More

    बिना मेकअप सुंदर कैसे दिखे 10 आसान घरेलू उपाय और नुस्खे

    Beauty Tips - ब्यूटी टिप्सबिना मेकअप सुंदर कैसे दिखे 10 आसान घरेलू उपाय और नुस्खे

    सुंदर कैसे दिखे उपाय इन हिंदी: सुंदर दिखने की चाहत सभी की होती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिन्हे अगर अपना लेती है तो बिना मेकअप के भी आप बहुत सुंदर दिखाई दे सकते है| चेहरे की सुन्दरता के लिए अक्सर लड़कियां और महिलाएं मेकअप का सहारा लेती है और बहुत से लड़के भी हैंडसम दिखने और स्मार्ट बनने के लिए कई तरीके की ब्यूटी क्रीम लगाते है पर जो नेचुरल खूबसूरती है वो किसी भी मेकअप और क्रीम से नहीं मिल पाती। अब सवाल ये है जिन लोगों का रंग गोरा और clean नहीं होता व जिनके फेस पर दाग धब्बे पिम्पल्स होते है वे सुंदर दिखने के लिए क्या करें। 

    दमकती और मुंहासे रहित त्वचा जिसे आपने हमेशा चाहा है वह कोई सपना नहीं है, बल्कि वास्तविकता है।यहाँ चेहरे के लिए कुछ शानदार ब्यूटी टिप्स दिए गए हैं जिन्हें आप हमेशा से चाहते हैं। हमारे ब्यूटी सीक्रेट्स के माध्यम से अपने स्किनकेयर मुद्दों से निपटने और स्वाभाविक रूप से सुंदर त्वचा पाने के लिए नियमित रूप से हमारी ट्रिक्स का पालन करें।

    स्वस्थ और दमकती त्वचा पाने के प्रयास में हम स्किनकेयर उत्पादों का सबसे अच्छा इलाज करते हैं।लेकिन हम नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन को बेहतर बना सकते हैं  चूंकि ये तत्व रासायनिक-मुक्त होते हैं, इसलिए वे हर प्रकार की त्वचा के अनुरूप होते हैं – चाहे वह तैलीय हो, शुष्क हो, सामान्य या संवेदनशील हो। प्रकृति की शक्ति को चंगा करने के लिए और स्वाभाविक रूप से अपनी त्वचा को सुशोभित करने पर भरोसा रखें। एक महिला के रूप में, अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए कुछ प्राकृतिक चेहरे के ब्यूटी टिप्स और ट्रिक्स को अपनाना आवश्यक है |

    हम बिना मेकअप के सुंदर दिखने के उपाय कुछ घरेलू नुस्खे अपना कर भी कर सकते है। आज इस लेख में हम खूबसूरत दिखने के तरीके और घरेलू ब्यूटी टिप्स के बारे में जानेंगे, without makeup how to look beautiful and smart, gharelu nuskhe and beauty tips in hindi.

    सुंदर दिखने के लिए टिप्स : Tips to Look Beautiful in Hindi

    • कुछ लड़के और लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप तो लगा लेते है पर कई बार स्किन संवेदनशील होने के कारण उन्हें साइड इफ़ेक्ट हो जाते है जिससे चेहरे का निखार फीका पड़ने लगता है और त्वचा पर दाग पिंपल्स आने लगते है। आप भी अगर beautiful दिखने के लिए मेकअप लगाते है तो केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट की बजाय आयुर्वेदिक फेस पैक और घरेलू नुस्खे अपनाये।
    • खूबसूरत चेहरा और भी attractive तब दिखता है जब आपके फेस के साथ साथ आपके होंठ, बाल और आपकी पूरी personality भी अच्छी दिखे।
    • सुंदर कैसे दिखे के लिए शरीर का अंदर से भी स्वस्थ रहना जरूरी है ताकि त्वचा को जरूरी पोषण मिले। इसके लिए पौष्टिक आहार खाएं और पानी भी ज्यादा पिए।

    सुंदर कैसे दिखे घरेलू उपाय और नुस्खे

    Sundar Dikhne ke Upay aur Tarike in Hindi

    1. मेकअप के बिना सुंदर दिखने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का ख़याल रखे। Chehre ko clean रखने के लिए दिन में कम से कम दो बार जरूर धोए इससे फेस पर जमा धूल मिट्टी निकल जाएगी। चेहरा धोने के लिए आप फेस वाश भी प्रयोग कर सकते है और हो सके तो प्राकृतिक औषधि से बना फेस वॉश ही इस्तेमाल करे। इसके लिए आप बाबा रामदेव पतंजलि के आयुर्वेदिक ब्यूटी उत्पाद भी ले सकते है।
    2. मॉइस्चराइज़र प्रयोग करे, चेहरा धोने के बाद इसे प्रयोग कर सकते है। आप अपनी त्वचा के अनुसार से ही मॉइस्चराइज़र का चुनाव करें। अगर त्वचा ऑयली है तो ऑयल फ्री और अगर त्वचा रूखी है तो एलोवेरा वाला नेचुरल मॉइस्चराइजर प्रयोग करें।
    3. सुंदर दिखने के घरेलू उपाय कर रहे है तो हफ्ते में 1 बार फेस से डेड स्किन जरूर हटाए। इससे चेहरा तरोताज़ा रहता है व face glow भी बढ़ता है। इसके लिए साफ़ कपड़ा लेकर गुनगुने पानी में भिगो ले और अपने चेहरे पर रगडे।
    4. अगर चेहरे पर मुंहासे आ गए है तो इसे हटाने के लिए उपाय करे। घरेलू तरीके अपना कर पिम्पल्स हटाने के उपाय भी किये जा सकते है। मुंहासे साफ़ होने से खूबसूरत बनने में और मदद मिलेगी। जाने चेहरे से मुंहासे कैसे हटाये
    5. स्किन की देखभाल करने व स्किन टोन करने के लिए टोनर का प्रयोग करे। ये स्किन का पी एच बैलेंस बना रहता है।
    6. सुंदर कैसे बने में eyebrow का ब्यूटीफुल होना भी अहम है, इसलिए आइब्रो हमेशा सेट रखे।
    7. घर से कहीं भी बाहर जाने से पूर्व sunscreen का प्रयोग जरूर करें। इससे आपकी त्वचा सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बची रहेगी।
    8. खूबसूरत दिखने के उपाय में सुंदर चेहरे के साथ साथ बालों का सुंदर होना भी जरूरी है। इसलिए अपने बालों की खूबसूरती का भी ख्याल रखें। बालों में डैंड्रफ ना होने दे और फेस के अनुसार ही हेयर स्टाइल करें। जाने सुंदर बालों के उपाय कैसे करे
    9. किसी शादी या फंक्शन में जाने के लिए अगर आप मेकअप करती है तो सोने से पहले रात को मेकअप हटा कर चेहरा क्लीन ज़रूर करना चाहिए।
    10. सुंदर दिखाने का आसान तरीका करना है तो थोड़ा गुलाबी पाउडर भी अपने गालों पर लगा सकते है।

    खूबसूरत दिखने के तरीके : Khubsurat Dikhne ke Tarike

    • प्राकृतिक सुन्दरता के लिए शरीर का अंदर और बाहर से स्वस्थ होना जरूरी है। अगर शरीर अंदर से ठीक ना हो तो इसका असर चेहरे पर दिखने लगता है और अगर आप अंदर व बाहर से स्वस्थ रहेंगे तो सुंदर दिखने के लिए आपको मेकअप की जरूरत नहीं होगी।
    • चेहरे पर निखार लाना है तो अधिक मात्रा में पानी पिए। इससे शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है जिससे बॉडी डिटॉक्स होती है। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है जिससे चेहरे पर हमेशा चमक दिखती है। Gharelu nuskhe se सुंदर कैसे दिखे में इस उपाय से स्किन की अनेकों समस्या का इलाज करने में मदद मिलती है।
    • सुंदर दिखने के लिए क्या टिप्स करना चाहिए में घरेलू ब्यूटी टिप्स के साथ साथ योग और एक्सरसाइज करने से भी फायदा मिलता है।  योग व एक्सरसाइज से शरीर में खून का प्रवाह बेहतर रहता है। प्रतिदिन 20 से 30 मिनट का समय निकाले इससे आप की बॉडी भी फिट रहेगी।
    • हम अपने आसपास अक्सर ऐसे कुछ लोग देखते है जिनकी आँखों के नीचे काले घेरे (dark circles) पड़ जाते है और चेहरा भी मुरझाया हुआ दिखता है। इसका कारण नींद पूरी ना लेना और ज्यादा तनाव में रहना हो सकता है।
    • चेहरा सुंदर कैसे बनाए जानना है तो उपाय करने के  साथ साथ खुद को तनावमुक्त रखने का प्रयास करे और अच्छी नींद भी ले।

    सुंदर दिखने के लिए क्या करें टिप्स इन हिंदी

    • चेहरे पर मुस्कुराहट हो तो चेहरे पर अलग ही चमक और निखार दिखता है। हमेशा खुश रहे और मुस्कुराते रहे इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
    • सुंदर कैसे दिखे के उपाए : आपको अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से कपडे पहनने चाहिए। लोगों को देख कर कपड़े लेने की बजाय आप ऐसे कपडे ले जिसमे आप अच्छा महसूस करते हो।
    • पिंपल्स, दाने या फोड़ा फुंसी चेहरे पर निकल आए है तो कभी भी इन्हें हाथ से नहीं फोड़ना चाहिए।
    • अपने होठों का भी ख्याल रखे। बिना फटे हुए मुलायम और गुलाबी होंठ चेहरे को और भी खूबसूरत बनाते है।
    • सुंदर कैसे दिखे के तरीके के लिए जरुरी है की आपके दांत भी साफ़ और सुंदर दिखे ताकि आप खुल कर हंस सके।
    • फेस पर बार बार हाथ लगाने से स्किन ऑयली होने लगती है और त्वचा पर बैक्टीरिया जमा होने लगते है। इसलिए चेहरे को बार बार ना छुए।
    • धूम्रपान शराब और फास्ट फुड जैसी चीजों के सेवन का बुरा असर आपकी खूबसूरती पर भी पड़ता है इसलिए इनसे दुरी बनाये रखे।
    • सुंदर कैसे दिखे के लिए अगर आप भी makeup करते है और अब घरेलू उपाय करना चाहते है तो पहले अपनी स्किन के बारे में अच्छे से जान ले। जिनकी त्वचा अधिक संवेदनशील है वे फेस पर कोई भी नुस्खे और क्रीम लगाने से पहले उसे हाथ या पैर पर लगा कर इसकी जांच जरूर करे।
    • दादी माँ के घरेलु नुस्खे
    • बाबा रामदेव आयुर्वेदिक उपाय

    दोस्तों सुंदर कैसे दिखे खूबसूरती के उपाय, Sundar Dikhne ke Upay Tarike in Hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास बिना मेकअप सुंदर दिखने के लिए आसान घरेलू उपाय नुस्खे और टिप्स है तो हमारे साथ साझा करे।

    Recent Articles

    3 COMMENTS

      • सुंदर दिखने के लिए चेहरे के साथ साथ हमारे बाल और हेयर स्टाइल का सुंदर होना भी अहम् है, इसके लिए सबसे पहले ये जाने की आपके बाल किस प्रकार के है जैसे की घुंघराले बाल, सीधे बाल, फिर अपने बालों की चमक के अनुसार कुछ हेयर स्टाइल करके देखे और उसपर अपने परिवार व दोस्तों की राय जाने.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles