More

    गंजापन का इलाज क्या है

    Baldness - गंजापनगंजापन का इलाज क्या है

    बाल हम सभी की सुंदरता को बढ़ाने का काम करते है, अगर किसी भी इंसान के सिर पर बाल नहीं है तो वो बाल वाले इंसान के सामने कम सुंदर दिखाई देता है| पहले ज़माने में बाल उम्र के साथ झड़ते थे और गंजापन बढ़ती उम्र या बुढ़ापे के समय ही होता था लेकिन अब समय विपरीत हो चूका है आजकल कम उम्र के पुरुष या महिला में गंजेपन की परेशानी देखने को मिलती है| गंजेपन की शुरुआत बाल झड़ने या टूटने से होती है और कुछ समय बाद आप गंजे हो जाते है, कुछ लोग बाल झड़ने की शुरुआत में ही डॉक्टर से सलाह लेते है और डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई,क्रीम और तेल इत्यादि का इस्तेमाल करके अपने बालो को झड़ने से रोक लेते है, लेकिन कई बार इन एलोपेथिक चीजों के इस्तेमाल करने से इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते है, जैसे सिर में एलर्जी, खुजली इत्यादिl बहुत से लोग घर पर ही रहकर देसी नुस्खे अपनाकर अपने सर के बालो को झड़ने से रोक लेते है, घरेलू नुस्खों को अपनाने का सबसे फायदा यह होता है की इसमें खर्च काफी काम आता है और घरेलू नुस्खों से आपके सिर की त्वचा और शरीर पर कोई नुक्सान भी नहीं होता है, लेकिन कुछ लोग इन दोनों तरीको को नहीं अपनाते है वो केवल विग लगाकर भी अपने सिर के गंजेपन को छुपा लेते है| चलिए आज हम आपको गंजेपन के कुछ इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते है, जिनसे आपको गंजेपन से छुटकारा पाने में काफी मदद मिल सकती है –

    1 – तनाव से दूर रहे – अगर किसी भी इंसान को किसी भी कारण से मानसिक तनाव है तो कुछ समय बाद उस इंसान के सिर के बाल उड़ने लगते है और कुछ समय बाद इंसान गंजा हो जाता है| मानसिक तनाव होने से हमारे शरीर और बालो में कमजोरी आने लगती है, जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते है, इसलिए हम सभी को किसी भी प्रकार के तनाव से अपने आपको दूर रखना चाहिए, अगर आप ऐसा करते है तो आप आसानी से अपने आपको गंजेपन का शिकार होने से बचा सकते है|

    2 – विग – ऐसे बहुत सारे लोग ऐसे होते है, जो दवाई या कोई भी घरेलू नुस्खा नहीं अपनाना चाहते है या कई बार ऐसा भी होता है की आपको इन चीजों से कोई ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है तो आप अपने सिर के गंजेपन को छुपाने के लिए विग का इस्तेमाल कर सकते है| अगर आप गंजेपन की परेशानी का सामना कर रहे है और आपको अचानक से कही पार्टी में जाना हो तो गंजापन तो एकदम से खत्म नहीं हो सकता है लेकिन विग लगाकर आप आसानी से और एकदम अपने गंजेपन को छुपा सकते है|

    3 – तेल की मालिश – बहुत से लोग सिर में तेल डालना पसंद नहीं करते है, जिसकी वजह से उनके बाल रूखे और बेजान हो जाते है, कुछ समय बाद धीरे धीरे बाल झड़ना शुरू हो जाते है और इंसान गंजा हो जाता है| इसलिए हम सभी को बालो में तेल की मालिश करते हुए जरूर लगाना चाहिए, जिससे बालो को पूरा पोषण मिल सके और बाल स्वस्थ और मजबूत हो जाते है|

    4 – पौष्टिक आहार – आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान अपने खाने पीने का सही से ध्यान नहीं रख पाते है, जिसकी वजह से शरीर में कमजोरी और विटामिन्स की कमी हो जाती है| शरीर में कमजोरी की वजह से इंसान के बाल झड़ने लगते है और इंसान गंजा हो जाता है| इसीलिए अगर आप गंजेपन की समस्या से बचना चाहते है तो आपको विटामिन्स से भरपूर भोजन जरूर खाना चाहिए|

    5 – हेयर ट्रांसप्लांट – पहले के ज़माने में अगर किसी के बाल उड़ जाते थे, तो उसके सिर पर बाल उगने का उपाए नहीं था लेकिन आज के आधुनिक युग में हेयर ट्रांसप्लांट के द्वारा भी गंजेपन की समस्या को दूर किया जा सकता है| इस विधि में डॉक्टर सबसे पहले आपके सिर की जाँच करते है, फिर डॉक्टर जिस जगह पर बाल होते है वहाँ की त्वचा निकाल कर गंजेपन वाली जगह पर लगा देते है| हेयर ट्रांसप्लांट का उपचार काफी महंगा होता है, जिसकी वजह से अधिकतर लोग इस इलाज को नहीं करा सकते है|

    6 – दवाइयों के द्वारा – कोई भी इंसान जो गंजेपन की परेशानी लेकर जब डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर उसके सिर की जाँच करते है, फिर वो आपको कुछ खाने की गोलियां लिख कर देते है| दवाई खाने के कुछ दिनों बाद ही आपको अपने सिर पर फिर से बाल उगते हुए दिखाई देने लगते है| कई बार डॉक्टर आपको सिर पर लगाने के लिए कोई लोशन,क्रीम इत्यादि भी दे देते है जिसे नियमित रूप से सिर पर लगाने से बहुत जल्द आपको बाल दोबारा से उगते हुए दिखाई देने लगते है| लेकिन हम आपको सलाह देते है की कभी भी किसी भी दवाई,क्रीम और लोशन इत्यादि का इस्तेमाल बिना किसी डॉटर की सलाह से इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए और अगर आप ऐसा नहीं करते है तो कई बार आपको परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है|

    7 – घरेलू नुस्खे – बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो गंजेपन से पीड़ित होते है लेकिन वो एलोपेथिक दवाई का सेवन नहीं करना चाहते है और ना ही किसी डॉक्टर के पास जाना चाहते है| अगर आप भी उनमे से एक है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है,आप गंजेपन से मुक्ति पाने के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल भी कर सकते है| घरेलू नुस्खे अपनाने से आपके सिर पर एक बार फिर बाल उगने लगते है लेकिन इसमें काफी समय लग जाता है|

    8 – खून की कमी – गंजापन कई बार खून की कमी की वजह से भी हो सकता है,अगर किसी भी इंसान के शरीर में खून की कमी हो जाती है तो उसके सिर के बाल भी कमजोर हो सकते है और कमजोर बाल तेजी से टूटते है जिसकी वजह से इंसान गंजा हो जाता है| इसीलिए अगर आपके शरीर में खून की कमी हो तो आपको ऐसे फल, सब्जियां इत्यादि चीजों का सेवन करना चाहिए जिससे आपके शरीर में खून की पूर्ति हो सके और आप गंजेपन से बच सकें|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles