14. कैंसर रोग होने की पहचान जितनी जल्दी होगी उतनी ही आसानी इसके इलाज में होगी। First stage cancer का ट्रीटमेंट करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती। इसलिए कैंसर का पता लगते ही तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।
    15. माहवारी में अत्यधिक दर्द होना, और असमय खून का स्राव होना, वैजाइनल कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह से ट्रांसवैजाइनल अल्ट्रासाउंड अवश्य करवाएं।

    ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण – Breast Cancer Symptoms in Hindi

    • ब्रेस्ट के साइज में बदलाव आना
    • स्तनों में दर्द खुजली होना या धब्बे पड़ना
    • किसी स्तन का आकार अचानक से कम हो जाना
    • स्तनों में दूध के अलावा कुछ तरल पदार्थ निकलना
    • ब्रेस्ट में गांठ बनना या ब्रेस्ट की एक तरफ सूजन आना

    गले के कैंसर के लक्षण – Symptoms of throat cancer in hindi

    • गले में सूजन और छाले होना
    • वजन तेजी से कम होना
    • कुछ भी खाने और निगलने में परेशानी होना
    • लंबे समय तक गले में दर्द, खांसी या खराश रहना

    मुंह के कैंसर के लक्षण – Mouth cancer information in hindi

    • मुंह में दर्द या सुन्न महसूस होना
    • मुंह में गांठ या कोई जख्म होना
    • जीभ को हिलाने पर भी दर्द होना या जीभ भारी होना
    • मुंह, जीभ या होंठ पर किसी जगह रंग लाल या सफेद होना

    हम आशा करते है की sehatdoctor के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और जिस भी परेशानी के नुस्खे आपने पढ़ें है उस परेशानी में भी आपको आराम प्राप्त हुआ होगा| किसी भी अन्य बीमारी या परेशानी के लिए हेल्थ टिप्स इन हिंदी ( health tips in hindi ) और घरेलु नुस्खे इन हिंदी ( gharelu nuskhe in hindi ) जरूर पढ़ें और लाभ प्राप्त करें| आपका अनुभव कैसा रहा इसकी जानकारी कमेंट करके जरूर बताए |

     

     

     

    Recent Articles

    6 COMMENTS

    1. sir mujhe pet se niche aur jaanjh ke uper wale hisse me right side kala kala dhabba ho gya hai aur lamba lining jaisa lagbhag 6 mah ho gya hai aur khujli hone laga hai, aap mujhe iske bare me suggestion de.

    2. मसूड़े और गाल के बीच अंदर से जलन होना क्या ये भी कैंसर के लक्षण है.

    3. Mujhe lambe samay se sir dard, sine me dard, saans lene me dikkat, bukhar, pet me gas, apach, pure sharir me dard, chakkar, weight loss, bhukh bilkul nhi lagti, sunne aur dekhne me dikkat, dono kaan me dard, sharir me akadan, breast me dard aur gaanth, nipples andar ki aur dhansa hai, ye sare symptoms 3 years se lagatar bna hua hai, doctor ke paas jane par wo bolta hai khun ki kami se aisa ho rha tonic piyo aur khana khao. Aap hi btaiye ye sare symptoms kis bimari ke karan hai.

    4. Sir hamare jebh me ek ganth hai jo pehle hum chala samjhte rahe the aur isse hame koi problem nahi hai jisse hamara dhyan kam gya is par aur sir ye kya ho sakta hai.

    5. Main bahut sust pad jati hu aur thakan bahut mehsus hoti hai, sir me dard hota hai aur kuch time ke liye chakkar bhi aate hai aur apne aap thik bhi ho jate hai kuch saal pahle mujhe blood ki kami bhut rehti thi ab vo thik hai but ab skin thoda yellow padne lagi hai aur kalapan aankho ke niche aane lga hai.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles