हम सभी के चेहरे की त्वचा पर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं,जिन्हें हम रोम छिद्र के नाम से जानते है| कुछ लोगो के चेहरे के रोमछिद्र काफी बड़े हो जाते हैं, जो चेहरे की सुंदरता को ख़राब कर देते है| चलिए आज हम आपको बड़े हुए रोम छिद्रो को छोटा करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की जानकारी देते है,जिनके इस्तेमाल करने से आप बहुत जल्द इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है –
1 – शहद
शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा में होने वाले बड़े रोम छिद्रों में कसावट लेकर उन्हें छोटा या बंद करने में काफी सहायक होता है|
(a) थोड़ा सा शहद लेकर अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें,फिर इसे 20 से 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें,फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें|
(b) रोजाना शहद का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपको बड़े रोम छिद्रो की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है|
2 – टमाटर
टमाटर में मौजूद गुण त्वचा में होने वाले बड़े रोम छिद्रो को छोटा करने में काफी मददगार होता है|
(a) सबसे पहले एक पका टमाटर लेकर उसे अच्छी तरह से धो लें,फिर उस टमाटर का गुद्दा निकालकर उसे महीन पीस कर उसका पेस्ट बना लें|
(b) पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें,फिर 20 से 30 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें,जब चेहरा सूख जाए तो ताजे पानी से धो लें|
(c) रोजाना टमाटर का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द बड़े रोम छिद्र छोटे होने लगते है|
3 – हल्दी
हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में होते है,जो त्वचा के बड़े रोमछिद्रों को छोटा करने में काफी असरदायक होते है|
(a) सबसे पहले 1 चम्मच हल्दी और जरुरत के अनुसार गुलाबजल लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिलकर पेस्ट बना लें|
(b) फिर इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें,15 से 20 मिनट ऐसे ही लगा रहने दें,फिर जब चेहरा सूख जाए तब ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार हल्दी का इस्तेमाल करने से बड़े रोम छिद्र छोटे होने लगते है|
4 – ब्राउन शुगर
ब्राउन शुगर में मौजूद गुण चेहरे के रोम छिद्र को बहुत जल्द छोटा करने में काफी असरदायक होती है|
(a) सबसे पहले 1 चम्मच ब्राउन शुगर, 3 से 4 बूंदे नींबू का रस और 1 चम्मच शहद लेकर तीनो को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
(b) थोड़ा सा पानी लेकर अपना चेहरा गीला कर लें,फिर इस पेस्ट से हलके हाथो से मसाज करते हुए लगा लें,3 से 5 मिनट तक मालिश करते रहे,फिर छोड़ दें|
(c) 20 से 30 मिनट लगा रहने दें,फिर जब चेहरा सूख जाए तो हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें|
(d) हफ्ते में 2 से 3 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से आपको बहुत जल्द बड़े रोम छिद्र की परेशानी से मुक्ति मिल जाती है|
5 – दही
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की त्वचा में होने वाले बड़े रोम छिद्रो को छोटा करने में काफी सहायक होती है|
(a) सब पहले 2 से 3 चम्मच दही लेकर उसे अच्छी तरह से फेंट लें,फिर उसे चेहरे पर हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगा लें|
(b) 20 से 25 मिनट दही को चेहरे पर लगा रहने दें,फिर जब चेहरा सूख जाए तो ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार दही का इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा के बड़े रोम छिद्र छोटे होने लगते है और त्वचा में निखार भी जल्द आने लगता है|
6 – मुल्तानी मिटटी
मुल्तानी मिटटी चेहरे की त्वचा की रंगत को निखारने के साथ ही साथ त्वचा के बड़े रोम छिद्रो को छोटा करने में काफी मददगार होता है|
(a) सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी लेकर उसे महीन पीस लें, फिर उसमे से 1 या 2 चम्मच पीसी हुई मुल्तानी मिटटी में जरुरत के हिसाब से गुलाबजल लेकर दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
(b) इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 25 मिनट लगा रहने दें, सूख जाने पर चेहरा ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार मुल्तानी मिटटी को चेहरे पर लगाने से त्वचा पर होने वाले बड़े रोम छिद्र जल्द ही छोटे होने लगते है|
7 – खीरा
खीरे में मौजूद गुण त्वचा पर हो रहे बड़े रोम छिद्रो को छोटा करने में काफी मददगार होता है|
(a) सबसे पहले एक खीरा लेकर उसे फ्रीज में थोड़ी देर रख कर ठंडा कर लें, फिर ठंडे खीरे को काट कर टुकड़े कर लें,उन टुकड़ो में कुछ टुकड़े लेकर उन्हें महीन पीस लें, फिर उसमे 3 से 5 बूंदे नींबू के रस की और आधा चम्मच शहद लेकर तीनो को अच्छी तरह से मिला कर पेस्ट बना लें|
(b) पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 25 मिनट लगा रहने दें, फिर चेहरा सूख जाने पर ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार खीरे का इस्तेमाल करने से त्वचा पर हो रहे बड़े रोमछिद्र बहुत जल्द छोटे होने लगते हैल
8 – पपीता
पपीते में मौजूद गुण त्वचा में कसावट लेन में काफी मददगार होता है|
(a) थोड़ा सा पका हुआ पपीता लेकर उसका गुद्दा निकाल लें, फिर उस गुद्दे को महीन पीस कर पेस्ट बना लें|
(b) पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 25 मिनट लगा रहने दें, फिर चेहरा सूख जाने पर ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार पपीते का इस्तेमाल करने से आपको बहुत बड़े हुए रोमछिद्रो की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है|
9 – सेब का सिरका
सेब के सिरके में मौजूद गुण त्वचा की सफाई और बड़े रोम छिद्रो को छोटा करने में काफी असरदायक होता है|
(a) 2 चम्मच सेब का सिरका और 2 चम्मच पानी लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें,फिर रुई की सहायता से चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें|
(b) 15 से 20 मिनट लगा रहने दें, फिर चेहरा सूख जाने पर ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को करने से आपको बहुत जल्द लाभ मिल जाएगा|
10 – बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडे में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे की त्वचा का PH स्तर को संतुलित करते है|
(a) 4 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच पानी लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें|
(b) इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथो से मसाज करते हुए लगा लें, 20 से 25 मिनट लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से बड़े रोमछिद्र बहुत जल्द छोटे होने लगते है|