More

    पेशाब में जलन को दूर करने के पांच घरेलू उपाय

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेपेशाब में जलन को दूर करने के पांच घरेलू उपाय

    पेशाब में जलन ज्यादा बैक्टीरिया के कारण होती है, जो एक से दो दिन में ठीक हो जाती है। लेकिन अगर यह एक या दो दिन से ज्यादा समय तक रहे तो इसका तुरंत इलाज करना जरूरी है। इस लेख में पेशाब में जलन से छुटकारा पाने के लिए पांच घरेलू उपाय बताए गए हैं। जानने के लिए यहां क्लिक करें।

    पेशाब में जलन का इलाज इन हिंदी: पेशाब में जलन और दर्द की परेशानी का सामना कर रहे है तो पेशाब में जलन और दर्द के घरेलू नुस्खों को आजमाएं और अपनी इस समस्या से बहुत जल्द छुटकारा पाएं| फीमेल हो या मेल पेशाब करते समय दर्द और जलन की समस्या किसी को भी परेशान कर सकती है। यूरिन इरिटेशन होने पर थोड़ी थोड़ी देर में ही पेशाब की हाजत होने लगती है। कुछ लोगों को तो इस प्रॉब्लम से जल्दी छुटकारा मिल जाता है पर कुछ लोग कई महीने तक पेशाब में जलन होने के उपाय करते रहते है।

    मूत्र का संक्रमण पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक देखा जाता है। प्रत्येक महिला को जीवन में कभी ना कभी यूरिन इंफेक्शन की समस्या होती है। कई महिलाओं को यह बीमारी अनेक बार भी हो सकती है। इसलिए आइए जानते हैं कि आप पेशाब में संक्रमण के लिए कौन-कौन से घरेलू उपाय कर सकते हैं।

    कुछ लोग पेशाब में जलन की दवा भी लेते है पर ट्रीटमेंट के साथ साथ कुछ और बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है। इसके अलावा घर पर कुछ घरेलू उपाय और देसी आयुर्वेदिक नुस्खे करके पेशाब में दर्द और जलन का उपचार कर सकते है। आइये जाने natural ayurvedic home remedies treatment tips for urine problem solution in hindi.

    संक्रमण का सबसे बड़ा कारण वेस्टर्न स्टाइल के टॉयलेट हैं। इसके साथ ही अस्वच्छ शौचालयों का इस्तेमाल करने से भी यह रोग होता है।

    मूत्र के माध्यम से हमारा शरीर विषैले पदार्थों को बाहर निकलता है जिससे बॉडी डिटॉक्स होती है, इसलिए ये ज़रूरी हो जाता है की हम ब्लैडर (मूत्राशय) से जुड़े रोगों से बचे रहे।

    पेशाब में जलन होने का कारण : Causes of Urine Irritation

    • शुगर होना
    • यूरिन इन्फेक्शन होना
    • लिवर का कोई रोग होना
    • रीढ़ की हड्डी की चोट लगना
    • बॉडी में पानी की कमी होने से भी जलन होने लगती है।
    • मूत्र मार्ग में सूजन या इंफेक्शन होने से यूरिन में जलन महसूस होने लगती है।
    • अगर किडनी में पथरी हो जाये तो दर्द होने लगता है जिससे यूरिन इरिटेशन होने लगती है।

    पेशाब करते समय दर्द और जलन के लक्षण

    • मूत्राशय में दर्द होना
    • पेशाब में से बदबू आना
    • यूरिन का रंग पीला आना
    • पेशाब बूँद बूँद करके आना
    • बार बार पेशाब आना या फिर कम आना

    पेशाब में जलन का इलाज और दर्द के घरेलू नुस्खे

    Urine Problem Solution in Hindi 

    1. ज़्यादा से ज़्यादा पानी पिए, यूरिन इंफेक्शन हो या पेशाब से संबंधित कोई और रोग हो दवा या घरेलू नुस्खे / होम रेमेडीज के साथ पानी पिने पर ध्यान दे। हो सके तो हर 1 घंटे बाद एक गिलास पानी पिए। इससे मूत्राशय में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया पेशाब के साथ बाहर निकल जायेंगे।
    2. कुछ दिन गुनगुना पानी पिने से पेशाब करते हुए होने वाले दर्द से आराम मिलता है। थोड़ा पानी कच्चे दूध में मिलाकर पीने से भी आराम मिलता है और इसके इलावा थोड़ी फिटकरी पानी में डाल कर दिन में दो से तीन बार पीने से भी दर्द में आराम मिलता है।
    3. पेशाब की जलन का इलाज घरेलु तरीके से करना है तो ऐसी सब्जियां और फल खाए जिनमें सिट्रिक एसिड अधिक हो। इससे यूरिन में इंफेक्शन बनाने वाले बैक्टीरिया खत्म करने में मदद मिलती है। सिट्रिक एसिड खट्टे फलों में ज्यादा होता है जैसे मौसमी और नींबू। नींबू पानी (शिकंजी) पीने से भी पेशाब के रोग में काफी आराम मिलता है।
    4. रात को एक चम्मच धनिया पाउडर एक गिलास पानी में मिलाकर रखे और सुबह इस पानी को छान कर इसमें चीनी या गुड़ मिलाकर पिए।
    5. सात छोटी इलायची, पांच गिरियां बादाम को मिश्री के साथ पीसकर एक गिलास पानी में घोल कर पिए। इस देसी नुस्खे से दर्द और जलन में राहत मिलती है।
    6. जलन दूर करने में अनार का जूस भी असरदार है।
    7. चावल का मांड 1/2 गिलास ले और इसमें थोड़ी चीनी मिला कर पिएं। इस उपाय से यूरिन इर्रिटेशन कम होती है।
    8. पेशाब करते समय होने वाली जलन का उपचार करने में नारियल पानी काफी फायदा करत है, नारियल पानी में काफी पोषक तत्व होते है और इसे पीने से शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती।
    9. साफ़ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखे, दिन में दो से तीन बार अपने गुप्तांग को पानी से धोए ताकि किसी तरह के इंफेक्शन से दूर रहे।
    10. अगर किडनी में पथरी की वजह से पेशाब करते समय जलन और दर्द हो तो बियर पीना भी फायदेमंद हो सकता है, इससे कुछ समय में पथरी घुल कर बाहर निकल जाएगी। (डॉक्टर से विचार विमर्श के बाद ही इस उपाय को करे।)

    पेशाब में जलन का आयुर्वेदिक उपचार

    1. एक मुट्ठी गेहूं रात को पानी में डाल कर रखें और अगली सुबह को उसी पानी में भीगे हुए गेहूं को पीसकर छान ले, इसके बाद इसमें थोड़ी मिश्री मिलाएं और पिए। लगातार पांच से सात दिन इस नुस्खे को करने पर पेशाब की जलन और दर्द ठीक हो जायेंगे।
    2. कलमी शोरा और बड़ी इलायची के दाने पीसकर इसका चूर्ण बना लें और इसके बाद 1/2 गिलास बिना मलाई का ठंडा दूध और 1/2 गिलास पानी मिलाये और एक चम्मच चूर्ण इस दूध वाले पानी के साथ ले। इस होम रेमेडी को दिन में दो से तीन बार करे, इससे दो दिन में ही आपको पेशाब की जलन से निजात मिलेगी।
    3. इलायची और आंवला चूर्ण एक समान मात्रा में मिलाकर सेवन करें। यूरिन इर्रिटेशन दूर करने में आंवले का रस काफी उपयोगी है।
    4. बार बार पेशाब आता हो या फिर दर्द होता हो तो एक चम्मच बेकिंग सोडा एक गिलास पानी में मिला कर पिएं। इस उपाय को करने से यूरिन में मौजूद एसिडिटी कम होने लगती है और यूरिन की प्रॉब्लम में आराम मिलता है।
    5. पानी में मक्की के दाने उबाल कर ठंडा होने पर इसे छान ले थोड़ी मिश्री मिला कर पीने से जलन दूर होने लगेगी।

    मेल हो या फीमेल यूरिन प्रॉब्लम के इलाज और इससे बचने के लिए आप होम्योपैथिक ट्रीटमेंट भी कर सकते है, इसके लिए आप होम्योपैथिक डॉक्टर से मिले और दवा ले। आप अगर बाबा रामदेव पतंजलि की आयुर्वेदिक मेडिसिन लेना चाहते है तो अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर से ले सकते है।

    दोस्तों पेशाब में जलन का इलाज, Ayurvedic Treatment for Urine Problem Solution in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अगर आपके पास पेशाब में दर्द होने के उपाय, पेशाब में जलन के घरेलू नुस्खे या यूरिन की कोई देसी दवा से जुड़े कोई अनुभव या सुझाव है तो हमारे साथ भी साँझा करे।

    Recent Articles

    60 COMMENTS

    1. सर मेरा नाम रवि है सर मै जब पेशाब करता हु तब मुझे जलन दर्द और बहुत तेजी से पेशाब कि जगह पर झटके लगते है सर मै बहुत परेशान हु कृप्या करके मुझे उचित सलाह दीजिए मै आपका सदा आभारी रहुगा

    2. mere pesab me jalan nhi hoti ling me hoti h jese night me ho jaye din me ho jab pesab nhi lagi hoti h tab ling me jalan hoti h I’m male plzz sir bhoot presan hu

    3. हमारी अम्मी को पेशाब में बहुत दर्द और जलन होता ही इनकी उम्र 55 की ही कोई घरेलू इलाज बताया जाए प्लीज्

    4. सर मैरी पेशाब कि थैली मे संक्रमण है अन्दर कोई बहुत सारे घाव जैसा प्रतित होता है।

    5. Ye upay kre mene pr ak baar ke liye thik ho jata hai pr baad me dubara jaln hoti hai is se jalan khtm to nhi hoti pr thodi dair baad fir vaise hi ho jata hai

    6. Sir ji pat ke neeche wale hisse mai dard or jalan hai.medicine lene pr aaram milta hai likin medicine chorne ke baad phir mujhe ye problem start ho jate hai .urine bar bar aa raha hai aur halki se jalan hai.mare problem sahi karne ke lie ilaz batai.kafi mahino se hai .testing mai kuch nahi aata hai.maine ultrasound or uti ki report bhi normal aate hai.weakness bhi ho jate hai.

      • पेशाब में जलन के उपाय और इससे जुडी अन्य जानकारी ऊपर लेख में बताई गयी है आप इसे पढ़े और बार बार पेशाब आने से रोकने का घरेलू इलाज यहां पढ़े :: https://sehatdoctor.com/

    7. Sir kabhi kabhi jab so ke utha hu Tab hua lekin last tuesday uthane ke baad jo pehle pesab thi uski Jalan bahut adhik thi

    8. Mera pesab pila nikalta hai may pani bahut pita hun fhir bhi thik nahi hota hai aur jalan bhi karta hai kya karu

      • पेशाब पीला आना कई बार पीलिया के लक्षण भी होते है इसके इलावा यूरिन इन्फेक्शन की वजह से भी पेशाब में जलन की शिकायत होती है। आप टेस्ट करवा के इसके कारण जान सकते है।

    9. सर मेरी गोलियों में दर्द होता है अल्ट्रा साऊँड़ में नार्मल आया है कोई उपचार बताएं

      • पेशाब में जलन और दर्द के उपाय ऊपर लेख में बताये गए है आप लेख को पढ़े.

    10. Sir mujhe peshab karte samay to nahi but uske bad upper hisse me jalan hoti he or wo bhi kabhi kabhi yani din me ek ya do bar or baki ke peshab me nahi esa kyu

    11. प्लीज सर मेरे लिंग में कम कम दर्द व जलन होती हैं

    12. Sir mai jab toilet jata hoon to bahut dard hota hai aur toilet fres nahi hota aur uske bad bhi dard hota hai
      Sir iska karan kya hai aur ilaz kya hai.

      • पेशाब में जलन दूर करने के उपाय ऊपर लेख में बताये गए है और बार बार पेशाब आने का इलाज के घरेलू तरीके यहां जाने :: https://sehatdoctor.com/

    13. सर नमस्कार, आप सभी की समस्याओं का निदान करते हैं पर मेरी समस्या का कोई भी समाधान आपने आज तक नहीं बताया है, महोदय मेरी समस्या है कि मेरी नाभि/धरण अपने नियत स्थान से लगभग हर 15 या 20 दिन में हट/खिसक जाती है जिससे मुझे काफी दर्द होता है न ही भूख लगती है और हाज़मा भी बदतर हो जाता है, अंग्रेजी दवाई में तो इसका कोई इलाज नहीं है, इसका निदान केवल योग या आयुर्वेद में ही है, अगर आप मेरी मदद कर पाएं तो मैं इस कष्टप्रद रोग से मुक्त हो जाऊंगा।

      • बर्मन जी हम प्रयास करेंगे की नाभि का खिसकना ठीक करने के लिए उपाय का एक लेख जल्दी साँझा करे और आपकी समस्या का समाधान हो सके.

    14. sir mujhe kabhi kabhi pesab karne baad bhi pesab sa man bana rehta hai aur peshab karne jaau to thori si peshab hoti hai aur aisa lagta hai ki pesab clear nahi huwa ye koi badi bimari to nahi hai please sir mai bahut dar raha hu jaldi mujhe bata do.

    15. सर प्लीज मुझे कुछ बताए सर पेशाब करते समय मेरे जलन होती है और हर समय जलन होती रहती है सर मुझे एसा महसूस होता है कि कुछ फसाद हुआ है सर इस परेशानी से कैसे निजात मिले कुछ उपाय बताए प्लीज.

    16. सर मुझे बार-बार पेशाब आता है और ऐसा लगता है जैसे पेशाब नहीं किया बून्द बून्द आती है
      मुझे भूख भी नहीं लगती।

    17. Sir mere pishab me pila pila resha aata hai pure din or raat muje yeh kriya do din se ho rhi hai sath me dard bhi ho rha hai kripa kar ke ilaj btaye.

    18. सर कभी कभी पेशाब से बदबू भी आता है, कभी कभी बस जलन रहता है, प्लिज सर कुछ बताएं।

    19. Sir main divya from up se main jab bhi peshab karti hu bahut tej jalan si hoti hai aur halke blood ke color me urin aata hai pura body kapne lagta hai sir mujhe kya karna chahiye btaiye.

      • पेशाब की जलन का इलाज के उपाय और घरेलू नुस्खे ऊपर लेख में बताये गए है आप ऊपर बताये गए उपाय पढ़े.

    20. Sir meri family me ek member hai jise toilet jane me bahut problem hoti hai jalan aur pair bhi garam rahte hai talve aur ye problem kareeb 10 din se hai baki kuch medicine bhi le li hai par jada fayda nahi hua mujhe jaldi koi acha sa sujhaw dijiye.

    21. मेरी बीवी की यह प्रॉब्लम है वो तीन चार मंथ से दवाई खा रही है, पहले ऐसा नहीं होता था इधर 15 दिन से होने लगा है. जब वे पेशाब करती है तो उसे काफी ज्यादा जलन होता है और काफी देर तक करता है.

    22. सर् मुझे पेशाब में जलन है और खून भी आया है तो मैं क्या करूँ.

    23. Sir meri umar 20 saal hai peshab me dard aur jalan peshab karne ke bad bhi rahta hai sir main 1 mahine se is paresani ko sah rha hu aur main bahut dubla hu.

    24. Sir mujhe jab safar karti hu to nabhi ke niche dard hota hai aur pesab garam ho jata hai kya karu kuch upay bataiye.

    25. Sir mere kidney me 5.2mm ka pathari hai. Pahle to dikkat nahi thi par ab peshab me jalan hoti hai homeopathy dawa le raha hu par labh nahi hai kya karu.

    26. मुझे पथरी की शिकायत है उचित ट्रीटमेंट लेने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ और अब पेशाब में जलन रहती है।

    27. मुझे पेशाब करते समय दर्द और जलन तेजी से होता है फिर यह दर्द कम हो जाता है। लेकिन जब जब पेशाब करते है यह दर्द हमेशा तेजी से होता है और कोई समस्या नहीं है कुछ उपाय बताए।

    28. मेरी उम्र 27 साल है मुझे पैरो में दर्द रहता है और खाना खाने के बाद पेट अकड़ सा जाता है। कुछ उपाय बताएं।

    29. सर मेरा नाम सोनू हे जब हम पेसाब करने जाता हूँ तो बहुत जलन और दर्द करता है थोड़ा थोड़ा सा खुन भी निकलता है हुम क्या करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles