कई बार हमारी त्वचा पर काले धब्बे होने लगते है, जो धीरे धीरे और ज्यादा काले होने लगते है, इन्हे हम झाइयों के नाम से जानते हैं। हालांकि इनसे कोई बहुत बड़ा नुक्सान नहीं होता है, लेकिन ये आपकी सुंदरता को कम जरूर करते है| परेशानी की कोई बात नहीं है आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों की जानकारी देते है, जिनके इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर हो रही झाइयों से आपको बहुत जल्द मुक्ति मिल जाएगी –
1 – दही
दही में मौजूद विटामिन सी और अन्य गुण चेहरे से झाइयां हटाने में काफी मददगार होते है |
(a) सबसे पहले 2 चम्मच दही लेकर उसे अच्छी तरह से फेंट लें, हल्के हाथो से मालिश करते हुए झाइयों पर लगा लें|
(b) 15 से 20 मिनट लगा रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोलें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार दही का इस्तेमाल करने आपको कुछ ही दिनों में झाइयों की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है|
2 – टमाटर
टमाटर में मौजूद विटामिन्स चेहरे की त्वचा का रंग भी सुधारती है और साथ ही साथ चेहरे पर हो रही झाइयों को भी खत्म करता है|
(a) सबसे पहले एक तजा टमाटर लेकर उसे काट लें, फिर एक टुकड़ा लेकर अपने चेहरे और झाइयों पर अच्छे से मालिश करते हुए लगा लें|
(b) 15 से 20 मिनट ऐसे ही लगा रहने दें, फिर जब चेहरा सुख जाए तो ताजे पानी से धो लें|
(c) नियमित रूप से टमाटर का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपके चेहरे से झाइयों की परेशानी दूर होने लगती है|
3 – संतरे का छिलका
संतरे में मौजूद तत्व चेहरे की झाइयों को दूर करने में काफी असरदायक होती है|
(a) सबसे पहले एक ताजा संतरा लेकर उसे छील लें, छीले हुए संतरो के छिलके लेकर उन्हें पीस लें, जरुरत हो तो थोड़ा सा पानी भी डाल सकते है|
(b) संतरो के छिलके का पेस्ट चेहरे और झाइयों पर अच्छे से लगा लें, 15 से 20 मिनट लगा रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार संतरे का छिलका इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपको लाभ मिल जाएगा|
4 – कच्चा आलू
आलू में मौजूद एन्ज़ाइम चेहरे पर हो रही झाइयों की परेशानी को भी कम करने में मदद करता है|
(a) सबसे पहले एक कच्चा आलू लेकर उसे अच्छी तरह से धो लें, फिर उसी बीच में काट कर दो टुकड़े कर लें, चेहरे को पानी से धो लें फिर आलू का एक टुकड़ा लेकर झाइयों पर अच्छी तरह से मल लें|
(b) 10 से 15 मिनट ऐसे रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें|
(c) दिन में 2 बार कच्चा आलू मलने से आपके चेहरे से झाइयां बहुत जल्द खत्म होने लगती है|
5 – हल्दी
हल्दी त्वचा का PH स्तर को संतुलित करता है और चेहरे की त्वचा को बेदाग और सुंदर बनाने में मदद करती है|
(a) सबसे पहले आधी चम्मच हल्दी और आधी चम्मच नींबू का रस लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला कर पेस्ट बना लें |
(b) इस पेस्ट को चेहरे और झाइयों पर अच्छी तरह से लगा लें, 15 से 20 मिनट लगा रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से झाइयां जल्द ही समाप्त होने लगती है|
6 – सेब का सिरका
सेब के सिरके में मौजूद गुण त्वचा की रंगत को बनाए रखने में मदद करता है और चेहरे पर हो रही झाइयों को भी कम करने में मदद करता है|
(a) 2 चम्मच सेब का सिरका और 4 चम्मच पानी लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें, फिर इस मिश्रण को रुई की सहायता से चेहरे और झाइयों पर अच्छी तरह से लगा लें|
(b) 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें|
(c) दिन में 1 बार सेब का सिरका लगाने से जल्द ही चेहरे से झाइयों की परेशानी कम होने लगती है|
7 – प्याज का रस
प्याज में मौजूद विटामिन सी और अन्य गुण चेहरे पर हो रही झाइयों की परेशानी को दूर करने में सहायक होती है|
(a) सबसे पहले एक लाल प्याज लेकर उसे छील लें, छीलने के बाद प्याज को महीन पीस कर उसका रस निकाल लें, फिर रुई की सहायता से झाइयों वाले स्थान पर अच्छी तरह से लगा लें|
(b) 15 से 20 मिनट प्याज का रस लगा रहने दें, फिर चेहरा गुनगुने पानी से धो लें|
(c) रोजाना प्याज के रस का इस्तेमाल करने से चेहरे से झाइयां बहुत जल्द समाप्त हो जाती है|
8 – एलोवेरा
एलोवेरा में मौजूद गुण चेहरे की त्वचा की रंगत को सुधारने के साथ साथ झाइयों को भी दूर करता है|
(a) सबसे पहले 4 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच शहद लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला कर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर इस मिश्रण को चेहरे और झाइयों पर अच्छी तरह से लगा लें|
(b) 15 से 20 मिनट ऐसे ही लगा रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें|
(c) एलोवेरा का इस्तेमाल रोजाना करने से चेहरा बेदाग़, सुंदर और बहुत जल्द झाइयों से भी मुक्त हो जाता है|
9 – बादाम
बादाम में मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा से झाइयों की परेशानी को दूर करने में काफी मददगार होता है|
(a) सबसे पहले थोड़े से बादाम लेकर उन्हें रात भर के लिए भिगो दें, सुबह उन्हें छीलकर महीन पीस लें, फिर इसमें थोड़ा सा शहद और कुछ नींबू की बूंदे डालकर अच्छी तरह से मिला कर पेस्ट बना लें|
(b) इस पेस्ट को चेहरे और झाइयों पर अच्छी तरह से लगा लें, फिर इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें, फ़िर ताजे पानी से चेहरा धो लें|
(c) रोजाना रात को सोने से पहले इस नुस्खे को अपनाने से आपको बहुत जल्द आराम मिल जाएगा|
10 – चन्दन पॉउडर
चन्दन त्वचा की रंगत को निखारने और झाइयों की परेशानी को दूर करने में सहायक होता है|
(a) सबसे पहले 1 चम्मच चन्दन पॉउडर और थोड़ा सा गुलाबजल लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला कर पेस्ट बना लें|
(b) इस पेस्ट को झाइयों पर अच्छी तरह से लगा लें, 15 से 20 मिनट लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 से बार इस नुखे को करने से आपको जल्द ही लाभ मिलेगा|