More

    सूजी हुई आँखों के लक्षण क्या हैं

    Swollen Eyes - आंखों में सूजनसूजी हुई आँखों के लक्षण क्या हैं

    आँखों में सूजन बहुत कारणों से आ जाती है| कई बार आँखों के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है और कई बार ऊपर के हिस्से में सूजन आ जाती है| आँखों में सूजन आने का कोई भी लक्षण दिखाई दे तो कभी भी अपनी मर्जी से या किसी अन्य की मर्जी से कोई भी दवाई अपनी आँखों में ना लगाए और ना ही खाए |कई बार आँखों की सूजन अपने आप या कुछ घरेलु उपचार करने से चली जाती है लेकिन अगर घरेलु उपचार के बाद भी सूजन नहीं जा रही हो तो देरी ना करे तुरंत किसी आँखों के डॉक्टर को अपनी आँख दिखाए और उनसे परामर्श लेकर ही दवाई खाए और अपनी आँखों में डाले| आँखों में सूजन का पता अगर शुरुआत में चल जाए तो उसका इलाज आसानी हो सकता है वरना आँखों की सूजन कई बार आँखों की रौशनी को भी बाधित कर सकती है| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताएँगे जिनकी मदद से आप आँख में आने वाली सूजन का पहले ही पता कर सकते है –

    1 – अगर आपकी आँखों में खुजली और जलन की शिकायत हो रही हो और परेशानी लगातार हो रही है और वो कम होने की बजाय बढ़ रही हो तो आपकी आँखों में सूजन की परेशानी हो सकती है,इसीलिए लापरवाही ना करे तुरंत किसी आँखों के डॉक्टर से सलाह ले|

    2 – आपकी आँख में से आंसू या पानी अत्यधिक मात्रा में आ रहे हो तो ये आपकी आँखों में सूजन आने की सम्भावना हो सकती है| ऐसा होने पर तुरंत आँखों के डॉक्टर से जाँच करवाए|

    3 – कई बार देखा जाता है की हमारी आँखे ठीक से चीजों को देख नहीं पाती है, इसका एक कारण आपकी आँखों में आने वाली सूजन भी हो सकती है| इसीलिए कभी भी अगर ऐसा हो तो लापरवाही किए बिना आँखों के डॉक्टर से सलाह ले|

    4 – अगर आपकी आँखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगे या आपकी आपकी पलकों में लाली आदि की परेशानी दिखाई दे तो आपकी आँखों में सूजन की परेशानी हो सकती है|

    5 – आँखों में लाली आ गई हो और आँखों में बहुत ज्यादा कीचड आ रही हो तो ये आँखों में सूजन आने के संकेत हो सकते है| लाली अगर कम नहीं हो रही तो देरी ना करे तुरंत आँखों के डॉक्टर को लाली दिखाए और इलाज करवाए|

    6 – अगर आपकी आँखों की पलकों में सूखापन या पलकों को बंद और खोलने में परेशानी हो रही हो तो आपकी आँखों में सूजन की परेशानी आ सकती है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles