More

    Castor oil in hindi अरंडी का तेल के 25 फायदे, हिंदी में,उपयोग और रेसिपी

    HomeHealth Tips in Hindi - हेल्थ टिप्सCastor oil in hindi अरंडी का तेल के 25 फायदे, हिंदी में,उपयोग और रेसिपी

    अगर आप भी अरंडी के तेल के इन पांच फायदों के बारे में जानते हैं तो आप घर पर ही पुरानी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं। इसके पांच फायदों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

    अरंडी का तेल अरंडी के पेड़ पर लगने वाले बीजो से बनाया जाता है,जिसका वैज्ञानिक नाम रिसिनस कम्युनिस (Ricinus Communis) होता है। इस तेल का उपयोग पेट दर्द, पीठ दर्द, कब्ज और सिरदर्द इत्यादि समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है|

    अरंडी का तेल (Castor Oil In Hindi)

    Contents

    चलिए अब हम आपको अरंडी के तेल के फायदों के बारे में जानकारी बताने जा रहे है |

    अरंडी के तेल के फायदे (Benefits of Castor Oil In Hindi)

    1. झुर्रियों के लिए फायदेमंद – किसी भी महिला या पुरुष को कभी भी झुर्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है| अरंडी के तेल में मौजूद फैटी एसिड झुर्रियों को कम करने में काफी मददगार हो सकता है और साथ ही साथ त्वचा को भी स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है। चेहरे की त्वचा को सेहतमंद बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना चेहरा धो लें उसके बाद अरंडी तेल का चेहरे पर लगा लें|
    2. बालो के लिए भी फायदेमंद – अगर आपके बालो में डेंड्रफ की समस्या हो रही है तो अरंडी का तेल आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है| अरंडी का तेल बालो में से डेंड्रफ की परेशानी को दूर करने के साथ साथ बालो को बढ़ाने में भी काफी सहायक होता है|
    3. जोड़ो के दर्द के लिए फायदेमंद – अरंडी के तेल में मौजूद दर्द निवारक गुण जोड़ो के दर्द से निजात दिलाने में काफी असरदायक होता है| जोड़ो के दर्द में अरंडी के तेल की हल्के हाथ से मालिश करने से कुछ ही दिनों में आपको दर्द से राहत मिल सकती है| अरंडी के तेल का इस्तेमाल हल्का गर्म या बिना गर्म करे भी इस्तेमाल किया जा सकता है| अरंडी का तेल जोड़ो में दर्द के साथ साथ हड्डियों में होने वाले दर्द से भी निजात दिलाने में सहायक होता है|
    4. घाव को जल्दी भरने में सहायक – अगर आपके शरीर में कही चोट या घाव लग गया है तो आप उस पर अरंडी के तेल का उपयोग कर सकते है| अरंडी के तेल में मौजूद गुण चोट का घाव को जल्दी से भरने या सही करने में काफी असरदायक होता है| अरंडी का तेल आपकी चोट या घाव की संक्रमण से भी रक्षा करता है।
    5. एलर्जी दूर करने में सहायक  – अक्सर हमारे शरीर में एलर्जी के कारण छोटे छोटे दाने निकल आते है और उन दानो में खुजली की शिकायत भी होती है| ऐसे में अगर आप उन दानो या एलर्जी पर अरंडी का तेल लगाने से आपको काफी राहत मिल सकती है|

     कैस्टर ऑयल के साइड इफेक्ट  – Castor Oil Side Effects In Hindi

    आमतौर पर कैस्टर आयल के साइड इफेक्ट कम ही देखने को मिलते है, लेकिन आधा मात्रा से सेवन या लगाने से कई बार कुछ साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिल जाते है| कुछ इंसानो की स्किन सेंसिटिव होती है ऐसे लोगो को कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए या अगर आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहते है तो पहले किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श जरूर लें| गर्भवती महिलाओ को भी कैस्टर का सेवन बिना चिकित्सक परामर्श के नहीं करना चाहिए, चलिए अब हम आपको कैस्टर ऑयल के कुछ साइड इफ़ेक्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

    जलन की समस्या – अरंडी का तेल काफी गाढ़ा होता है, जिसकी वजह से वो सही लग नहीं पाता है या कही पर ज्यादा या कम लगता है, ज्यादा कैस्टर ऑयल लगने की वजह से कई बार जलन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है|

    एलर्जी की परेशानी हो सकती है – कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने पर कुछ लोगो को एलर्जी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है| अगर आपको अपनी स्किन के बारे में नहीं पता है तो आप पैच टेस्ट से अपनी त्वचा के बारे में जान सकते है, इस टेस्ट में केस्टर ऑयल की एक बूँद अपने हाथ पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें अगर आपको कोई परेशानी होती है तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल आपके लिए हानिकारक हो सकता है ऐसे में कैस्टर ऑयल का उपयोग बिलकुल भी ना करें|

    प्रसव पीड़ा को बढ़ा सकता है – हालांकि कैस्टर ऑयल का सेवन अगर सिमित या उचित मात्रा में किया जाए तो यह गर्भवती महिलाओ के लिए लाभदायक साबित हो सकता है| लेकिन कई बार गलत या अधिक मात्रा में सेवन करने से उन्हें परेशानी हो सकती है, प्रसव पीड़ा को बड़ा सकता है| इसीलिए कुछ लोग गर्भवती महिलाओ को कैस्टर ऑयल का सेवन ना करने की सलाह देते है क्योंकि इंसान को उचित मात्रा की जानकारी नहीं होती है| अगर आपको गर्भावस्था में कैस्टर ऑयल का सेवन करना है तो सबसे पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लें उसके बाद ही कैस्टर ऑयल का सेवन करना चाहिए|

    जी मिचलाने की समस्या – किसी भी महिला या पुरुष को जी मिचलाने की समस्या का सामना कभी भी करना पड़ सकता है,जी मिचलाने की कई सारी वजह हो सकती है, इसीलिए सबसे पहले जी मिचलाने की वजह के बारे में जानना जरुरी होता है| कैस्टर ऑयल का सेवन हमारे शरीर के लिए लाभदायक होता है लेकिन कई बार कैस्टर ऑयल का सेवन ज्यादा करने से भी इंसान को जी मिचलाने की समस्या हो सकती है, अगर आप सेवन उचित मात्रा में नहीं करते है तो कई बार डिहाइड्रेशन, इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस इत्यादि परेशानियो का सामना भी करना पड़ सकता है। इसीलिए कैस्टर ऑयल का पूर्ण लाभ लेने के लिए हमेशा उचित मात्रा में ही सेवन करें|

    मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन – कैस्टर ऑयल को दर्द निवारक तेल के रूप में भी जाना जाता है, लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल उचित मात्रा में करते है तो यह लाभकारी होता है और अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से कई बार मांसपेशियों में ऐंठन की परेशानी भी हो सकती है|

     दाढ़ी के लिए कैस्टर ऑयल

    आज के समय में दाढ़ी रखना और बढ़ाने का शोक लगभग सभी युवाओ को है, लेकिन दाढ़ी जब तक घनी और चमकदार ना हो तब तक अच्छी नहीं लगती है, इसीलिए दाढ़ी को घना और चमकदार बनाने के लिए इंसान कया नहीं करता है| कैस्टर ऑयल दाढ़ी के लिए काफी फायदेमंद होता है, चलिए अब हम आपको दाढ़ी के लिए केस्टर ऑयल के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका बताते है –

    दाढ़ी के लिए केस्टर ऑयल के फायदे

    • दाढ़ी बढ़ाने में मददगार है कैस्टर ऑयल – दाढ़ी बढ़ाने में अरंडी का तेल या कैस्टर ऑयल काफी लाभकारी होता है, अरंडी के तेल में मौजूद गुण और पोषक तत्व शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते है| अरंडी का तेल लगाने से दाढ़ी में रूखापन नहीं आता है, अरंडी के तेल में मौजूद एसेंशियल फैटी एसिड्स दाढ़ी को बढ़ाने में सहायक होता है| अगर आप दाढ़ी को जल्दी बढ़ाना चाहते है तो अरंडी का तेल आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपकी दाढ़ी बढ़ने लगती है|
    • दाढ़ी का डैंड्रफ हटाने में सहायक है कैस्टर ऑयल – डैंड्रफ की समस्या बालो में तो होती ही है लेकिन कई बार आपको यह परेशानी दाढ़ी में भी देखने को मिल सकती है, कैस्टर ऑयल में मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण दाढ़ी से डैंड्रफ की परेशानी को समाप्त करने में सहायक होती है| अरंडी का तेल बालो का पीएच लेवल संतुलित करने में मददगार होता है और अगर आपके बालो का का पीएच लेवल सही रहता है तो डैंड्रफ की परेशानी बहुत जल्द खत्म हो जाती है।
    • दाढ़ी के बालो को टूटने से बचाने में सहायक है कैस्टर ऑयल – कई बार दाढ़ी के बाल भी टूटने लगते है ऐसे में अगर आप दाढ़ी के बालो की देखभाल नहीं करते है तो दादी बहुत हल्की हो जाती है जो आपकी सुंदरता को कम कर सकती है| कैस्टर ऑयल में प्रोटीन, एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स इत्यादि पोषक तत्व मौजूद होते है जो बालो को पोषण प्रदान करते है जिसकी वजह से बाल टूटने बंद हो जाते है| अगर आपकी दाढ़ी के बाल टूट रहे है तो नियमित रूप से कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपकी दाढ़ी के बाल टूटने बंद हो जाते है|
    • दाढ़ी को घना बनाए – दाढ़ी जितनी घनी होती है देखने में उतनी अच्छी लगती है, सभी चाहत होती है की उनकी दाढ़ी काफी घनी हो,अगर आपकी दाढ़ी घनी नहीं है या आप दाढ़ी को घना बनाने के लिए परेशान है तो अरंडी का तेल आपके वरदान साबित हो सकता है, अरंडी के तेल में मौजूद गुण और पोषक तत्व दादी को घना और प्राकृतिक रूप से काला होने में मदद करता है। इसीलिए रोजाना दाढ़ी पर कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए|
    • दाढ़ी पर कैस्टर ऑयल लगाने का तरीका – अगर आप चाहे तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल अपनी दाढ़ी पर सीधे तोर पर भी कर सकते है लेकिन यह गाढ़ा होने की वजह से सही से लग नहीं पाता है इसीलिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किसी एसेंशियल ऑयल के साथ मिलकर किया जाता है|

    कब्ज में अरंडी का तेल (Castor Oil For Constipation In Hindi)

    कब्ज की परेशानी पीड़ित इंसानो की संख्या बहुत ज्यादा है, अधिकतर इंसान कब्ज की परेशानी का इलाज एलोपेथिक दवाई से कर लेते है, लेकिन कया आप जानते है कब्ज की समस्या को समाप्त करने में अरंडी का तेल या केस्टर ऑयल भी सहायक होता है| अरंडी के तेल में मौजूद रिसिनोलिक एसिड प्राकृतिक रूप से पेट को साफ करने में मददगार होता है, अरंडी का तेल कब्ज से राहत प्रदान करने में सहायक होता है लेकिन अगर इसका इस्तेमाल उचित मात्रा में ना हो तो कई बार इसके दुष्प्रभाव जैसे मतली और उल्टी आना इत्यादि भी देखने को मिल सकते है| कैस्टर ऑयल में लैक्सेटिव गुण प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो कब्ज से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है| कब्ज से छुटकारा पाने के लिए केस्टर ऑयल का सेवन कैसे करना चाहिए, इसके बारे में हम आपको जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

    • कब्ज का घरेलू इलाज है नींबू का रस और अरंडी का तेल – अगर आप कब्ज की समस्या से ग्रसित है तो नींबू और अरंडी का तेल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते है, नींबू के रस में मौजूद सिट्रिक अम्ल और अन्य तत्व कब्ज की समस्या को समाप्त करने में सहायक होते है| इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले आप एक कप हल्का गुनगुना पानी लेकर उसमे आधे नींबू का रस और एक चम्मच अरंडी का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर इस मिश्रण को पी लें, इस घरेलू उपाय को हर दूसरे दिन करें| नियमित रूप से इस उपाय को करने से बहुत जल्द आपको कब्ज की परेशानी से राहत प्राप्त होती है।
    • संतरा का रस और अरंडी के तेल से दूर करे पुरानी से पुरानी कब्ज की समस्या – संतरे के रस में मौजूद गुण पेट को साफ़ करने में सहायक होते है, पेट साफ़ होने से कब्ज की परेशानी में राहत मिलती है| अगर आप संतरे के रस का सेवन अरंडी के तेल के साथ करते है तो यह और भी ज्यादा असरदायक होता है और इस उपाय से आप पुरानी से पुरानी कब्ज की समस्या को आसानी से दूर कर सकते है। इसका नुस्खे को करने के लिए सबसे पहले एक कप संतरे का रस लें लें फिर उसमे एक चम्मच कैस्टर ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला कर सेवन कर लें, जल्द ही आपको कब्ज की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी
    • बच्चों में कब्ज की परेशानी को दूर करने में सहायक है अरंडी का तेल – कई बार बच्चो में भी कब्ज की परेशानी देखने को मिलती है, अगर आपका बच्चा कब्ज की समस्या से पीड़ित है तो कैस्टर ऑयल आपके बच्चे के लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है| बच्चे को कब्ज की परेशानी है तो सबसे पहले थोड़ा सा केस्टर ऑयल लेकर उसे हल्का गर्म कर लें, अब उस हल्के गर्म तेल को बच्चे के पेट पर और हाथ पैर में लगाकर हल्के हाथो से मालिश करें, लगभग 5 से 10 मिनट तक मालिश करें, ऐसा करने से बच्चे को जल्द आराम प्राप्त होता है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की अगर अरंडी का तेल लगाने से बच्चे को आराम ना हो तो तुरंत किसी चिकित्सक से परामर्श लें|

    आइब्रो के लिए कैस्टर ऑयल के फायदे (Benefits of Castor Oil For Eyebrows In Hindi )

    किसी भी महिला या पुरुष की आइब्रो घनी, काली और चमकदार होती है तो उसके चेहरे की सुंदरता काफी बाद जाती है और अगर किसी भी इंसान की आइब्रो पतली हो, बाल कम हो या काली ना हो तो उस इंसान के चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है| इसी वजह से आज के समय महिला और पुरुष दोनों ही घनी और काली आइब्रो की चाहत रखते है हालाँकि यह भी सच है की महिला पुरुषो के मुकाबले ज्यादा चिंतित रहती है| आइब्रो को घना और कला करने के लिए कुछ महिलाए केमिकलुक्त चीजों का इस्तेमाल करने लगती है जिसकी वजह से कई बार उन्हें कुछ हानिकारक प्रभाव का सामना भी करना पड़ जाता है इसीलिए आइब्रो को घना और कला करने के लिए घरेलू नुस्खे सबसे बेहतर होते है| कया आपको पता है आइब्रो को घना बनाने के लिए आप केस्टर आयल का इस्तेमाल भी कर सकते है,केस्टर आयल में प्रोटीन, विटामिन और फैटी एसिड के साथ साथ कई अन्य पोषक तत्व भी मौजूद होते है जो बालो को स्वस्थ बनाने में मददगार होते है| ऐसी महिलाए जिनकी आइब्रो पतली होती है कई बार वो आइब्रो को घना करने के लिए पेन्सिल का इस्तेमाल कर लेती है,जिसकी वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है| यदि आपकी आईब्रोज पर भी बाल काफी कम है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यों आज हम अपने इस लेख में आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपकी आइब्रो घनी हो जाएंगी| चलिए अब हम आपको बताते है की आइब्रो को घना बनाने के लिए अरंडी के तेल का इस्तेमाल कैसे करना है –

    आइब्रो को जल्दी घना बनाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे फेसवॉश से धो लें, उसके बाद चेहरे और आइब्रो को अच्छे से पोंछ लें, उसके बाद जब आइब्रो अच्छी तरह से सुख जाएं तब थोड़ा अरंडी का तेल लेकर अपनी आइब्रो और जड़ो पर लगा लें| फिर हल्के हाथ से उंगलियो की मदद से आई बीआरओ की मालिश करें लगभग 5 से 10 मिनट मालिश करने के बाद छोड़ दें, रात भर तेल को लगा रहने दें सुबह उठकर हल्के गर्म पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें| अरंडी के तेल का पूर्ण लाभ लेने के लिए इस उपाए को रात को सोने से पहले करना चाहिए, नियमित रूप से अरंडी का तेल आइब्रो में लगाने से बहुत जल्द आपकी आइब्रो घनी और काली होने लगती है| अरंडी का तेल बहुत गाढ़ा होता है अगर आपको लगाने में परेशानी आ रही है तो तो अरंडी के तेल में थोड़ी सी गिल्सरीन मिलकर आइब्रो पर लगा लें, गिल्सरीन भी बालो के लिए लाभकारी होती है| आइब्रो पर अरंडी का लगाते हुए एक बात का ध्यान रखें की अगर तेल लगाने के बाद अगर आपकी स्किन पर खुजली, एलर्जी या अन्य कोई परेशानी हो रही हो तो तुरंत तेल को हटा दें चेहरे को फेसवॉश से धो लें फिर तेल का इस्तेमाल आइब्रो पर ना करें|

    आईलैशेज के लिए कैस्टर ऑयल (Castor Oil For Eyelashes In Hindi )

    आँखों की ख़ूबसूरती बढ़ने में पलकों या आईलैशेज का अहम रोल होता है, अधिकतर महिलाए पलकों को घना और लंबा बनाने के लिए बाजार में मिलने वाले जेल, मरहम इत्यादि का इस्तेमाल करती है| लेकिन कया आप जानते है की केस्टर ऑयल से भी आप अपनी आईलैशेज को घना और लंबा बना सकते है और इसके लिए आपको कही जाना भी नहीं पड़ेगा आसानी से घर पर ही आपकी पलके लंबी और घनीं हो जाएंगी| केस्टर ऑयल आईलैशेज के लिए काफी लाभकारी माना जाता है, यह आईलैशेज को घना बनाने के साथ साथ आईलैशेस के बालो को भी मजबूत बनाने में सहायक होता है| हालाँकि इसका कोई दुष्प्रभाव तो नहीं लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिए, क्योंकि ज्यादा तेल लगाने से आँखों में जा सकता है हालाँकि आँखों में भी अगर वेस्टर ऑयल चला जाए तो कोई नुक्सान नहीं होता है लेकिन कुछ लोगो की आंखों में जलन हो सकती है| केस्टर ऑयल या अरंडी का तेल आपको आसानी में मिल जाता है, अगर आपके घर में केस्टर ऑयल उपलब्ध नहीं है तो बाजार में आपको आसानी से अरंडी का तेल मिल जाता है| चलिए अब हम आपको आईलैशेज के लिए केस्टर ऑयल के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका जानते है –

    आईलैशेज के लिए केस्टर ऑयल के फायदे

    केस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से आपकी आईलैशेज को निम्न फायदे हो सकते है –

    • पलकों या आईलैशेज को घना और लंबा बनाने में केस्टर ऑयल बहुत ज्यादा लाभकारी होता है, इसीलिए इसे पलकों को घना बनाने का घरेलू उपाय भी कहा जाता है|
    • केस्टर ऑयल में एंटीबैक्‍टीरियल गुण, प्रोटीन, खनिज और फैटी एसिड इत्यादि प्रचुर मात्रा में पाए जाते है जो आईलैशेस के बालो को बढ़ने में मदद करते है|
    • अरंडी के तेल में मौजूद विटामिल ई आईलैशेज के लिए एक एंटीऑक्‍सीडेंट के रूप में काम करके टिश्‍यू का निर्माण करने में सहायक होता है, केस्टर ऑयल पलकों के बालों के रोम छिद्रो को सही और किसी भी प्रकार की क्षति को सही करने में सहायक होता है|
    • केस्टर ऑयल आईलैशेज को भरपूर पोषण देता है जिससे पालको के बाल घने और मजबूत बनते है|
    • अगर आप नियमित रूप से केस्टर ऑयल का इस्तेमाल आईलैशेज पर करते है तो बहुत जल्द आपकी आईलैशेसज की चमक बढ़ने के साथ बाल टूटने की समस्या से भी मुक्ति मिल जाती है|

    आईलैशेज पर केस्टर ऑयल का इस्‍तेमाल कैसे करें

    आईलैशेज पर केस्टर ऑयल लगाना बेहद आसान है, वैसे अगर आप जल्दी से आईलैशेज को घना और चमकदार बनाना चाहते है तो आपको केस्टर ऑयल का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करना चाहिए| आईलैशेज पर केस्टर ऑयल लगाने के लिए आप मस्‍कारा ब्रश की मदद ले सकते है, केस्टर ऑयल में मस्कारा ब्रश को भिगो कर आराम से अपनी आईलैशेसज पर लगा लें और सो जाएं सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी से धो लें| केस्टर ऑयल गदा होता है अगर आपको लगाने में परेशानी हो रही है तो आप इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिला कर भी इस्तेमाल कर सकते है, जैतून का तेल भी आईलैशेसज के लिए लाभदायक होता है|

    आँखों के लिए केस्टर ऑयल

    केस्टर ऑयल या अरंडी के तेल के बारे में लगभग सभी को पता होता है, लेकिन क्या आप जानते है की अरंडी का तेल आँखों के लिए भी लाभदायक होता है| केस्टर ऑयल में एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होने की वजह से यह आंखों की समस्‍या को दूर करने में सहायक होते है| लेकिन अरंडी के तेल का इस्तेमाल उचित मात्रा में ही करना चाहिए, चलिए अब हम आपको आँखों के लिए केस्टर ऑयल के फायदों के बारे में जानकारी देते है –

    आँखों के लिए केस्टर ऑयल के फायदे

    लाल आँखों की परेशानी को दूर करने में सहायक है केस्टर ऑयल – आँखे लाल होने के पीछे कई कारण हो सकते है, कई बार गर्मी की वजह से या आँख में धुल मिटटी चले जाने की वजह से भी आँखे लाल हो जाती है, कई बार आँख में चोट लगने की वजह से या आँख के आस पास चोट लगने की वजह से आँखे लाल हो जाती है| आँखे लाल होने पर आप केस्टर ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते है, सबसे पहले एक ड्रॉपर लेकर उसमे केस्टर ऑयल भर लें फिर उसमे से दोनों आँखों में केस्टर ऑयल एक या दो बूँद डाल कर लगभग 10 से 15 मिनट के लिए आँखे बंद करके लेट जाएं| दिन में 2 से 3 बार केस्टर ऑयल आँखों में डालने से जल्द ही आपकी लाल आँख बिलकुल ठीक हो जाती है, लेकिन हम सलाह देंगे की आँख लाल होने पर चिकित्सक से परामर्श जरूर लें|

    आँखों की खुजली दूर करने में केस्टर ऑयल के फायदे – आँखों में खुजली आना आम बात है, आँखों में खुजली आने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप केस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है| आँखों में खुजली आने पर आप रात को सोने से पहले ड्रॉपर की मदद से आँख में एक या दो बूँद केस्टर ऑयल की डाल कर सो जाएं सुबह ताजे पानी से धो लें, केस्टर ऑयल का इस्तेमाल तब तक करें जब तक आपको खुजली से राहत ना प्राप्त हो जाएं|

    मोतियाबिंद की परेशानी में केस्टर ऑयल के फायदे – आँखों में होने वाली मोतियाबिंद की परेशानी का इलाज केवल सर्जरी ही होता है, लेकिन अगर आप इस परेशानी से अपने आपको बचाना चाहते है तो केस्टर ऑयल आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है और अगर आपकी आँखों में मोतियाबिंद की परेशानी हो गई है तो भी केस्टर ऑयल आपकी आँखों के लिए फायदेमंद होता है| हालाँकि केस्टर ऑयल मोतियाबिंद की परेशानी को समाप्त नहीं करता लेकिन परेशानी को बढ़ने से रोकने में सहायक जरूर होता है| रात को सोने से पहले शुद्ध अरंडी का तेल लें फिर एक आई ड्राप की मदद से अपनी आँखों में एक या दो बूँद डाल लें, केस्टर ऑयल का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करें, केस्टर ऑयल डालने के बाद सो जाएं| सुबह हो सकता है आपकी आंखों के चारो ओर सूखी पपड़ी जमी हुई मिले तो इससे परेशान ना हो, सूखी पपड़ी को आसानी से साफ़ करें और अपनी आँखों को ताजे पानी से धो कर साफ़ कर लें|

    चेहरे के लिए केस्टर ऑयल – Castor Oil For Face

    किसी भी महिला या पुरुष को अपने शरीर के अन्य अंगों की तरह ही त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है या आप यह भी कह सकते है की इंसान को चेहरे का ख़ास ख्याल रखना पड़ता है| अगर आपके चेहरे पर मुहांसे, पिंपल्स, दाग धब्बे या गड्ढे इत्यादि परेशानी हो जाती है तो आपके चेहरे की सुंदरता ख़राब हो जाती है, ऐसे में इंसान चेहरे को सुंदर बनाने के लिए या चेहरे पर हो रही परेशानियो को दूर करने के लिए कॉस्मेटिक या घरेलू उपाय का सहारा लेता हैं। अगर आप बाजार से केमिकलयुक्त सामान लेकर अपने फेस पर इस्तेमाल करते है तो कई बार आपको फायदे की जगह नुक्सान हो सकता है, इसीलिए चेहरे को सुंदर बनाने के लिए घरेलू उपाय सबसे बेहतर माने जाते है| आप सभी ने कैस्टर ऑयल या अरंडी के तेल का नाम जरूर सुना होगा, लेकिन कई आप जानते है की केस्टर ऑयल हमारे फेस के लिए भी फायदेमंद होता है| कैस्टर ऑयल को आप औषधीय तेल भी मान सकते है क्योंकि यह हमारी त्वचा के स्वास्थ्य के लिए प्रभावकारी माना जाता हैं, कैस्टर ऑयल की गंध अधिकतर इंसानो को पसंद नहीं आती है लेकिन इसके गुणों और फायदों की वजह से अधिकतर इंसान इसका इस्तेमाल करते है| कैस्टर ऑयल में ल्यूब्रिकेंट नामक पदार्थ पाया जाता है जो हमारी स्किन को चिकना, कोमल और मुलायम बनाने में सहायक होता है, कैस्टर ऑयल में ऐसे गुण और पोषक तत्व मौजूद होते है जो आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाने के साथ साथ सनबर्न, जलन या अन्य त्वचा से सम्बंधित परेशानियो को दूर करने में सहायक होते है| नियमित रूप से कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा ग्लोइंग करने लगती है, लेकिन कैस्टर ऑयल का पूर्ण लाभ लेने के लिए आपको इसके सेवन का तरीका और उचित मात्रा की जानकारी होना बहुत जरुरी है, जिसके बारे में हम आपको आए बताएंगे की आपको कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल त्वचा पर कैसे करना है| हम आपको सलाह देंगे की कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल फेस पर करने से पहले अपने हाथ पर जरूर कर लें, क्योंकि कुछ लोगो की स्किन सेंसिटिव होती है जिसकी वजह से उन्हें एलर्जी या आने परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है| अगर कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल हाथो पर करने के बाद आपको जलन, खुजली या कोई और परेशानी हो रही है तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल फेस पर बिलकुल भी ना करें| चलिए अब हम आपको फेस पर कैस्टर ऑयल के फायदे के बारे जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

    फेस पर कैस्टर ऑयल के फायदे – Benefits Of Castor Oil For Face

    मुंहासे को ठीक करने में सहायक है कैस्टर ऑयल – मुहांसो की परेशानी किसी भी इंसान के हो सकती है, अगर आप मुहांसो की परेशानी को दूर करने के लिए घरेलू उपाय ढूंढ रहे है कैस्टर आपके लिए लाभदायक हो सकता है| कैस्टर ऑयल में मौजूद गुण मुहांसो की समस्या को समाप्त करने में सहायक होते है| रात को सोने से पहले अपना चेहरा पानी से धो कर अच्छी तरह से पोंछ लें,फिर कैस्टर ऑयल की एक या दो बूँद लेकर चेहरे पर मालिश करते हुए लगा लें, रात भर तेल को लगा रहने दें सुबह चेहरे को ताजे पानी से धो लें|  नियमित रूप से इस उपाय को करने से बहुत जल्द आपको मुंहासों से छुटकारा मिल जाता है|

    झुर्रियों को सम्माप्त करने में कैस्टर ऑयल के फायदे – आज के समय में झुर्रियों की परेशानी काफी ज्यादा देखने को मिलती है, पहले के जमाने में बढ़ती उम्र के साथ झुर्रियों की परेशानी होती थी लेकिन आज आप कम उम्र के इंसानो के चेहरे पर भी झुर्रियां देख सकते है| अगर आप झुर्रियों की परेशानी से ग्रसित है तो कैस्टर ऑयल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है| कैस्टर ऑयल में मौजूद पोषक तत्व त्वचा में प्रवेश करके कोलेजन और इलास्टिन के उत्पादन को उत्तेजित कर देते है, जिससे त्वचा नरम और हाइड्रेट होने लगती है और इससे त्वचा की झुर्रियां समाप्त होने लगती है| रात को सोने से पहले कैस्टर ऑयल में रुई भिगो लें फिर इस रुई की मदद से कैस्टर ऑयल झुर्रियों वाली त्वचा पर लगा लें, रात भर लगा रहने दें सुबह चेहरे को ताजे पानी से हो लें| नियमित रूप से इस उपाय को करने से बहुत जल्द आपके चेहरे से झुर्रियां समाप्त होने लगती है|

    अनचाहे निशान मिटने में कैस्टर ऑयल के फायदे – अगर आपके चेहरे पर अनचाहे निशान और दाग धब्बे हो रहे है तो कैस्टर ऑयल से आप अपने चेहरे को साफ़ कर सकते है| इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले थोड़े से कैस्टर ऑयल में एक चुटकी बेकिंग सोडा आकर अच्छी तरह से मिला लें, फिर इस मिश्रण को रुई की मदद से अनचाहे निशान या दाग धब्बो पर लगा लें, उसके बाद लगभग 2 से 3 घंटे के लिए लगा रहने दें फिर ताजे पानी से चेहरा अच्छी तरह धो लें| धीरे धीरे आपके चेहरे से अनचाहे निशान या दाग धब्बे कम होने लगेंगे|

    सनबर्न के लिए कैस्टर ऑयल के फायदे – कोई भी महिला या पुरुष जब धूप के संपर्क में जा आता है तो सूरज की किरणें हमारी त्वचा को नुक्सान पहुंचाती है, त्वचा काली पड़ जाती है जिसे हम सनबर्न कहते हैं। अगर आपकी त्वचा पर भी सनबर्न की परेशानी हो गई है तो आप कैस्टर ऑयल से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है| थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लेकर सनबर्न वाली त्वचा पर लगा लें, कुछ समय के लिए तेल को लगा रहने दें फिर ताजे पानी से धो लें| नियमित रूप से कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द सनबर्न की समस्या खत्म हो जाती है|

    सूजन को कम करने में सहायक है कैस्टर ऑयल – कैस्टर ऑयल सूजन की समस्या को कम करने में मददगार होता है| कैस्टर ऑयल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और कई अन्य पोषक तत्व सूजन की परेशानी को कम करने में सहायक होते है| अगर आपकी त्वचा पर सूजन की परेशानी है तो उस पजगह पर थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर कुछ समय बाद ताजे पानी से धो लें, ऐसा करने से आपको जल्द ही सूजन से छुटकारा मिल सकता है|

    चेहरे पर कैस्टर ऑयल का उपयोग कैसे करें – How To Use Castor Oil For Face And Skin In Hindi

    कैस्टर ऑयल चेहरे के लिए लाभदायक होता है यह तो आप जान ही गए होंगे| लेकिन किसी घरेलू उपाय का पूर्ण लाभ तभी मिलता है जब हमे उसकी उचित मात्रा और इस्तेमाल करने के सही तरीके की जानकारी हो| कैस्टर ऑयल अन्य तेलों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा गाढ़ा होता है इसीलिए उसे लगाने में काफी परेशानी आती है और गाढ़ा होने की वजह से कई बार वो सही से लग नहीं पता है| ऐसे में आप कैस्टर ऑयल में अन्य तेल या कोई चीज मिलकर कर सकते है| कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल फेस पर करने से पहले फेस को अच्छी तरह से धोकर पोंछ कर सूखा ले, उसके बाद ही कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए| त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप एक निश्चित मात्रा में कैस्टर लें लें फिर उसी मात्रा में आप बादाम का तेल, नारियल का तेल, जोजोबा या जैतून का तेल इत्यादि में से कोई सा भी एक तेल उतनी ही मात्रा में लें जितनी मात्रा में आपने कैस्टर लिया है, फिर दोनों तेलों को अच्छी तरह से मिला लें, ऐसा करने से कैस्टर ऑयल का गाढ़ापन कम हो जाएगा और आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है| अगर आपके पास कोई अन्य तेल मौजूद नहीं है तो आप कैस्टर ऑयल का उपयोग शिया बटर या कोको बटर के साथ भी कर सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले एक चम्मच शिया बटर लेकर उसमे थोड़ा सा अरंडी तेल डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करते हुए लगा लें| अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको कैस्टर ऑयल का उपयोग बिलकुल भी नहीं करना चाहिए ऐसे में अगर आप कैस्टर ऑयल करते है तो जलन, खुजली और एलर्जी जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है| स्किन सेंसिटिव होने के बाद भी आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहते है तो पहले आप चिकित्सक से परामर्श जरूर लें,वो ही आपको आपके शरीर के हिसाब से उचित मात्रा के जानकारी दे सकते है|

    बालों के लिए कैस्टर ऑयल (Castor Oil For Hair In Hindi)

    कैस्टर ऑयल स्किन के साथ साथ बालो के लिए भी बहुत लाभदायक होता है| कैस्टर ऑयल में मौजूद गुण बालो को स्वस्थ बनाने के साथ साथ बालो की समस्याओ को भी दूर करने में सहायक होता है, कैस्टर ऑयल में मौजूद रिसिनोलिक एसिड, ओमेगा-6 और फैटी एसिड, विटामिन-ई और मिनरल्स इत्यादि बालो को पोषण देने में सहायक होता है, अगर आप बालो की समस्या जैसे रुसी,डेंड्रफ, बालो का झड़ना या टूटना इत्यादि समस्याओ का सामना कर रहे है तो आपके लिए कैस्टर ऑयल किसी वरदान से कम नहीं होगा, लेकिन कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करना है और कितनी मात्रा में कैस्टर ऑयल लेना है इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए| अगर आप बालो से सम्बंधित समस्या का सामना कर रहे है तो यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित होगा इस लेख में हम आपको बालो के लिए कैस्टर ऑयल के फायदे से लेकर बालो में कैस्टर ऑयल को कैसे लगाएं इत्यादि जानकारी उपलब्ध करा रहे है|

    बालो के लिए सबसे अच्छा कैस्टर ऑयल – Best Castor Oil For Hair

    यह तो हम सभी जानते ही है की कैस्टर ऑयल हमारे बालो के लिए काफी लाभदायक होता है, लेकिन अक्सर सभी के सामने एक समस्या आती है की आखिर बालो के लिए सबसे अच्छा कैस्टर ऑयल कौन सा है| क्योंकि बाजार में आपको बहुत सारी ब्रांड के कैस्टर ऑयल दिखाई देते है ऐसे में कौन सा कैस्टर लेना चाहिए और कौन सा नहीं लेना इसकी जानकारी होना जरुरी है| तो हम आपको बता दें की कभी खुला या बिना ब्रांड के तेल का इस्तेमाल अपने बालो पर नहीं करना चाहिए क्योंकि नकली तेल का इस्तेमाल करने से आपके बालो को फायदा पहुँचने की बजाए नुक्सान हो सकता है| अगर आप एक अच्छी ब्रांड के कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करते है तो आप उम्मीद कर सकते है की उस तेल में मिलावट होने की सम्भावना काफी कम होती है| चलिए अब हम आपको कुछ अच्छे कैस्टर ऑयल के बारे में बताते है –

    • Soulflower Castor Growth Oil – सोउलफ्लोवेर कैस्टर ग्रोथ ऑयल को आप एक बेहतरीन तेल के रूप में मान सकते है, इस कंपनी के इस प्रोडक्ट पर लोगो को काफी विशवास है| ऐसा बताया जाता है की कंपनी इस तेल का निर्माण प्राकृतिक तरीके से करती है, इस कैस्टर ऑयल में पोषक तत्व,खनिज, विटामिन ई और आवश्यक फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में होता है| आपको यह तेल बाजार में आसानी से मिल सकता है या आप कंपनी की वेबसाइट या ऑनलाइन वेबसाइट से भी खरीद सकते है|
    • Pure Sure Castor Oil – इस कैस्टर ऑयल को 100% सर्टिफाइड ऑर्गेनिक कैस्टर ऑयल कहा जाता है कंपनी इस तेल का निर्माण सबसे अच्छे कैस्टर सीड से करती है, कंपनी जिन बीजो से इस तेल का निर्माण करती है उन्हें बिना किसी पेस्टिसाइड्स, केमिकल और इंसेक्टिसाइड के बिना उगाई जाता है, इसीलिए इस कैस्टर ऑयल पर आप भरोसा कर सकते है, pure sure कास्टर ऑयल आपको आसानी से बाजार में मिल जाता है|
    • Wishcare Premium Pressed Castor – wishcare कंपनी का कैस्टर ऑयल 100 %नेचुरल और प्योर होता है क्योंकि इस तेल का निर्माण असली अरंडी के बीजो से होता है| कंपनी भारत में किसानों से सीधे तोर पर अरंडी के बीजो को खरीद कर इन बीजो से तेल का निर्माण करती है| कोल्ड प्रेस्ड तकनीक से तैयार कैस्टर ऑयल सबसे बेहतर माना जाता है, सूत्रों की माने तो कंपनी कैस्टर ऑयल का निर्माण करने के लिए केरल राज्य से केवल सबसे बेहतरीन कैस्टर सीड्स को खरीद लेती है फिर उन उच्चतम गुणवत्ता वाले बीजो से कैस्टर ऑयल का निर्माण होता है, इसीलिए आप इस तेल पर भरोसा कर सकते है, यह तेल भी आपको बाजार में पंसारी की दूकान पर आसानी से मिल सकता है|

    बालों के लिए कैस्टर ऑयल के फायदे – Benefits Of Castor Oil For Hair In Hindi

    कैस्टर ऑयल बालों की समस्याओ को दूर करने में सहायक होता है, चलिए अब हम आपको बालो के लिए कास्टर ऑयल के फायदों के बारे में जानकारी देते है –

    • बालों को बढ़ाने में सहायक है कैस्टर ऑयल – लगभग सभी महिलाओ की चाहत होती है की उनके बाल बड़े होने चाहिए, अपने बालो को बढ़ाने के लिए महिलाए बाजार से महंगे शेम्पू, जेल इत्यादि चीजे खरीद कर बालो पर इस्तेमाल करती है लेकिन कई बार उन्हें लाभ प्राप्त नहीं होता है| लेकिन कई आप जानते है की बालो बढ़ाने में कैस्टर ऑयल भी लाभकारी होता है, रात को सोने से बालो में कैस्टर ऑयल लगाकर हल्के हाथो से मालिश करते हुए लगा लें,फिर रात भर लगा रहने दें सुबह उठकर बालो को ताजे पानी और शेम्पू से धो लें, कुछ ही दिनों में आपके बाल बढ़े और घने होने लगेंगे|
    • बालों का झड़ना कम करने में सहायक – कैस्टर ऑयल में मौजूद रिसिनोलेइक एसिड,ओमेगा-6 , एसेंशियल फैटी एसिड्स और अन्य पोषक तत्व बालो को पोषण देने के साथ साथ सिर में ब्लड सर्कुलशन को बेहतर बनाने में सहायक होते है, जिसकी वजह से बाल और बालो की जड़ो को मजबूती मिलती है और बाल झड़ना कम होने लगते है| कैस्टर ऑयल के नियमित इस्तेमाल से आपके बाल झड़ने बंद हो जाते है|
    • रूसी की समस्या करे दूर – रुसी की समस्या से पीड़ित इंसानो की संख्या काफी है, अगर आप भी रुसी की परेशानी से पीड़ित है तो कैस्टर ऑयल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है| कैस्टर ऑयल में मौजूद एंटीवायरल, एंटी-बैक्टिरीअल और एंटी फंगल गुण रुसी की समस्या को समाप्त करने में सहायक होते है| रुसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कैस्टर ऑयल को नहाने से लगभग आधा घंटे पहले बालो में लगाकर हल्के हाथ से मालिश करके छोड़ दें उसके बाद पानी और शेम्पू से बालो को धो लें, कुछ ही दिनों में आपको रुसी की समस्या से मुक्ति मिल जाती है|
    • दो मुंहे बालों की समस्या से बचाए – दो मुंहे बालो की समस्या को समाप्त करने में भी कैस्टर ऑयल काफी फायदेमंद होता है, बालो की समस्याओ में सबसे ज्यादा दो मुंहे बालो की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है| नियमित रूप से कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही दिनों में दो मुंहे बालो से छुटकारा मिल जाता है|
    • मॉइस्चराइजर का काम करता है कैस्टर ऑयल – कोई भी इंसान जब अपने सिर में कैस्टर ऑयल को लगता है तो कैस्टर ऑयल सिर के भीतर गहराई तक जाकर बालों को मॉइस्चराइज करने में सहायक होता है, नियमित रूप से कैस्टर ऑयल का उपयोग करने से आपके बाल स्वस्थ, काले और मजबूत बनते है|

    बालों की वृद्धि के लिए अरंडी तेल के उपयोग – How To Use Castor Oil For Hair Growth In Hindi

    यह बात सभी जानते है की कैस्टर ऑयल बालो की समस्याओ को दूर करने में सहायक होता है,अगर आप बालो की ग्रोथ जल्दी चाहते है तो आपके लिए कैस्टर ऑयल एक बेहतर विकल्प है| बालो की ग्रोथ के लिए सबसे पहले दो चम्मच कैस्टर ऑयल और दो चम्मच बादाम का तेल या नारियल का तेल लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें, कैस्टर ऑयल काफी गाढ़ा होता है इस वजह से कैस्टर ऑयल को लगाने में परेशानी होती है इसी परेशानी को कम करने के लिए या कैस्टर ऑयल का गाढ़ापन कम करने के लिए हम इसमें दूसरा ऑयल मिलाते है| अब कैस्टर ऑयल और बादाम के तेल के मिश्रण को बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथो से बाल और बालो की जड़ो की मालिश करें,फिर लगभग 20 से 30 के लिए तेल को लगा रहने दें फिर बालो को ताजे पानी और शेम्पू की मदद से अच्छी तरह से धो लें| इस उपाए को आप हफ्ते में 2 से तीन बार अपनाएं, नियमित रूप से कैस्टर ऑयल का उपयोग करने से बहुत जल्द आपके बाल मजबूत और ग्रोथ होते हुए दिखाई देंगे|

    कया कैस्टर ऑयल बालो के लिए लाभदायक है

    बहुत सारे इंसान होते है जिन्हे कैस्टर ऑयल के बारे में तो पता होता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है की कैस्टर ऑयल बालो के लिए भी लाभदायक होता है| ऐसे में उनके मन में यह सवाल आता है की कैस्टर ऑयल बालो के लिए अच्छा है या नहीं,अगर आप भी ऐसे इंसानो में से एक है तो हम आपको बता दें कैस्टर ऑयल बालो के लिए काफी अच्छा माना गया है| कैस्टर ऑयल में मौजूद रिकिनोलेइक एसिड स्‍कैल्‍प में रक्त परिसंचरण को तेज और बेहतर बनाने में सहायक होता है जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ काफी तेजी से होती है, इसके साथ साथ कैस्टर ऑयल में मौजूद गुण और पोषक तत्व बालो को पोषण प्रदान करने में सहायक होते है और जब बालो को भरपूर पोषण मिलता है तो बाल घने मजबूत और चमकदार बनते है| अगर आप बालो समस्या जैसे रूखे बाल, बेजान बाल, कम उम्र में ही सफेद बाल इत्यादि परेशानी का सामना कर रहे है तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करके आप इन सभी परेशानियो से छुटकारा प्राप्त कर सकते है| कैस्टर ऑयल बालो के ली अच्छा है लेकिन अति किसी भी चीज की बुरी होती है इसीलिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल उचित मात्रा में करने से आपको लाभ प्राप्त होगा लेकिन अगर आप ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करते है तो आपको इसके कुछ हानिकारक प्रभाव भी देखने को मिल सकते है|

    बालों में अरंडी तेल का उपयोग कैसे करें – How To Use Castor Oil For Hair In Hindi

    ऊपर आपने केस्टर ऑयल के फायदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है, अब हम आपको कैस्टर ऑयल को उपयोग कैसे करते है इसकी जानकारी देते है| अब हम आपको बालों से छुटकारा पाने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है, कैस्टर का उपयोग निम्न प्रकार किया जा सकता है –

    • कैस्टर ऑयल और जैतून का तेल बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह से मिला लें फिर इस मिश्रण को बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा कर हल्के हाथो से मालिश कर लें फिर लगभग 15 से 20 मिनट के लिए इस मिश्रण को लगा रहने दें फिर ताजे पानी और शेम्पू से बालो को धो लें,ऐसे कैस्टर ऑयल का उपयोग करने से आपके बाल जल्द मजबूत और लम्बे होने लगते है|
    • एक चम्मच कैस्टर ऑयल और एक चम्मच नारियल का तेल अच्छी तरह से मिलाकर बालो में लगाने से बहुत जल्द आपके बालो का विकास होने लगता है|
    • आप चाहे तो कैस्टर ऑयल का उपयोग आप पुदीने के तेल के साथ भी कर सकते है, लगभग 50 ml कैस्टर ऑयल में एक या दो बूँद पुदीने के तेल की डालकर अच्छी तरह से मिलाकर बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथ से मालिश कर लें, फिर लगभग 2 से 3 घंटे के लिए लगा रहने दें उसके बाद बालो को शेम्पू से धो लें, ऐसा करने से बाल जल्द घने, मजबूत और चमकदार हो जाते है|

    कैस्टर ऑयल का उपयोग बालो पर कैसे करें  How To Apply Castor Oil To Hair

    अगर आपको यह नहीं जानकारी नहीं है की कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल बालो पर कैसे करते है तो परेशान ना हो| अब हम आपको बताते है की कैस्टर ऑयल का उपयोग बालो पर कैसे करते है| सबसे पहले थोड़ा सा कैस्टर ऑयल अपने हाथो में लें लें, फिर उंगलियो की मदद से कैस्टर ऑयल को बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें| तेल अच्छी तरह से लगाने के बाद हल्के हाथो से उंगलियो की मदद से बालो की जड़ो और बालो की हल्‍की मसाज भी करें, कैस्टर ऑयल काफी गाढ़ा और चिपचिपा होने की वजह से आसानी से नहीं लग पता है, इसलिए थोड़ा थोड़ा तेल लेकर बालो में लगाएं जब तेल बालो में और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लग जाएँ तो लगभग 20 से 30 मिनिट के लिए तेल को बालो में लगा रहने दें उसके बाद शेम्पू से बालो को धो लें| अगर आपको कोई परेशानी ना हो तो केस्टर ऑयल को रात को सोने से पहले बालो में लगाएं और रात भर के लिए लगा रहने दें सुबह बालो को धो लें ऐसा करने से आपको ज्यादा फायदा मिलता है| एक चीज का ख्याल रखें बाल धोने के बाद तोलियाँ से पोंछ लें लेकिन हेयर ड्रायर का उपयोग करके बालो को नहीं सुखना है|

    बालो की ग्रोथ के लिए सबसे अच्छा कैस्टर ऑयल – Best Castor Oil For Hair Growth

    अगर आपने बालो की ग्रोथ काफी तेजी से चाहते है तो कैस्टर ऑयल आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है| लेकिन अक्सर सभी इंसानो के सामने यह समस्या आती है की कौन सा कैस्टर बालो की ग्रोथ के लिए सबसे बेहतर है तो सबसे पहले तो हम आपको बता दें की कभी दूकान से खुला या लोकल कैस्टर ऑयल ना लें| अगर आपको कही पर प्राकृतिक कैस्टर ऑयल सामने निकला हुआ मिल जाएं तो वह सबसे बेहतर होता है, लेकिन आज के समय में ऐसा तेल मिलना काफी मुश्किल होता है इसीलिए हम आपको सलाह देंगे की आप किसी अच्छी कंपनी का कैस्टर ऑयल लेकर इस्तेमाल करें| अपने इस लेख में हमने ऊपर आपको कुछ बेहतरीन तेलों के बारे में जानकारी दी है आप चाहे तो उन तेलों में से कोई सा भी कैस्टर ऑयल ले सकते है|

    अरंडी तेल के नुकसान बालों के लिए  – Castor Oil For Hair Side Effects In Hindi

    आमतौर पर कैस्टर ऑयल बालो के काफी लाभकारी होता है लेकिन कुछ स्थितियों में कैस्टर ऑयल के नुक्सान भी देखने को मिल जाते है| चलिए अब हम आपको कैस्टर ऑयल के नुक्सान के बारे में जानकारी देते है-

    • कुछ इंसानो की त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है ऐसे में अगर इंसान कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल अपने बालो पर करता है तो उसे सिर में एलर्जी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कैस्टर ऑयल के नुक्सान से बचने के लिए इंसान को पहले कैस्टर ऑयल का उपयोग अपने हाथ पर थोड़ा सा तेल लाकर करना चाहिए अगर हाथ पर कैस्टर ऑयल लगाने के बाद आपके हाथ में खुजली जलन या एलर्जी की परेशानी हो रही है तो आपको कैस्टर ऑयल का उपयोग नहीं करना चाहिए|
    • कैस्टर ऑयल की तासीर गर्म होती है इसलिए इस उपयोग सिमित और उचित मात्रा में करना चाहिए कई बार अधिक मात्रा में बालो में कैस्टर लगाने की वजह से भी आपके सिर में दर्द, जलन या खुजली की परेशानी हो सकती है|

    कया कैस्टर ऑयल बालो की ग्रोथ के लिए अच्छा है – Is Castor Oil Good For Hair Growth In Hindi

    अक्सर लोगो के मन में यह सवाल आता है की कया कैस्टर बालो की ग्रोथ के लिए अच्छा है? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इसका जवाब है हाँ, कैस्टर ऑयल बालो की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है| कैस्टर ऑयल में मौजूद विटामिन और पोषक तत्व बालो को पोषण देने में मददगार होते है जिसकी वजह से बाल जल्दी ग्रोथ करने लगते है, इसीलिए अगर आप अपने बालो में जल्दी ग्रोथ लाना चाहते है तो नियमित रूप से कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल अपने बालो में करें|

    बालो की ग्रोथ के लिए कैस्टर ऑयल का उपयोग कैसे करें – How To Use Castor Oil For Hair Growth

    अगर आप अपने बालो को तेजी से बढ़ाना चाहते है तो आपको कैस्टर ऑयल लगाने का सही तरीका भी मालूम होना चाहिए| कैस्टर ऑयल काफी गाढ़ा होने की वजह से सही से बालो में लग नहीं पाता है ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले कैस्टर ऑयल के साथ जोजोबा तेल का इस्तेमाल कर सकते है| अब एक कटोरी लेकर उसमे कैस्टर ऑयल और जोजोबा ऑयल लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें आप देखेंगे की अब मिश्रण थोड़ा पतला हो गया है, फिर रात को सोने से पहले ऊँगली की मदद से इस मिश्रित तेल को बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें| फिर उंगलियो की मदद से हल्के हाथ से बालो की जड़ो की मालिश कर लें और रात भर के लिए तेल लगा रहने दें सुबह उठकर ताजे पानी और शेम्पू से बालो को धो लें, अगर आपको रात में तेल लगाने में परेशानी है तो आप इस मिश्रित तेल को नहाने से 2 या 3 घंटे पहले लगा लें उसके बाद स्नान कर लें| इस उपाए को हफ्ते में दो से तीन बार जरूर करना चाहिए, नियमित रूप से इस उपाए को अपनाने से कुछ ही दिनों में आपको अपने बालो की ग्रोथ दिखाई देने लगती है|

    कैस्टर ऑयल स्किन के लिए Castor Oil For Skin

    कैस्‍टर ऑयल में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट, अनसेचुरेटेड फैटी एसिड, एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-इफ्लेमेंटरी गुण और अन्य पोषक तत्व त्वचा के लिए लाभदायक होते है| अगर आप स्किन से सम्बंधित परेशानी का सामना कर रहे है तो कैस्टर ऑयल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है क्योंकि कैस्टर ऑयल स्किन को पोषण देने के साथ साथ स्किन की अधिकांश प्रॉब्‍लम्‍स को दूर करने में मददगार होता है। लेकिन हम आपको सलाह देंगे की अपनी स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए पहले यह कन्फर्म कर लें की आपकी स्किन को कैस्टर ऑयल से कोई परेशानी तो नहीं है क्योंकि कई बार कुछ लोगो को अपनी स्किन के बारे में जानकारी नहीं होती है और वो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर लेते है जिसकी वजह से उनकी स्किन पर परेशानी हो जाती है, इसीलिए अगर आपकी स्किन को कैस्टर ऑयल से परेशानी है तो भूल कर भी कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल ना करें|

    स्किन के लिए कैस्टर ऑयल के फायदे – Castor Oil Benefits For Skin

    कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से आप स्किन की कई सारी परेशानियो से बहुत आसानी से छुटकारा प्राप्त कर सकते है, चलिए अब हम आपको स्किन के लिए कैस्टर ऑयल के फायदों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

    स्किन का रूखापन दूर करने में सहायक – अगर आपकी स्किन रूखी है तो स्किन के रूखेपन को दूर करने में केस्टर ऑयल मददगार होता है| सबसे पहले एक चम्मच कैस्टर ऑयल और एक चम्मच कोकोनट ऑयल लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर अपनी स्किन पर लगा लें, सुबह और शाम स्किन पर इस तेल को लगाने से जल्द आपकी स्किन का रूखापन समाप्त हो जाता है|

    मुंहासों को खत्म करने में सहायक – अगर आपके चेहरे पर मुहांसो की परेशानी हो गई है तो आपके लिए कैस्टर ऑयल लाभकारी साबित हो सकता है| रात को सोने से पहले अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें, गर्म पानी से चेहरा धोने का सबसे फायदा यह है की इससे चेहरे के बंद पोर्स खुल जाते है| थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लेकर मुहँसो और चेहरे पर लगाकर रातभर के लिए लगा रहने दें सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें, नियमित रूप से इस उपाए को करने से कुछ ही दिनों में मुंहासों की समस्या समाप्त हो जाती है|

    स्ट्रेच मार्क्स को मिटाने में मददगार – अक्सर प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओ की कमर पर स्ट्रेच मार्क्स रह जाते हैं, जिसे हटाने के लिए महिलाए काफी परेशान होती है, अगर आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रही है तो कैस्टर ऑयल से आप स्ट्रेच मार्क्स आसानी से हटा सकती है| आपको नहाने से लगभग 30 मिनट पहले थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लेकर स्ट्रेच मार्क्स पर लगाकर हल्के हाथ मसाज करनी है फिर उसके बाद स्नान कर लें| रोजाना इस उपाए को करने से बहुत जल्द आपके स्ट्रेच मार्क्स कम होने लगते है|

    दाग-धब्बों से निजात दिलाने में असरदायक – चेहरे पर अगर दाग धब्बों की परेशानी है तो भी कैस्टर ऑयल आपके लिए फायदेमंद है, थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लेकर दाग धब्बो पर लगाकर हल्के हाथो से मसाज कर लें फिर 5 से 10 मिनट के लिए कैस्टर ऑयल लगा रहने दें, फिर टिश्यू पेपर से अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें, रोजाना दिन में दो बार इस उपाए को करने से जल्द ही आपकी स्किन से दाग धब्बे ख़त्म होने लगते है|

    स्किन को गोरा करने के लिए कैस्टर ऑयल   – Castor Oil For Skin Whitening In हिंदी

    अगर आप अपनी स्किन का रंग साफ़ या गोरा करने के लिए परेशान है तो कैस्टर ऑयल आपकी इस परेशानी को दूर कर सकता है| कैस्टर ऑयल में ओमेगा-3 ,फैटी एसिड्स और अन्य कई पोषक तत्व मौजूद होते है जो स्किन कोमल, मुलायम और गोरा बनाने में मदद करते है| कैस्टर ऑयल का उपयोग करने से आपकी चेहरे के दाग धब्बे, त्वचा की गन्दगी दूर करके स्किन में गोरापन आता है। अगर आप अपनी स्किन पर निखार लाना चाहते हैं तो थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लेकर सबसे पहले उसे हल्का सा गर्म कर लें, फिर उस गुनगुने तेल को चेहरे पर लगा लें और हल्के हाथो से चेहरे की बासाज करके रात भर के लिए लगा रहने दें, सुबह उठकर ताजे पानी से चेहरा धो लें। रोजाना इस उपाए को करने से कुछ ही दिनों में आपकी चेहरे पर निखार आने लगेगा और स्किन गोरी होने लगती है|

    पेट को साफ़ करने के लिए कैस्टर ऑयल का सेवन कैसे करें – How To Take Castor Oil To Cleanse Stomach In Hindi

    कैस्टर ऑयल हमारी स्किन और बालो के साथ साथ पेट के लिए भी लाभदायक होता है| अगर आप पेट की परेशानी जैसे कमजोर पाचन, बदहजमी, कब्ज, पेट मे कीड़े इत्यादि को समाप्त करने में कैस्टर ऑयल मददगार होता है| आज के समय में पेट की समस्या की सामना अधिकतर इंसान कर रहे है क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी और असंतुलित भोजन की वजह से पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है| पेट को साफ़ रखने के लिए कैस्टर ऑयल फायदेमंद हो सकता है,रात को सोने से पहले एक गिलास हल्का गर्म दूध लेकर उसमे थोड़ा सा कैस्टर ऑयल मिलाकर सेवन कर लें,ऐसा करने से अगली सुबह पेट आसानी से साफ हो जाता है|

    –जानिए – सेलेरी के बेमिसाल फायदे,उपयोग और रेसिपी ( celery in hindi )

    हम आशा करते है की sehatdoctor के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और जिस भी परेशानी के नुस्खे आपने पढ़ें है उस परेशानी में भी आपको आराम प्राप्त हुआ होगा| किसी भी अन्य बीमारी या परेशानी के लिए हेल्थ टिप्स इन हिंदी (health tips in hindi) और घरेलु नुस्खे इन हिंदी (gharelu nuskhe in hindi) जरूर पढ़ें और लाभ प्राप्त करें| आपका अनुभव कैसा रहा इसकी जानकारी कमेंट करके जरूर बताए |

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles