heart attack symptoms in hindi : भारतवर्ष में हर साल लगभग 15 प्रतिशत लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हो जाती है। अधिकतर लोग जानते है की हार्ट अटैक एक दम से आ जाता है लेकिन इस बात सच नहीं है हार्ट अटैक से पहले आपको उसके लक्षण दिखाई देते है, बस जरुरत है आपको उनकी पहचान और सही समय पर इलाज कराने की, चलिए आज हम आपको हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षणों के बारे में जानकारी देते है-
हार्ट अटैक के लक्षण (heart attack symptoms in hindi)
1 – अचानक पसीना आना – किसी भी इंसान को शारीरिक काम करते समय या गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात है| लेकिन अगर किसी इंसान को बिना किसी वजह से अचानक से तेज पसीना आने लगे तो उस इंसान दिल के दौरे की परेशानी हो सकती है| अगर किसी भी इंसान के साथ ऐसा लक्षण दिखाई दे तो कभी भी लापरवाही ना करें तुरंत चिकित्सक के पास लेकर जाएं और सलाह लें| कई बार बहुत से लोग ऐसे पसीने आने को नार्मल मान लेते है जिस्सकी वजह से घातक परिणाम भुगतने पढ़ जाते है|
2 – सांस लेने में परेशानी होना – दिल के दौरे के लक्षणों (heart attack symptoms in hindi) में से एक लक्षण सांस में तकलीफ होना भी है| कई बार कोई शारीरिक काम जैसे तेज भागना या सीधी चढ़ना इत्यादि करने पर सांस फूल जाती है या थोड़ी तकलीफ हो सकती है लेकिन अगर आप कोई ऐसा काम नहीं कर रहे है और फिर भी आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है तो आपको चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए|
3 – खांसी लगातार आना – किसी भी इंसान को अगर पिछले कुछ दिनों से खांसी की परेशानी हो और साथ ही उसे सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है तो शायद आपका दिल कमजोर हो चूका है जिसकी वजह से आप ऐसा हो रहा है| इसीलिए ऐसे लक्षण (heart attack symptoms in hindi) दिखने पर भी लापरवाही ना करें तुरंत किसी चिकित्सक से परामर्श जरूर लें|
4 – सिरदर्द या चक्कर आना – किसी भी इंसान को अगर सिरदर्द या चक्कर आने की परेशानी हो रही है तो ऐसे इंसान को चिकित्सक के पास जाकर इनकी वजह जननी चाहिए| कई बार चक्कर कमजोरी की वजह से भी आ जाते है,अधिकतर देखा गया है की सिर दर्द या चक्कर आने पर बहुत सारे लोग मेडिकल से सिर दर्द की दवाई ले लेते है| लेकिन शायद आपको पता नहीं है दिल के दौरे के लक्षणों (heart attack symptoms in hindi) में से एक सिर दर्द और चक्कर आना भी शामिल होता है, इसीलिए बहुत से लोगो को सिर दर्द और चक्कर की परेशानी में लापरवाही करने की वजह से घातक परिणाम भुगतने पढ़ जाते है|
5 – दिल के दौरे के लक्षणों (heart attack symptoms in hindi) में उल्टी, अपच, गैस या पेट दर्द जैसी परेशानियो को भी देखा गया है| कई बार इंसान ऐसी परेशानियो को हल्के में ले लेता है,जिसकी वजह से कई बार दिल का दौरा भी पढ़ सकता है| ऐसा कुछ नहीं है की पेट में दर्द, उल्टी, अपच होने पर तुरंत दिल का दौरा पढ़ जाता है लेकिन इन परेशानियो का असर दिल पर जरूर होता है इसीलिए लापरवाही कभी ना करें तुरंत चिकित्सक से परामर्श और दवाई जरूर लें|
हम आशा करते है की sehatdoctor के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और जिस भी परेशानी के नुस्खे आपने पढ़ें है उस परेशानी में भी आपको आराम प्राप्त हुआ होगा| किसी भी अन्य बीमारी या परेशानी के लिए हेल्थ टिप्स इन हिंदी ( health tips in hindi ) और घरेलू नुस्खे इन हिंदी ( gharelu nuskhe in hindi ) जरूर पढ़ें और लाभ प्राप्त करें| आपका अनुभव कैसा रहा इसकी जानकारी कमेंट करके जरूर बताए |