More

    कान दर्द का इलाज के लिए 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेकान दर्द का इलाज के लिए 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे

    कान दर्द का इलाज इन हिंदी: दर्द चाहे पेट में हो सिर में हो या शरीर में किसी और जगह हो परेशानी होने लगती है। कान में दर्द की समस्या छोटे बच्चों को अधिक होती है। कान का बहना, कान बंद होना कुछ ऐसी समस्याएं है जो बच्चों और बड़ों को अक्सर परेशान करती है। कान दर्द का उपचार करने के लिए पहले इसके कारण जानना जरुरी है क्योंकि कई बार हम कान दर्द होने का सही कारण नहीं जान पाते और गलत दिशा में ट्रीटमेंट करते है जिससे दर्द में  आराम नहीं मिल पाता। 

    हमारी लाइफ में हेल्थ से जुड़ी कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं, जो कभी भी और कहीं भी बिना किसी शुरुआती लक्षण के अचानक हमें घेर लेती हैं।कान के मध्य से लेकर गले के पीछे तक यूस्टेशियन ट्यूब होती है। यूस्टेशियन ट्यूब कान के बीच तरल पदार्थ का उत्पादन करती है, जब ट्यूब के अवरुद्ध होने पर तरल पदार्थ का निर्माण अधिक होने लगता है तो कान के पर्दे पर दबाव पड़ने लगता है।

    इससे कान में दर्द होने लगता है। उपचार न होने पर तरल पदार्थ संक्रमित होकर कान में संक्रमण पैदा करता है, और इससे आपके कान का दर्द और बढ़ सकता है।अगर कान दर्द सामान्य स्तर का है तो आप इन घरेलू उपायों से भी उसे ठीक कर सकते हैं |आज इस लेख में हम जानेंगे घरेलू उपाय और देसी नुस्खे अपना कर कान में दर्द  का इलाज कैसे करे, natural ayurvedic home remedies for ear pain treatment tips in hindi.

    कान में दर्द के कारण : Causes of Ear Pain

    • सर्दी जुकाम होने से
    • कान में पानी पड़ने से
    • कान में मैल जमा होना
    • कान में कीड़ा घुसने से
    • कान में इंफेक्शन या कोई एलर्जी होने से
    • किसी बारीक चीज से कान में खुजली करना

    कान के रोग के लक्षण : Symptoms

    • कम सुनाई देना
    • कान में खुजली होना
    • बार बार कान सुन होना
    • लगातार कान में दर्द होना
    • कान में भारीपन महसूस होना

    कान दर्द का इलाज के घरेलू उपाय और नुस्खे

    Ear Pain Treatment in Hindi

    1. तुलसी के पत्ते पीस ले और उसके रस की कुछ बूंदों को कान में डाले। तुलसी के रस का प्रयोग दिन में दो से तीन बार करने पर कान का इंफेक्शन और दर्द दूर होता है। अगर कान में जख्म हो गया है तब भी इस घरेलू नुस्खे से आराम मिलता है।
    2. मेथी के दाने तेल में डाल कर गरम करें और ठंडा होने के बाद इसे छान कर कान में डालने से दर्द से तुरंत आराम मिलता है।
    3. लहसुन में एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक गुण होते है जो इंफेक्शन और दर्द दूर करने में असरदार है। सरसों के तेल में लहसुन की दो से तीन कलियाँ पीस कर गर्म करें फिर इस तेल को ठंडा होने पर छान ले और उसकी दो से तीन बूँद कान में डाले। इसके अलावा आप लहसुन पीसकर कान में उसका रस भी डाल सकते है। इस देसी नुस्खे से कान दर्द में जल्दी आराम मिलता है।
    4. नीम के पत्तों के रस की दो से तीन बूंदे कान में डाले।  कोई भी इन्फेक्शन या दर्द हो नीम के रस के प्रयोग से ट्रीटमेंट करने में मदद मिलती है। नीम का तेल भी कान दर्द के लिए एक आयुर्वेदिक दवा की तरह काम करता है। रूई मदद से नीम के तेल की कुछ बूंदे कान में डाले और उसके बाद रूई को कुछ समय के लिए कान पर लगा दे।
    5. जैतून का तेल कान दर्द के उपाय में रामबाण काम करता है। कान का सूखापन ठीक करने के लिए जैतून का तेल गुनगुना कर के उसके तीन से चार बूंद कान में डाले। आप रूई जैतून के तेल में भिगो कर भी प्रयोग कर सकते है। अगर जैतून का तेल ना मिले तो सरसों के तेल का प्रयोग करें।
    6. आम के पत्ते पीसकर उसका रस निकाल कर गुनगुना कर ले और उसकी दो से तीन बूंद कान में डाले। इससे दर्द से जल्दी राहत मिलेगी।
    7. अदरक में दर्द दूर करने के प्राकृतिक गुण होते है। अदरक पीसकर जैतून तेल में डाल कर हल्का गर्म कर ले और ठंडा होने के बाद इसे छान कर उसकी दो से तीन बूंदों को कान में डाले। कान में खुजली या झनझनाहट हो रही हो तो इस उपाय से आराम मिलेगा। अदरक का रस कान में डालने पर भी दर्द में आराम मिलता है।
    8. कान के दर्द से छुटकारा पाने के लिए प्याज का प्रयोग भी उत्तम उपाय है। एक चम्मच प्याज का रस गुनगुना कर ले और उसकी दो से तीन बूंद कान में डाले। इस देसी इलाज से कान दर्द तुरंत कम होने लगता है।

    9.मूली काट कर सरसों के तेल  में इसके टुकड़ो को गरम करे और इसे ठंडा होने के बाद कान में डाले। इस होम रेमेडी से कान मैल बाहर निकलती है और दर्द से राहत  मिलती है।

    1. सर्दी में ठंड की वजह से भी कान दर्द की समस्या होने लगती है। ऐसी स्थिति में गरम पानी किसी बोतल में भर कर कोई कपड़ा या तौलिया उस पर लपेट दे और इससे कान के पास सिकाई करें। इससे कुछ देर में कान के दर्द से छुटकारा मिलेगा।

    कान में दर्द का आयुर्वेदिक उपचार

    1. चाहे कितना भी कान दर्द हो केले के तने का रस निकल कर सोने से पहले रात को कान में डाले। इस उपाय को करने से सुबह तक कान में होने वाले दर्द से राहत मिल जाएगी। कान से जुड़े दूसरे रोगों के इलाज में भी ये उपाय काफ़ी कारगर है।
    2. घी में मुलेठी को हल्का गर्म करें और कान के आस पास इसका लेप लगाये। इस नुस्खे से दर्द में आराम मिलता है।
    3. अजवाइन का तेल सरसों के तेल में मिलाकर गुनगुना करके और कान में डाले। अजवाइन तेल सरसों के तेल का तीसरा भाग होना चाहिए।

    घरेलू नुस्खों से सूनापन, कान का दर्द, झंझनाहट, जख्म, इंफेक्शन ठीक करने में असरदार है। इस लेख में बताई गयी होम रेमेडी आपकी जानकारी के लिए है इनके प्रयोग से पहले किसी आयुर्वेदिक वैद की सलाह से इन्हें करने का सही तरीका जाने और अगर ट्रीटमेंट करने के बाद भी कान का दर्द बढ़ता जा रहा है तो डॉक्टर से मिले।

    दोस्तों कान दर्द का इलाज के घरेलू उपाय, Ear Pain Home Remedies Treatment in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अगर आपके पास कान में दर्द के घरेलू नुस्खे, देसी दवा या कोई सुझाव है तो हमारे साथ साझा करे|

    Recent Articles

    37 COMMENTS

    1. Mere kaan me bachpan se mehl jama h me isse kese saaf kr skti hu muje asa lag rha h mera ek side ka kaan jyda bhari sa ho gya h or halka dard bhi h aap btao muje kya karna chaiye plll urgent h

      • Adrk ka rs do se tin bunde rat me sote samay kan me dalne par apk kan ka infections ya jo bhi problems ho subh tk bilkul thik hojayengi

    2. Kaan me bhot tej dard hora h kam sunayi dera h or us traff ka hiisa dhit dard kra h kuch khara hu nhi khaya jara h akddan hori h koi upay btaye

      • कान दर्द दूर करने के घरेलू नुस्खे और देसी इलाज ऊपर लेख में पढ़े अगर उपाय करने के बाद भी आराम न मिले तो चिकित्सक से मिल कर जाँच कराये और दर्द होने के कारण जाने.

      • कान दर्द दूर करने के लिए उपाय ऊपर लेख में बताये गए है आप लेख पढ़े.

    3. बहुत ही अच्छे घरेलु नुस्खे कान दर्द के लिये बताएं हैं,जो बहुत ही असरकारक हैं……..!!!!!

    4. Sir mera 5 saal ka bhai hai usko kaan me bahut dard ho raha hai is liye koi upay bataye sir please uska dard mujh se dekha nhi ja rha.

      • कान दर्द दूर करने के घरेलू उपाय ऊपर लेख में पढ़े और अगर उपाय करने से भी आराम ना मिले तो चिकित्सक से जाँच कराये ताकि दर्द के कारण पता चले और सही दिशा में इलाज हो सके.

    5. Mere dad ke kaan me aisa lagta hai jaise koi chipka hua ho aur kaan ke parde ki taraf koi ghus raha ho jaise koi keeda katne ki koshish kar rha ho.

      • आप पहले डॉक्टर से मिले और कान में दर्द और ऊँचा सुनने के कारण के बारे में जाने तभी सही तरीके से इलाज हो सकता है.

    6. ऊपर दिए गए सारे नुस्खे बहुत ही अच्छा और फायदेमंद है.

    7. मेरा कान कुछ दिनों से हल्का हल्का बह रहा था जिसके कारण खुजली होती थी और मैं अक्सर माचिस की तीली से खुजलाता था जिससे कारण मेरे कान में दर्द होने लगा है उसके लिए कुछ उपाय बताए.

    8. Mere kaan me motte ka tel chale gya. Jisse mere kaan kam sunai aur kaan band jaisa ho gya hai. Koi upay btaye. Is kaan se kuch liqued sa aata hai.

    9. Mere kaan me kam sunai deta hai aur kaan me bharipan mahsus hota hai. Ent surgeon dikhaya vo bola ki naso ki kamjori vajah se bahrapan aa gya hai. Uske liye koi upchar bataiye.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles