More

    सूखी और बलगम (कफ) वाली खांसी की दवा और घरेलू उपचार

    Cold and Cough – सर्दी-खांसीसूखी और बलगम (कफ) वाली खांसी की दवा और घरेलू उपचार

    सूखी और बलगम (कफ) वाली खांसी की दवा और सिरप का नाम इन हिंदी: सूखी या बलगम वाली खांसी से पीड़ित है तो हमारे द्वारा बताए जा रहे खांसी को दूर करने की रामबाण दवा और घरेलू नुस्खे को अपनाएं और बहुत जल्द खांसी से छुटकारा पाएं| खांसी गले का एक रोग है जो फेफड़ों के रोग, गले में इन्फेक्शन, छाती में जमा कफ के कारण होती है।

    सूखी और बलगम (कफ) वाली खांसी की दवा और घरेलू उपचार

    खांसी 2 प्रकार की होती है सुखी और कफ। सूखी खांसी होने पर गले में कुछ अटकने जैसा लगता है और कफ वाली खांसी गले और सीने में जमा बलगम के कारण होती है। 

    सूखी खांसी और बलगम वाली खांसी की दवा और सिरप

    मौसम में जरा से भी बदलाव, या फिर अन्य कारणों से लोगों को बराबर खांसी हो जाती है। खांसी होने पर गले में खराश और दर्द भी होने लगता है। किसी व्यक्ति को जब भी खांसी होती है, तो यही देखा जाता है कि वह दवा दुकान से खांसी की दवा खरीद कर खा लेता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खांसी का इलाज घर पर ही असरदार घरेलू नुस्खों से कर सकते  हैं।

    अस्वस्थ भोजन, एवं जीवनशैली के कारण शरीर में वात एवं कफ दोष होने लगते हैं, इससे खांसी होने लगती है। खांसी मुख्यतः कफ दोष के कारण होती है। 

    सिर्फ मौसम बदलने से नहीं बल्कि कई बार गले में इन्फेक्शन के कारण भी बलगम वाली खांसी हो सकती है. ऐसा माना जाता है कि नियमित तौर पर बलगम वाली खांसी का इलाज नहीं किया जाता तो ये कई बीमारियों की वजह बन सकता है. आइए जानते हैं कैसे खत्म की जा सकती है बलगम वाली खांसी. बलगम वाली खांसी को ठीक करने के लिए लोग कुछ खास तरह की दवाओं का सेवन करने लगते हैं. दवाइयों के अलावा आप घर पर ही कुछ प्राकृतिक चीजों को अपनाकर बलगम वाली खांसी को ठीक कर सकते हैं |

    शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी माना जाता है. विटामिन सी का इस्तेमाल करने से यह शरीर के वायरस से तेजी से लड़ने में सक्षम हो पाता है. बलगम वाली खांसी में विटामिन सी युक्त फल जैसे की संतरा खा सकते हैं. संतरा खाते वक्त ध्यान रहे कि यह ठंडा न हो |

    कफ निकालने और खांसी रोकने के ट्रीटमेंट के लिए बाजार में कई प्रकार की अंग्रेजी दवा टेबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है पर डॉक्टर की सलाह के बिना ये मेडिसिन नहीं लेनी चाहिए। इससे पहले हमने खांसी का बढ़ियां घरेलू उपचार और रामबाण आयुर्वेदिक नुस्खे जाने है। आज हम बलगम वाली और सूखी खांसी की दवा पतंजलि सिरप, टेबलेट और अचूक उपाय जानेंगे, patanjali syrup and medicine name for cold and cough treatment in hindi.

    खांसी होने का कारण – Khasi Ke Karan

    • सर्दी जुकाम और वायरल इन्फेक्शन होना
    • फेफड़ों में कोई रोग या फेफड़ों में कैंसर
    • गले में जलन खराश का होना
    • धूम्रपान अधिक करने से गले में परेशानी होना
    • टीबी या फिर अस्थमा का रोग होना
    • ज्यादा समय धूल मिट्टी में रहना

    जाने:-

    बलगम वाली खांसी के लिए सिरप

    1. सर्दी खांसी की टेबलेट का नाम में Codeine tablets का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा Chlorpheniramine और Benzonatate tablet कुछ ऐसी घटक है जो खांसी का इलाज में प्रयोग कर सकते है।
    2. खांसी दूर करने के सिरप में Codeine, Diphenhydramine और Mucolytic जैसे घटक होते है जो कफ वाली और सूखी खांसी का उपचार करने में उपयोगी है।
    3. बलगम वाली खांसी के लिए सिरप में Benadryl Cough Syrup काफी असरदार है। कफ जल्दी खत्म करने और खांसी रोकने में ये सिरप मदद करता है।
    4. सूखी खांसी और बलगम खांसी दूर करने के लिए Dabur Honitus Cough Syrup भी अच्छा और फायदेमंद है। ये एक आयुर्वेदिक सिरप है जिसमें तुलसी, सोंठ और शहद होता है। बच्चों की खांसी में भी ये दवा अच्छी होती है।
    5. अस्थमा और एलर्जी की वजह से होने वाली खांसी में Charak Kofol एक बेस्ट सिरप है। छाती में जमा बलगम से होने वाली समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये सिरप उपयोगी है।
    6. छाती में जमा कफ निकालने, गले में खराश और छाती में दर्द जैसी प्रॉब्लम दूर करने के लिए Himalaya Koflet Syrup आयुर्वेदिक दवा का काम करता है।
    7. खांसी की दवा पतंजलि कफ सिरप भी ले सकते है। Divya swasari pravahi patanjali cough syrup भी एक अचूक दवा है। ये दवा जुकाम, नजला और गले में इन्फेक्शन के ट्रीटमेंट में मदद करता है।
    8. बलगम वाली खांसी और सूखी खांसी दोनों के इलाज के लिए टेबलेट और सिरप अलग अलग होते है। खांसी के लक्षण के आधार पर ही आप को अपनी मेडिसिन लेनी चाहिए। अपनी khasi medicine name के लिए आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते है।

    जाने:-

    बलगम और सूखी खांसी का बढ़ियां घरेलू उपचार – Khansi Ka Gharelu Upchar in Hindi

    • पुरानी और सूखी खांसी को आप मेडिसिन के बिना भी ठीक कर सकते है। खांसी का तुरंत इलाज करने में घरेलू उपचार भी बढ़िया होते है।
    • एक छोटा सा टुकड़ा अदरक का ले और मुंह में रख कर कुछ देर इसका रस चूसे। कुछ देर में ही इस उपाय से खांसी बंद हो जाएगी।
    • आधा चम्मच शहद में थोड़ी दालचीनी मिला कर लेने से सूखी खांसी से छुटकारा मिलता है।
    • सूखी खांसी का रामबाण इलाज में अदरक, तुलसी और काली का काढ़ा बनाकर पिए। देसी घी में बना बेसन का हलवा भी सूखी खांसी में आराम देता है।
    • छाती और गले में जमा बलगम बाहर निकालने के लिए गुनगुना पानी पीना चाहिए। इससे कफ निकलने लगेगी और गले को आराम मिलेगा।
    • कच्ची हल्दी गले के किसी भी तरह के रोग का तुरंत इलाज करने में अचूक आयुर्वेदिक दवा है। खांसी पुरानी हो या नई इसका आधा चम्मच रस सीधे गले पर डाले और कुछ देर मुंह बंद कर के बैठे। जैसे जैसे लार के साथ ये रस गले से नीचे उतरेगी आप की समस्या का समाधान होने लगेगा।
    • सूखे आंवले और मुलेठी को पीस कर 1 चम्मच चूर्ण दिन में 2 बार खाली पेट लेने से छाती में जमा कफ से राहत मिलती है।
    • जाने गले में दर्द का इलाज कैसे करे

    खांसी में परहेज क्या करे

    • चावल, केला और दही से परहेज करना चाहिए।
    • तेज मसाले वाला और तला हुआ खाने से दूर रहे।
    • गर्म चीज खाने के तुरंत बाद कुछ भी ठंडा ना खाएं पिए।
    • ठंडा पानी ना पिए और कोल्ड ड्रिंक के सेवन से भी दूर रहे।
    • फ्रीज़ में रखी ठंडी चीजें खाने और पीने से भी परहेज करे।

    दोस्तों सूखी और बलगम वाली खांसी की दवा सिरप और टेबलेट का नाम, Khasi ki dawa (medicine) aur syrup name in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आप के पास कफ वाली खांसी व सूखी खांसी का इलाज और घरेलू उपचार है तो हमारे साथ साझा करे|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles