More

    गंजापन के मुख्य कारण क्या हैं

    Baldness - गंजापनगंजापन के मुख्य कारण क्या हैं

    हम सभी के लिए बाल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते है, अगर किसी भी महिला या पुरुष के बाल कम उम्र में झड़ जाते है तो वो अपनी सामान्य उम्र से अधिक उम्र का लगने लगता है| बालो से हमारी सुंदरता में चार चाँद लग जाते है, इसीलिए हम सभी अपने सिर के बालो के प्रति काफी सजग रहते है| अगर किसी भी इंसान के सिर पर बाल नहीं रहते है तो उसे गंजे के नाम से सम्बोधित किया जाता है| किसी भी महिला या पुरुष के बाल बुढ़ापे में झड़ते या टूटते है तो ऐसा होना आम बात होती है लेकिन आजकल की जिंदगी में कम उम्र में बाल झड़ने या टूटने की समस्या देखी जा सकती है| बाल टूटना आम बात है लेकिन अगर आपके बाल लगातार काफी मात्रा में टूट रहे है तो आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए| बहुत से इंसान बाल टूटने को गंजेपन की शुरुआत मानकर बाजार से महंगे शैम्पू,तेल इत्यादि खरीद कर इस्तेमाल करने लग जाते है, जिसकी वजह से कई बार हमे घातक परिणाम भी भुगतने पढ़ जाते है| लेकिन हम सभी को पहले गंजेपन के मुख्य करने के बारे में जानना चाहिए जिससे हम सही से उसका इलाज करा सकें| चलिए आज हम आपको गंजेपन के प्रमुख कारणों के बारे में बताते है, जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है –

    1 – हार्मोन्स में बदलाव – आजकल के जीवन में बहुत सारी ऐसी महिलाऐं होती है जो गर्भनिरोधक दवाइयो का सेवन करती है| लेकिन कई बार बिना किसी डॉक्टर से सलाह किए वो इस दवाई का सेवन एकदम से बंद कर देती है, जिसकी वजह से उनके शरीर में उपस्थित हार्मोन्स में काफी बदलाव आ जाते है| शरीर में उपस्थित हार्मोन्स में बदलाव आने की वजह से कई बार ऐसी महिलाओ के बाल झड़ने लगते है|

    2 – धूल और प्रदूषण – आप जब भी घर से बाहर निकलते है तो धूल और प्रदूषण का असर हमारे बालो पर भी पड़ता है| अगर आप अपने बालो की उचित देखभाल नहीं करते है तो आपके सिर से धीरे धीरे बाल टूटने लगते है और अंत में आप गंजेपन का शिकार हो सकते है|

    3 – उम्र का बढ़ना – कोई भी महिला या पुरुष जब 55 वर्ष की उम्र को पार कर लेता है तो उसके शरीर में कमजोरी आनी शुरू हो जाती है, शरीर में आई कमजोरी का असर बालो पर भी देखने को मिलता है, जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे उस इंसान के बाल कमजोर होकर झड़ने लगते है, ऐसा सभी महिला या पुरुष के साथ होता है| लेकिन अगर आपके बाल कम उम्र में टूट रहे है तो ये चिंता का विषय है|

    4 – तेजी से वजन घटना – कई बार देखा गया है की कुछ महिला या पुरुष का वजन अचानक से घटने लगता है, जिसकी वजह से उनके शरीर में विटामिन्स इत्यादि की कमी होने लगती है और उनके बाल भी पतले होने लगते है| बाल पतले होने की वजह से अत्यधिक उलझते और बहुत जल्दी टूटने या झड़ने लगते है| अगर आप सही समय पर डॉक्टर से सलाह और दवाई नहीं लेते है तो आप बहुत जल्द गंजे हो सकते है|

    5 – सर में दाद या एलर्जी होना – कई बार कुछ लोगो के सिर में दाद या एलर्जी हो जाती है| जो धीरे धीरे बढ़कर पूरे सिर में फ़ैल जाती है और आपके सिर के बाल भी झड़ने लगते है, अगर आप सही समय पर इसका इलाज नहीं करते है तो गंजे होने का कारण भी बन सकती है|

    6 – किसी दवाई का साइड इफ़ेक्ट – बहुत से लोगो को ब्लड प्रेशर, कैंसर इत्यादि बीमारी होती है, जिनकी दवाई खाने से भी कई बार बाल झड़ने लगते है| अगर आप किसी बीमारी की दवाई खा रहे है और उस दवाई के सेवन से आपके बाल झड़ रहे है तो बिना लापरवाही किए तुरंत अपने डॉक्टर को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए, जिससे डॉक्टर आपकी दवाई को बदल सके या आपके बालो को झड़ने से रोकने के लिए कोई दवाई, तेल इत्यादि दे सकते है, जिससे आपको काफी जल्दी आराम मिल जाएगा|

    7 – गर्भावस्था में शरीर में बदलाव – किसी भी महिला की जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल वो होता है जब वो गर्भवती हो जाती है| कोई भी महिला जब गर्भ धारण करती है तो उसके शरीर के हार्मोन्स में बहुत ज्यादा बदलाव आते है| हार्मोन्स में बदलाव के कारण भी महिलाओ के बाल झड़ने लगते है और कई बार शिशु के जन्म लेने के बाद महिलाओ के सिर के बाल और भी ज्यादा झड़ने लगते है| कुछ दिनों बाद धीरे धीरे बाल झड़ना अपने आप कम या बंद भी हो जाते है|

    8 – सिर पर चोट लगना – किसी भी इंसान के अगर किसी भी कारणवश सिर में चोट लग जाती है तो जिस जगह पर चोट लगती है उस जगह के बाल उड़ जाते है| वैसे तो आमतौर पर चोट सही होने के कुछ दिनों बाद बाल अपने आप आ जाते है | लेकिन अगर चोट सही हो जाने के बाद भी बाल नहीं आते है तो आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए|

    9 – तनाव – आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक होना आम बात है, मानसिक तनाव ऑफिस, घर इत्यादि कारण से हो सकता है| कोई भी इंसान जिसे मानसिक तनाव होता है वो बहुत ज्यादा सोचता और परेशान रहता है जिसका असर हमारे शरीर और बालो पर पड़ता है| ऐसा इंसान ठीक से खाना भी नहीं खाता है, जिसकी वजह से उसके शरीर में कमजोरी आने लगती है और उसके सिर के बाल भी कमजोर होने लगते है कुछ समय बाद सिर के बाल टूटने या झड़ने लगते है| कुछ समय बाद इंसान गंजा हो जाता है, इसीलिए हम सभी को मानसिक तनाव से बचना चाहिए|

    10 – विटामिन बी – अगर किसी भी इंसान के शरीर में विटामिन बी की कमी हो जाती है तो भी ऐसे इंसान के सिर के बाल झड़ने और टूटने लगते है और कुछ समय में ही इंसान गंजा हो जाता है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles