आँखे इस दुनिया की ख़ूबसूरती देखने के लिए बहुत जरुरी होती है, लेकिन अगर आपकी आँखों में एलर्जी, खुजली, जलन इत्यादि की परेशानी हो जाए तो आज हम आपको कुछ ऐसी दवाई के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आपकी आँखों की एलर्जी और अन्य परेशानियों से राहत मिल जाएंगी| लेकिन अगर आपकी आँखों में एलर्जी की परेशानी हो तो सबसे पहले आप किसी अच्छे डॉक्टर से जरूर मिले और बिना उनकी सलाह के कोई भी दवाई ना ले अन्यथा आपकी परेशानी बढ़ सकती है –
1 – एंटीहिस्टामिन आई ड्रॉप्स: अगर आपकी आंख में खुजली आ रही हो, आँखे लाल हो, धुंधला दिखाई दे रहा हो, पानी आ रहा हो इत्यादि परेशानी होने पर एंटीहिस्टामिन आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकते है| आपको अपनी आँखों में 3 से 4 बुँदे दिन में दो बार डालनी है जिससे आपकी आँखों की एलर्जी और अन्य परेशानियों से राहत मिल जाती है| डॉक्टर की सलाह लेकर एंटीहिस्टामिन आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे|
2 – कृत्रिम आंसू : बहुत सी ऐसी दवाई आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी जिनके प्रयोग से आपकी आँखों से पानी निकलने लगता है| ऐसी दवाइयों को जब आप अपनी आँखों में डालते है, तो आपकी आँख में कुछ ऐसा गिर गया हो जिससे आपकी आँख में एलर्जी हो रही हो तो वो उस दवाई के साथ निकल जाता है और अगर आपकी आँख में सूखापन हो तो वो भी दूर हो जाता है|
3 – डिकॉन्जेस्टे्ंस : अगर आपकी आँख लाल और उसमे खुजली भी आ रही हो तो डिकॉन्जेस्टे्ंस के साथ एंटीहिस्टामिन वाली दवाई ले सकते है| इस ड्राप को आपको सुबह और शाम को अपनी आँखों में डालने से आपको काफी आराम मिलेगा| उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर मिल ले|
4 – कोर्टिकोस्टेरॉयड: अगर आपकी आँख में बहुत समय से खुजली, लाली और सूजन इत्यादि की परेशानी हो तो आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए तुरंत किसी आँखों के डॉक्टर को दिखाए| डॉक्टर की सलाह से आप कोर्टिकोस्टेरॉयड दवाओं का इस्तेमाल कर सकते है, ऐसा करने से आपको आँखों की परेशानी से जल्द राहत मिल जाएगी|
5 – अगर आपकी आँखों में एलर्जी काफी हो रही हो और साथ में जलन की भी परेशानी हो तो आपको एक साफ़ कपडा लेना है और उसे ठन्डे पानी में भिगो कर निचोड़ ले और उसे अपनी आँख पर रख ले, थोड़ी देर बाद कपडे को आँख से उतार कर फिर पानी में भिगो कर निचोड़ ले और फिर आँखों पर रखे| ऐसा करने से आपको काफी जल्दी आराम मिल जाएगा|