More

    सफ़ेद पानी या लिकोरिया का इलाज के 10 रामबाण घरेलू नुस्खे

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेसफ़ेद पानी या लिकोरिया का इलाज के 10 रामबाण घरेलू नुस्खे

    लिकोरिया का इलाज इन हिंदी: सफेद पानी या लिकोरिया की परेशानी बहुत ही आम परेशानी है, लिकोरिया की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हमारे द्वारा बताए जा रामबाण घरेलू नुस्खे अपनाएं| लिकोरिया को सफ़ेद पानी, वाइट डिस्चार्ज या श्वेत प्रदर से भी जानते है जो महिलाओं को होने वाला रोग है। इस रोग में लड़की के गुप्तांग से चिप चिपा बदबूदार सफ़ेद रंग का पानी निकलने लगता है जिससे शरीर में इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। आप लिकोरिया ट्रीटमेंट के लिए बाबा रामदेव पतंजलि से आयुर्वेदिक दवा भी ले सकते है पर मेडिसिन के अलावा देसी इलाज और घरेलू उपचार से भी सफेद पानी का आना की समस्या का समाधान कर सकते है। 

    आज इस लेख में हम जानेंगे लिकोरिया का इलाज ,घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाकर सफेद पानी का इलाज कैसे करे, natural ayurvedic home remedies treatment tips to stop white discharge (likoria) problem in hindi.

    आयुर्वेद में लिकोरिया को श्वेत प्रदर कहा गया है। इसे एक स्वतंत्र रोग ना कहकर योनि के विभिन्न रोगों का लक्षण कहा गया है। जो महिलाएं अस्वस्थ आहार, अधिक नमकीन, खट्टे, चटपटे, प्रदा, चिकने तथा मांस-मदिरा का अधिक सेवन करती हैं, उनको ल्यूकोरिया होने की संभावना बढ़ जाती है। 

    सफेद पानी आने की समस्या में एंटीबायोटिक एजेंट का बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है। डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक लेने की जगह आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं।

    सफ़ेद पानी की समस्या किसी भी लड़की और शादीशुदा महिला को हो सकती है पर ये परेशानी ज़्यादातर शादीशुदा महिलाओं में होती है। गर्भवती महिलाओं को भी कई बार गर्भावस्था मे सफेद पानी आना की समस्या से जूझना पड़ता है।

    लिकोरिया क्या होता है 

    मासिक धर्म (पीरियड्स) के समय पर थोड़ा बहुत सफ़ेद रंग का स्त्राव होना आम है पर ये रिसाव जब गाढ़ा नीला, पीले रंग या हरा हो और अधिक हो तो इसे लिकोरिया प्राब्लम अथार्त सफेद पानी की समस्या कहते है जो कुछ हफ़्तों से लेकर कुछ महीनों तक रह सकती है जिस कारण शरीर में कमज़ोरी आने लगती है।

    लिकोरिया होने के कारण : Causes

    • अधिक संभोग करना
    • यूरिन इन्फेक्शन होना
    • बार बार गर्भपात करवाना
    • गुप्तांग की सफाई ना करना

    सफ़ेद पानी / लिकोरिया के लक्षण : Symptoms

    गुप्तांग पर खुजली होना और कमर दर्द करना लिकोरिया के कुछ आम लक्षण है। इसके अलावा और भी कुछ लक्षण है जो लिकोरिया होने पर दिखते है।

    • चक्कर आना
    • हाथ पैर दर्द करना
    • कमजोरी महसूस करना
    • आँखो के नीचे डार्क सर्कल्स बनना
    • योनि में बदबू आना और खुजली होना

    लिकोरिया का इलाज के उपाय और घरेलू नुस्खे

    White Discharge Treatment in Hindi

    आप अगर सफेद पानी की समस्या से ग्रस्त है और इसके ट्रीटमेंट के लिए देसी इलाज और घरेलू नुस्खे जानना चाहती है तो निचे लिखे हुए उपाय पढ़े और नियमित रूप से सही तरीके से करे।

    1. एक चम्मच प्याज का रस एक चम्मच शहद में मिलाकर सेवन करें। इस उपाय को निरंतर करने पर श्वेत प्रदर दूर होने लगता है।
    2. लिकोरिया का इलाज में 1 पक्का हुआ केला घी या फिर मक्खन के साथ खाए। दिन में 2 बार इस उपाय को कर सकते है।
    3. पक्के हुए केले को बीच से काट ले और उसमें एक ग्राम कच्ची फिटकरी डाले और दिन में एक बार खाए। इस नुस्खे को एक हफ्ते तक हर रोज करने पर लिकोरिया प्रॉब्लम से आराम मिलने लगेगा।
    4. एक चम्मच आंवला पाउडर दो चम्मच शहद में मिलाकर लेने से भी सफ़ेद पानी का आना रोकने में मदद मिलती है।
    5. योनि से बदबू और खुजली मिटाने के लिए फिटकरी के पानी से योनि की दिन में 2 बार साफ करें।
    6. लिकोरिया का समाधान घरेलू तरीके से करने के लिए सौ ग्राम भिंडी 1 लीटर पानी में पंद्रह मिनट तक उबालें फिर ठंडा होने के बाद छानकर इसमें शहद मिलाएं और सेवन करे। इस होम रेमेडी को कुछ दिन लगातार करने पर श्वेत प्रदर से राहत मिलती है।
    7. गुलाब के पत्तों को पीसकर दिन में दो बार इसका 1/2 चम्मच दूध के साथ ले। इस उपाय से सफेद पानी की बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
    8. सफ़ेद पानी की समस्या के दिनों में प्रतिदिन भुने हुए चने खाना चाहिए और डाइट में ऐसे फुड शामिल करे जिससे शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिल सके।
    9. लिकोरिया का इलाज और खुजली से निजात पाने के लिए अमरूद के पत्ते लें और 1/2 घंटे तक पानी में उबाले। अब ठंडा होने के बाद इसे छान ले और इस पानी से दिन में दो बार योनि को धोए।
    10. एक चम्मच शहद 1 चम्मच तुलसी के रस में मिलाकर इसका सेवन करने से भी आराम मिलता है।

    सफेद पानी का आयुर्वेदिक उपचार

    • नीम की छाल को पीसकर उसका पाउडर बना लें और उसे शहद में मिलाकर दिन में 2 बार सेवन करें। इस देसी उपचार से खून का आना बंद होता है।
    • सफेद पानी का रामबाण इलाज के लिए दालचीनी, सफेद जीरा, अशोक छाल और इलायची के बीज पानी में उबाल ले और काढ़ा बना लें, ठंडा होने के बाद इसे छान ले। दिन में दो से तीन बार इस काढ़े को पीने से खूनी लिकोरिया भी ठीक होने लगता है।

    लिकोरिया का इलाज बाबा रामदेव इन हिंदी

    • बाबा रामदेव लिकोरिया का घरेलू उपचार करने के लिए शीशम के पत्ते को उत्तम औषधि बताया है। आठ से दस शीशम के पत्ते पीस कर पानी में मिलाकर सेवन करें। इस उपाय को करने के लिए हमेशा ताजे पत्ते ही प्रयोग करें। किसी कारणवश अगर आप हर बार ताजे पत्ते ना प्रयोग कर सके तो पत्तों को छाया में सूखा ले और पीस कर पाउडर बना ले और दवा की तरह प्रयोग करें।
    • लिकोरिया ट्रीटमेंट इन पतंजलि, अगर आप सफ़ेद पानी के उपाय के लिए आयुर्वेदिक मेडिसिन लेना चाहते है तो बाबा रामदेव पतंजलि स्टोर से ले सकते है।

    गर्भावस्था में सफेद पानी का इलाज

    1. White discharge during pregnancy in hindi, गर्भावस्था में शरीर में कई प्रकार के बदलाव होते है जिसमें योनि स्राव भी एक है।
    2. अगर डिस्चार्ज का रंग सामान्य है और उसमें से बदबू नहीं आ रही तो इस बात की ज़्यादा संभावना है कि ये हार्मोन के कारण हुआ है। ये स्वस्थ योनि के संकेत भी है। अगर कभी कभी डिस्चार्ज ज़्यादा हो तो ये इंफेक्शन के संकेत हो सकते है जो योनि में मौजूद बैक्टीरिया के संतुलन बिगड़ने से हो सकता है।
    3. प्रेगनेंसी के दौरान अगर गर्भवती महिला को सफ़ेद पानी की समस्या हो तो डॉक्टर से मिले और जांच करवाये। Amniotic fluid के रिसाव से भी श्वेत प्रदर की समस्या हो सकती है, इसलिए बिना किसी लापरवाही किये डॉक्टर से मिले और जाने ये समस्या क्यों हो रही है।

    सफ़ेद पानी रोकने के उपाय : लिकोरिया से कैसे बचे

    • खाने पीने में हेल्थी फ़ूड खाये
    • सहवास करने के बाद योनी को साफ़ करे
    • नहाते वक़्त गुनगुने पानी से योनी को धोए
    • पेशाब करने के बाद पानी से योनि को साफ़ करे
    • यूरिन इन्फेक्शन होने पर इलाज में लापरवाही न करे

    सफेद पानी की प्रॉब्लम के समाधान के लिए जरुरी है की गुप्तांग को साफ़ रखे और इस रोग को छिपाए नहीं बल्कि घर में किसी बड़ी महिला से बात करे और डॉक्टर की सलाह से ट्रीटमेंट शुरू करे।

    लिकोरिया का इलाज के उपाय, White Discharge Treatment in Hindi का ये लेख आप को कैसा लगा हमें कमेंट के जरिये बताये और अगर आपके पास सफ़ेद पानी का उपचार के घरेलू नुस्खे या आयुर्वेदिक दवा से जुड़े अनुभव या सुझाव है तो हमारे साथ साँझा करे|

    Recent Articles

    11 COMMENTS

    1. safed pani aaye to ye khatra ki baat to nhi hai na isse pregnant hone ke chance kam nhi hota na kuch upay bataiye.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles