More

    वजन बढ़ाने के पांच घरेलू उपाय

    Weight gain - वजन बढ़ाएंवजन बढ़ाने के पांच घरेलू उपाय

    अधिक वजन कई तरह की बीमारियों का घर है। अगर इसे समय रहते कम नहीं किया गया तो यह बाद में कई समस्याओं को जन्म दे सकता है। इस लेख में वजन कम करने के घरेलू नुस्खे बताए गए हैं, जो बिना जिम जाए और बिना ज्यादा वर्कआउट किए असरदार हैं। इन उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

    वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय और नुस्खे इन हिंदी: वजन कम होने के कारणों को जानने के साथ साथ जल्दी या तेजी से वजन बढ़ाने के घरेलू उपाए और नुस्खे जानिए, बहुत जल्दी वजन बढ़ाने के लिए रामबाण इलाज अपनाएं| दुबला पतला शरीर कमजोरी का संकेत होता है। कई कारणों से आप कम वजन वाले हो सकते हैं, जिनमें से कुछ शारीरिक हैं, जबकि अन्य मनोवैज्ञानिक हैं| कम वजन होने के कारण भी आपकी प्रतिरक्षा क्रिया बाधित हो सकती है, संक्रमण के जोखिम को बढ़ा सकती है, ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर का कारण बन सकती है और प्रजनन समस्याओं का कारण बन सकती है|

    मोटा होने के लिए अधिकतर लोग कैप्सूल, टेबलेट और पाउडर पर विश्वास करते है इसलिए वे तेजी से वेट बढ़ाने की मेडिसिन का नाम जानना चाहते है।  वजन बढ़ाने के कुछ तरीकों से स्वास्थ्य पर गंभीर छोटे और दीर्घकालिक प्रभाव पड़ सकते हैं। इससे वजन बढ़ाने की जरूरत वाले लोगों के लिए और स्वस्थ वजन पर उन लोगों के लिए एक चुनौती बन जाती है। यह लेख सुरक्षित और स्वस्थ रूप से वजन प्राप्त करने के लिए टिप्स प्रदान करता है | Weight gain tips में अगर आयुर्वेदिक दवा, डाइट चार्ट और देसी तरीके पर ध्यान दे तो अच्छे परिणाम मिल सकते है। 

    इसके अलावा इस बात की जानकारी भी रखें कि जल्दी मोटा होने के लिए क्या करना चाहिए, क्या खाना चाहिए और कौन से उपाय करें|

    Vajan badhane ke liye gharelu upay aur nuskhe in hindi for boys and girls.

    • बॉडी में अगर खून की कमी हो तब भी वेट कम होने लगता है।
    • व्यायाम और बिल्कुल भी शारीरिक श्रम ना करना।
    • हाइपर थायराइड और जेनेटिक के कारण भी वजन कम होता है।
    • शारीरिक और मानसिक तनाव के कारण भी दुबलापन आ जाता है।
    • पाचन शक्ति कमजोर होने की वजह से भी शरीर दुबला पतला दिखने लगता है।

    वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय और नुस्खे 

    Vajan Badhane ke Liye Gharelu Upay in Hindi

    अपने आस पास हम अक्सर बहुत से ऐसे लोग देखते है जो या तो मोटापा कम करने के उपाय कर रहे होते है या फिर वजन बढ़ाने के तरीके जानने में लगे होते है। वजन कम करना हो या बढ़ाना हो आसान कुछ भी नहीं। आज इस लेख में हम जानेंगे घरेलू नुस्खे अपना वजन कैसे बढ़ाये, gharelu nuskhe for weight gain, tips in hindi.

    1. किशमिश और अंजीर
    • सुखी अंजीर के 6 दाने और किशमिश 25 से 30 ग्राम ले कर पानी में भिगो कर शाम को रखे। अगले दिन इसे पानी से निकल कर दिन में 2 बार में खाए। कुछ दिन लगातार इस उपाय को करने पर आपको अपना वजन बढ़ता हुआ दिखने लगेगा।
    • अंजीर और किशमिश का उपाय तेज़ी से वजन बढ़ाने में काफी कारगर है पर सिर्फ इस उपाय से ही असर नहीं होगा आपको अपने diet chart का भी ध्यान रखना होगा।
    1. दूध और केला
    • जल्दी वजन बढ़ाने के लिए डाइट चार्ट में दूध शामिल करे। मोटा होना है तो सुबह और शाम दिन में 2 बार दूध ज़रूर पीना चाहिए। दूध पिने के साथ केला खाने से वजन जल्दी बढ़ता है। इसके इलावा घर पर बनाना शेक बना कर भी पी सकते है।
    • दूध और केले के अलावा दूध के साथ आम खाने से भी फायदा होता है। एक गिलास दूध के साथ एक आम खाए। ये देसी इलाज एक महीना करे वजन बढ़ने लगेगा।
    1. अश्वगंधा से वजन कैसे बढ़ाएं 
    • वजन बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा पतंजलि का नाम जानना चाहते है तो अश्वगंधा ले सकते है। अश्वगंधा के अलावा कुछ और ayurvedic medicine भी है जो आप पतंजलि से ले सकते है। वजन बढ़ाने के इलावा अश्वगंधा हाइट इनक्रीस करने में भी उपयोगी है।
    • अगर आप मोटा होने की मेडिसिन लेना चाहते है तो आयुर्वेदिक दवा लेना अच्छा उपाय है क्यूंकि ये ना तो महंगे है, जल्दी और बेहतर परिणाम मिलते है और इनके साइड इफेक्ट्स भी ना के बराबर होते है।
    • एक गिलास गुनगुने दूध में दो चम्मच अश्वगंधा पाउडर और मक्खन मिलाएं और सोने से पहले रात को इसे पिए। हर रोज इस नुस्खे को करने पर कुछ ही दिनों में फरक महसूस करेंगे।

    मोटा होने की पतंजलि आयुर्वेदिक दवा

    जल्दी वजन बढ़ाने के लिए बाबा रामदेव के 5 आसान योग एक्सरसाइज

    1. शतावरी और मुलेठी
    • जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है उन्हें वजन बढ़ाने में ज्यादा परेशानी होती है। ये आयुर्वेदिक दवाई इम्यूनिटी बढ़ाती है और शरीर को सेहतमंद रखती है। इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से अगर आप का मोटापा नहीं बढ़ रहा है तो मुलेठी का इस्तेमाल एक अचूक इलाज है।
    • वजन बढ़ाने के घरेलू तरीके में पतंजलि शतावरी चूर्ण का प्रयोग करने से भी फायदा मिलता है। इस उपाय से शरीर का पाचन तंत्र मजबूत होता है।
    1. च्यवनप्राश
    • च्यवनप्राश सिर्फ़ वजन बढ़ाने में ही नहीं बल्कि पूरी सेहत के लिए फायदेमंद है। 2 चम्मच च्यवनप्राश हर रोज खाने से शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ती है। किसी भी उम्र का पुरुष और महिला इसका सेवन कर सकते है।

      वजन बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए – Weight badhane ke liye kya khaye

    मोटा होने के लिये डाइट चार्ट बनाना मोटापा कम करने की डाइट प्लान करने से ज्यादा मुश्कील होता है, क्यूंकि सेहतमंद तरीके से वजन बढ़ाने के लिए आहार में मिनरल्स, प्रोटीन, फाइबर और विटामिन का सही मात्रा में होना बहुत ज़रूरी है। आइए जाने वजन बढ़ाने के लिए क्या खाये, weight badhane ke liye diet chart tips in hindi.

    1. आलू में कार्बोहाइड्रेट्स अधिक होता है। कार्बोहाइड्रेट्स वजन बढ़ाने में काफ़ी मदद करता है। जल्दी वेट बढ़ाना है तो डाइट में उबला आलू या फिर आलू की सब्जी खाए।
    2. दलिया में फाइबर होने के साथ साथ कई अन्य पोषक तत्व भी मौजूद होते है जो हमारे शरीर को जरुरी चाहिए। मोटापा बढ़ाना हो या कम करना हो नाश्ते में एक कटोरी दलिया लेना काफी फायदेमंद हो सकता है।
    3.  वजन बढ़ाने और बॉडी मसल्स बनाने में प्रोटीन बेहद उपयोगी है। अगर आप नॉन वेज खा लेते है  तो अंडा, फिश और चिकन खाए। शाकाहारी लोग मूंगफली, दाल, पनीर और अंकुरित चने खाये।
    4. पनीर में कैल्शियम अधिक होता है जो हमारी हड्डियों के लिए काफी अच्छा होता है। इसके अलावा पनीर में कैलोरी भी ज्यादा होती है जो मोटा होने में मददगार है।
    5.  देसी घी का इस्तेमाल खाने में करने पर वजन बढ़ाने में काफी फायदा मिलता है। दाल में 1 चम्मच देसी घी डाल कर खाना चाहिए। एक चम्मच देसी घी में एक चम्मच चीनी मिलाये और रोटी के साथ खाये। इस उपाय से चमत्कारी तरीके से वजन बढ़ने लगेगा।
    6. हर रोज 3 से 4 लीटर पानी पिए इससे शरीर के जहरीले पदार्थ बाहर निकलते है, पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है और शरीर के सभी अंग अच्छे से काम करते है।
    7. अंडे में प्रोटीन भरपूर होता है जो प्रतिदिन 4 अंडे खाये 2 सुबह और 2 शाम। इसके अलावा प्रोटीन चिकन में भी अधिक होता है। आप अगर जिम जाते है तो दिन में 200 से 300 ग्राम चिकन खाएं या हफ्ते में तीन बार खाए।
    8. मीठे खाने में अधिक कैलोरी होती है। इसलिए weight gain diet plan में मीठा खाना ज्यादा करें।
    9. ड्राई फ्रूट्स खाना भी फायदेमंद है प्रतिदिन 10 काजू और 10 बादाम खाये।
    10. मोटापा बढ़ाने के लिए आप अभी हर रोज जितनी कैलोरी लेते है उससे 400 से 500 कैलोरी अधिक ले।

    मोटा होने का तरीका बिना पेट बढ़ाये

    मोटा होने के लिए उपाय-: कुछ लोग दिन रात करते है और सफल भी हो जाते है मगर वजन बढ़ने के साथ उनका पेट बाहर निकल आता है जिस वजह से उन्हें पेट कम करने के लिए उपाय करने पड़ते है और उन्हें फिर से मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप पहले ही कुछ बातों का ध्यान रखे तो आप बिना पेट बढ़ाए अपना वजन बढ़ा  सकते है।

    • वजन बढ़ाने के लिए हम बहुत से ऐसी चीज़े खाते है जिससे बॉडी में फैट ज्यादा बनता है और हमारी कुछ गलतियों के कारण ज्यादातर फैट पेट में ही जमा हो जाता है। इसलिए वेट बढ़ाने के उपाय के साथ साथ व्यायाम करना बहुत जरुरी है।
    • एक्सरसाइज और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करे ताकि पूरे शरीर का वेट बढ़े ना की सिर्फ पेट की चर्बी बढ़े।
    • मोटा होने के लिए उपाय बाबा रामदेव

      मोटा होने के लिए क्या करना चाहिए

    • मोटा होने के लिए टेबलेट और कैप्सूल जो आजकल बाजार में मिलते है वे महंगे होते है और इसे अच्छे परिणाम भी नहीं मिल पाते। कुछ लोगों का ये भी कहना है की वेट बढ़ाने की मेडिसिन और पाउडर से एक बार तो फायदा मिल जाता है पर ये लम्बे समय के लिए नहीं होते। दवा छोड़ने के कुछ दिन बाद शरीर फिर से पहले जैसा हो जाता है।
    • इसलिए वजन बढ़ाना चाहते हो तो capsule, tablet, powder लेने की बजाय वेट बढ़ाने के नेचुरल तरीके अपनाये।

      वेट बढ़ाने के लिए टिप्स इन हिंदी – Weight gain tips in hindi

    • तीन बार पेट भर खाने की बजाय 5 बार खाना खाना चाहिए।
    • आहार में ज्यादा कैलोरी वाली चीजे अधिक खाए।
    • कॉफ़ी और चाय पीने की बजाय लस्सी, फ्रूट जूस और शेक पिने की आदत बनाये।
    •  दूध में अंजीर, बादाम और खजूर उबाल कर खाये।
    • तनाव कम ले, नींद ज्यादा ले और शरीर को जरुरी आराम दे।
    • दूध पीने के साथ केला भी खाए और बनाना शेक भी पिए।
    • पानी ज्यादा पिए और फास्ट फ़ूड की बजाय फल खाने की आदत डाले।
    • जंक फूड खाने से परहेज करना चाहिए।
    • हर रोज एक्सरसाइज और योगा करना चाहिए।
    • वेट बढ़ाने के लिए मेडिसिन लेने की बजाय घरेलु उपाए और नुस्खे अपनाएं
    • हर दो से तीन घंटे के बाद ऐसे फ़ूड खाये जिनमें कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन की मात्रा अधिक हो।
    • जल्दी वजन बढ़ाने वाले आहार
    • दादी माँ के घरेलु नुस्खे
    • बाबा रामदेव आयुर्वेदिक उपचार

    दोस्तों वजन बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय इन हिंदी, Vajan badhane ke liye gharelu upay in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आप के पास जल्दी मोटा होने और वेट बढ़ाने के घरेलू नुस्खे, देसी तरीके या कोई अन्य टिप्स है तो हमें लिखे।

    Recent Articles

    69 COMMENTS

      • जल्दी मोटा होने और वजन बढ़ाने के उपाय व घरेलू तरीके ऊपर लेख में पढ़े.

      • दोस्त वजन बढ़ने के लिए आप जो उपाय कर रहे है ये अच्छे है पर जल्दी मोटा होने के लिए जरुरी है आप निरंतर और सही तरीके से प्रयास करे, शरीर में मोटापा बढ़ाने की जानकारी के लिए आप ये लेख भी पढ़े :: https://sehatdoctor.com/

    1. Mera vazan nato badh ta he or nahi ghat ta he so me kya karu gym bhi jata hu kela bhi khata ho dudh bhi pita ho abhi or kya karu jo vazan bachay 1 mahine se kar raha hoo meri hight 5.4 he wet 49kg he

      • वजन बढ़ाने के उपाय और घरेलू ननुस्ख़े ऊपर लेख में बताये गए है आप लेख को पढ़े.

    2. ji mera wait only 35 kg hai or meri umar 24 hai to me apparently weight badhane ke liye kya karu pls help me meri shadi nahi ho rahi wait ki vajah se..

      • वेट बढ़ाने के उपाय ऊपर लेख में बताये गए है इसके साथ साथ जल्दी वजन कैसे बढ़ाये इसके घरेलू तरीके आप यहां भी पढ़ सकते है :: https://sehatdoctor.com/

      • वजन बढ़ाने और मोटा होने के लिए डाइट टिप्स के बारे में हम जल्दी ही एक लेख साँझा करेंगे.

    3. Sir main 18 saal ka student hu. Mera wait 52 kg hai aur is liye mere sharir ko sahi aakar nhi mil pa rha, main pichle 15 din se har roj 4 kele kha rha hu par mujhe koi achha result nahi mil rha. Mene aapke nuskhe padhe aur kai bar try bhi kiya par koi badhiya result nhi mil rha mujhe.

      • दोस्त आप उपाय करने के साथ साथ अपनी डाइट में वजन बढ़ाने वाले आहार शामिल करे और साथ ही योग व एक्सरसाइज को भी दिनचर्या में शामिल करे.

    4. Sir mujhe 3 mahine ke andar 5 kg weight bdhana hai Air force ke liye plz sir ye btaye ki main ashirgand ayurvedic dawa le sakta hu koi problem to nahi hogi.

    5. Sir mujhe vajan ko badhana hai my face pure andar dhas gya hai pachan bhi sahi nhi rehta hai gas bhi banta hai aur mera weight 37 kg hai please sir mujhe bataye.

    6. sir mera age 21 hai aur mera weight 52kg hai. Kya mere age ke anusar mera weight thik hai ya aur badhana chahiye.

    7. Sir main jo bhi khata hu sharir me nahi lagta
      Mera sharir mota nahi ho pa rha hai mene bahut sare artical padhe lekin kisi se kuch fayda nahi hua.

    8. मैं भी बहुत पतला हूँ। मैं 19 साल का हूँ और मेरा वेट 54 kg है तो मैं चाहता हूँ की मेरा वेट कम से कम 60 kg हो जाये 1 month के बाद, क्या हो सकता है, क्योंकि मेरा हाइट 5 फुट 11 इंच है इसलिए मैं चाहता हूँ की मेरा वेट कम से कम 60 kg हो जाये.

    9. मैंने सब कुछ कर लिया लेकिन मैं मोटा नहीं हो रहा हूँ मेरी age 25 years है क्या मैं बीअर से मोटा हो सकता हूँ.

    10. मेरा नाम जसराज है उम्र 23 साल का हूँ मेरा वजन 46 kg है वजन बढ़ाना है तो क्या करूँ.

    11. Mujhe bhi jaldi mota hona hai mai kya karu jisse mai jaldi se mota ho jau, mera vajan 50 kg hai or main 25 year ka ho gaya hu.

      • मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि के बारे में हमने वक लेख साँझा किया हुआ है आप वह बताये हुए उपाय पढ़े और दवा लेने का तरीका जाने.

    12. Sir main 20 saal ka ho gaya hu par weight nahi badh raha hai, mera weight 48 kg hai sir mere ko upay btaye ki jald weight ho jaye main isse bhut paresan hu.

    13. Sir mera sharir bahut kamjor ho gaya hai main 19 saal ka hu bhuk nahi lagta hai khana khane ka man nahi karta.

    14. मेरा नाम नाहीद है मेरा ऐज 18 साल मैं चाहता हूँ की मेरा शरीर बाकी ओर से पतला दूबला ना रहे.

    15. mera weight 69 kilo tha fir main bimar hone ke karan 64 tak aaya fir maine aapke nuskhe padhe aur vaisa kiya to mera weight 3 mahine me fir 69 ho gaya aur abhi 1 mahina ho gaya to mera waight 70 tak hi pahucha uske aage nahi badh raha hai to kya karu fir.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles