More

    कैंसर के इलाज के घरेलू नुस्खे या आयुर्वेदिक नुस्खे

    Ayurvedic Nuskhe - आयुर्वेदिक नुस्खेकैंसर के इलाज के घरेलू नुस्खे या आयुर्वेदिक नुस्खे

    कैंसर का इलाज घरेलू उपचार या आयुर्वेदिक उपचार जो बहुत कम लोग जानते हैं। और इस इलाज के बारे में डॉक्टर को भी किसी को न बताएं। इससे कई लोगों को फायदा हुआ है। जो आज पूरी तरह स्वस्थ है। और आम लोगों के अधीन जीवन जी रहे हैं। इस इलाज से कीमो की भी जरूरत नहीं होती है।

    कैंसर का इलाज : कैंसर का नाम सुनते ही एक घबराहट सी होने लगती है। ये रोग बच्चों से बड़ों तक किसी को भी हो सकता है। इसकी शुरुआत एक गाँठ के रूप में होती है जो देखने में साधारण ही लगती है। अगर समय पर कैंसर को पहचान लिया जाए तो इसका उपचार करके इसे बढ़ने से रोका जा सकता है और इसे खत्म भी किया जा सकता है। पुरुषों में गला, फेफड़ों, मुँह, प्रोस्टेट, खाने की नली, जीभ, आवाज की नली और ओरल कैंसर होता है और महिलाओं में गर्भाशय, ब्रेस्ट, पित्ताशय, मस्तिष्क और थायराइड के कैंसर की संभावना अधिक होती है। 

    इस लेख में हम कैंसर का इलाज और इसे रोकने के घरेलू तरीके और आयुर्वेदिक नुस्खे जानेंगे जिसके इस्तेमाल से कैंसर से बच सकते है और अगर कोई कैंसर से प्रभावित है तो इन उपायों से उसे कंट्रोल कर के उसे फैलने से रोका जा सकता है और इससे छुटकारा भी पा सकते है, ayurvedic home remedies for cancer treatment in hindi.

    कैंसर के सही लक्षणों की पहचान तो डॉक्टर ही कर सकता है। पर लगातार वजन घटना, बुखार का बना रहना, भूख में लगातार कमी, गले में खराश, थूक में खून आना, किसी घाव का लगातार बना रहना या सामान्य संक्रमण से बार-बार पीड़ित होने, ऐसे लक्षणों को गंभीरता से लेना चाहिए। ऐसे लक्षण आने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

    हमारे शरीर में सौ से हज़ार तक खराब सेल्स होते है। हमारी बॉडी में हर समय खराब सेल्स ख़तम होते है और नये सेल्स पैदा होते है, पर कैंसर का रोग होने पर सफ़ेद और लाल रक्त कोशिकाओं का संतुलन बिगड़ने लगता है जिससे सेल्स की बढ़ोतरी नियंत्रण से बाहर हो जाती है। कैंसर के सेल्स शरीर में अच्छे सेल्स के काम में रुकावट डालते है। कैंसर सेल्स बॉडी में नये बीमार सेल्स बनाते है और जिस अंग में ये सेल्स बनते है उस अंग का कामकाज प्रभावित होने लगता है।

    कैंसर के लक्षण : Symptoms of Cancer

    • मुंह सिकुड़ना, मुँह में छाले होना और मुँह का पूरा न खुलना।
    • लगातार कमर में दर्द होना।
    • ब्रेस्ट में या किसी और अंग में गांठ का बनना।
    • शौच और मूत्र करने की आदतों में बदलाव होना।
    • खांसी लगातार होना या फिर आवाज बैठ जाना।
    • खाना निगलने, चबाने और हजम करने में कठिनाई आना।
    • सुनने देखने में दिक्कत आना, सिर दर्द होना, यादाशत कमज़ोर होना।

    ये लक्षण दूसरी बीमारियों की वजह भी होते है पर अगर इनमे से कोई भी लक्षण 2 हफ्ते से अधिक समय तक दिखे तो तुरंत डॉक्टर से मिले और टेस्ट करवाये।

    कैंसर के कारण : Cancer Causes

    • सुपारी, तम्बाकू, पान मसाला और खैनी जैसी चीजों के सेवन से कैंसर की आशंका काफी बढ़ जाती है।
    • शराब के सेवन से भी कैंसर होने की संभावना होती है। शराब पीने से गले का कैंसर, ओरल कैंसर और पेट के कैंसर का ख़तरा ज़्यादा होता है। शराब और सिगरेट का सेवन एक साथ करने पर ये ख़तरा सौ गुना बढ़ जाता है।
    • नमक ज़्यादा खाने से पेट का कैंसर होने की आशंका अधिक होती है।
    • हमारी सेहत के लिए रिफाइंड ऑयल का सेवन ठीक नहीं, भोजन पकाने के लिए ऑलिव ऑयल, मूंगफली के तेल या कोकोनट ऑयल का प्रयोग करें।
    • हेपेटाइटिस बी, मोटापा और एचाइवी के वायरस से भी कैंसर की आशंका होती है।
    • जो महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान नहीं कराती है उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।
    • गर्भ निरोधक दवाओं का प्रयोग लंबे समय तक करने से महिलाओं को ब्रेस्ट और लिवर कैंसर का ख़तरा बढ़ जाता है और साथ ही दिल की बिमारियों की संभावना भी बढ़ जाती है।

    कैंसर का इलाज के घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे

    Ayurvedic Home Remedies for Cancer Treatment in Hindi

    1. देसी गाय का मूत्र कैंसर का इलाज में बहुत फायदेमंद उपाय है। रोजाना 2 से 3 बार गोमूत्र पीने से कैंसर के रोगी को चमत्कारी ढंग से फायदा मिलता है।
    2. हल्दी कैंसर से बचने और छुटकारा पाने में बहुत उपयोगी औषधी है। अपने खाने में हल्दी का सेवन हर रोज करे, ये बीमार सेल्स को बढ़ने से रोकती है। तुलसी और हल्दी के प्रयोग से मुँह के कैंसर का उपचार करने में मदद मिलती है।
    3. गोमूत्र और हल्दी में कुरकेमिन नाम का एक केमिकल पाया जाता है जो कैंसर सेल्स को ख़तम करता है। आधा चम्मच हल्दी और आधा कप देसी गाय का मूत्र मिला कर गरम कर ले और मरीज को चाय की तरह पिलाये। लगातार तीन महीने तक दिन में 2 बार इस उपाय को करने से कैंसर में आश्चर्यजनक लाभ मिलता है।
    4. पानी अधिक पिए। रात को तांबे के बर्तन में पानी भर कर रखे और सुबह खाली पेट पिएं। इस उपाय से कैंसर के साथ और भी कई रोगों के इलाज में फायदा मिलता है।
    5. आर्गेनिक फ़ूड का इस्तेमाल अधिक करे क्योंकि इनको उगाने में किसी प्रकार के केमिकल्स और पेस्टिसाइड का उपयोग नहीं किया जाता। सब्जियों में फूलगोभी, ब्रोकली और पत्तागोभी में कैंसर के सेल्स को नष्ट करने के गुण होते है।
    6. कैंसर के रोगी को 2 किलो गेहूं के आटे में 1 किलो जों का आटा मिलाकर इसकी रोटियां 40 दिनों तक खाना चाहिए। इसके अलावा आलू, अरबी और बैंगन के सेवन से परहेज करें।
    7. ग्रीन टी पीने से लिवर, स्किन, गले, मुंह, सर्वाइकल, पेट और ब्रेस्ट कैंसर को रोकने में मदद मिलती है।
    8. सोयाबीन या फिर उससे बनी हुई चीज़े खाए इससे प्रोस्टेट और स्तन कैंसर की संभावना कम होती है।
    9. गेंहू के जवारे का रस पीने से काफी लाभ मिलता है। अनार का सेवन ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में असरदार है।
    10. हर रोज कुछ देर सूरज की हल्की रोशनी में जरूर बैठे।

    कैंसर का उपचार के राजीव दीक्षित आयुर्वेदिक तरीके 

    • आजकल महिलाओं में ब्रेस्ट और गर्भाशय के कैंसर का ख़तरा काफ़ी बढ़ गया है। पहले ये एक गाँठ होती है जो कुछ समय बाद कैंसर का रूप ले लेती है। अगर समय रहते ही इसका ध्यान दे तो इस गाँठ को गला भी सकते है। जैसे ही आपको कोई गांठ या किसी रसौली के बारे में पता चले आप पान में खाने वाला चूना प्रयोग करें। 
    • चुने को गेंहू के दाने के आकार में ले और लस्सी, दही पानी, सब्ज़ी या दाल में मिला कर इसका सेवन करे। जैसी भी गाँठ हो इस नुस्खे को करने से गल जाएगी। पथरी के मरीज इस उपाय का प्रयोग ना करे।
    • जाने पथरी का इलाज रामबाण उपाय

    कैंसर से बचने के टिप्स

    1. सबूत अनाज, सब्जियां और फल का सेवन करें।
    2. धूम्रपान, तंबाकू और शराब के सेवन से दूर रहे। मीट, तला हुआ खाना और ज्यादा चर्बी वाले खाने से परहेज करें।
    3. मिनरल्स और विटामिन की मेडिसिन खाने की बजाय नेचुरल तरीके अपनाए।
    4. ज़्यादा कैलोरी वाला खाना कम खाए और रोजाना हल्का फुल्का व्यायाम करें। अच्छी सेहत और रोगों से बचने के लिए योग करना भी अच्छा उपाय है। योग सिखने के लिए Baba Ramdev की योग विडियो भी देख सकते है।
    5. खाने में अधिक नमक का इस्तेमाल ना करे और पक्के हुए खाने पर ऊपर से नमक कभी ना डाले।
    6. दर्द निवारक दवाओं के सेवन की आदत छोड़े।
    7. समय समय कैंसर की जांच करते रहे।
    8. लाल, जमुनी, नीले और पीले रंग की सब्जियों और फलों जैसे टमाटर, जामुन, काले अंगूर, पपीता, तरबूज, अमरूद खाने से कैंसर होने का खतरा कम होता है। संतरा, मौसमी या निम्बू किसी एक का जूस हर रोज पीने से गले, पेट और मुँह के कैंसर की आशंका काफी कम हो जाती है।
    9. कैंसर का इलाज और बचाव में लहसुन का प्रयोग काफी फायदेमंद है। लहसुन रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है। किशमिश और बादाम जैसे ड्राइ फ्रूट्स खाने से कैंसर नही बढ़ता।
    10. अधिक लोगों से योन संबंध बनाने से गर्भाशय का कैंसर का खतरा होता है।

    दोस्तों कैंसर का इलाज के घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे, Cancer Treatment Tips in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अगर आप के पास कैंसर का इलाज के देसी नुस्खे है तो हमारे साथ शेयर करे।

    Recent Articles

    63 COMMENTS

    1. मुझे ब्रेन टूमओर कैंसर के विकास रोकने के उपाय बताइये जिनका आपरेशन और रेडिएशन 1 साल पहल 3/12/2015 को हुआ था लेकिन टूमओर फिर से ग्रोथ कर चूका है

      • haldi ka kadha 10ml+ gomutra 30ml mixof both take it on empty stomach everyday for 6months.

        pranayam kpalbhati start with 100 strocks a times for three times aday.

    2. Meri mom ko 2 saal phle uterus m cancer ta surgery b hui 9 Cemo. Bt Ab again Ho gya plz help us ab kamar m bta re h

    3. मरे पिता का इलाज 6 म्ई 2016 से हो रहा है , रेडीयेशन , कीमोथेरेपी हो चुका है कैसर फिर बढ रहा है उपाय बताए

      • दोस्त कैंसर के इलाज के घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे ऊपर लेख में बताये गए है आप इन्हें पढ़े.

    4. क्या पतंजलि जाने पर मुँह के कैंसर में कुछ राहत वाली औषधि मिल सकती है।

      • दोस्त इस बारे में आप पंतजलि से संपर्क करे वो आप को सही तरीके से पूरी जानकारी दे सकेंगे।

    5. मेरे पिता जी को गॉलब्लेडर मे कैंसर है दो नली ब्लॉक है इसका कोई इलाज बताइये

    6. Meri pesab ki theli me bhout bda tumer tha to doctor uska adha hisa nikal diya or lab me bejh diya janch k liye janch me cancer ghosit kr diya tumer ne pesab ki theli ko pura cover kr rkha h

    7. Mujhe blood cancer hai 2015 se but abhi 15 april 2017 ko jyda problem ho gai blood me infection ho gaya doctor ne 0% chance bata rhe hai

      • प्रकाश जी आप कैंसर के उपचार के लिए घरेलू नुस्खे कर सकते है, परेशानी जादा होने पर किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की भी सलाह ले। हम आपके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते है।

    8. Sir, मेरे गाल में एक छोटी सी काले रंग की गांठ बन गयी है जिसकी बजह से मुझे डर लग रहा है। कि कही मुझे मुंह के कैंसर के लक्षण तो नहीं है।

    9. Meri maa ko gall bladder me cancer he doctor kemo therapy ki keh rahe he iska koi or sambavtah ilaj he to please help

      • घरेलू नुस्खे कैंसर के उपचार में काफी मददगार है, परेशानी अधिक हो तो आयुर्वेदिक चिकित्सक से मिल कर सलाह ले सकते है.

    10. क्या कान दर्द का होना मुहं के कैसर के लक्षण हैं

    11. Mere breast me gath pahale ek tha
      homeopathy ke sevan ke dauran dono breast me 3-4 gath hai samajh nahi aata kya karu. Mera age 22 yrs hai shadi nahi hua hai.

    12. हमारे मुंह में 1 महीने से छाले हैं सही नहीं हो रहे एलोवेरा जूस पीने से क्या लाभ मिलेगा

    13. मेरी माँ को कैंसर है, सिर में अंदर गाँठ है उन्हें बहुत पीडा होती है सर में भारी दर्द होता है कृप्या कुछ उपाय बताये। आपके लेख में सिर के कैंसर का कोई इलाज ही नहीं बताया गया, डाक्टर ने ऑपरेशन के लिये कहा है पर हम लोग डर रहे है कि पता नहीं ऑपरेशन सही से हो पाये या न हो पाये। कृप्या कुछ उपाय बताये.

      • दोस्त इसके लिए आप किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से मिले और सलाह ले.

    14. Sir mere pita ji ko brain tumor hai aur main 16 December 2016 operation karaya tha uske baad chemotherapy radiotherapy ho gya hai phir bhi toh gaya hai.

      • कैंसर के इलाज के लिए घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे की जानकारी ऊपर लेख में पढ़े.

    15. sir mere bhai ka operation 19 8 2017 ko hua hai doctor ne brain tumar bataya tha lekin ab vo fir se badhana shuru ho gaya or aankhe bahar ki taraf nikal rahi h sir koi upay hai to bataiye.

    16. Sir mere mouth me hoto par choti choti gathe ho gyi hai aur muh ke ander dono gaalo ke side white chote chote bhot sare nissan ho gye iska test hai kya agar hai to kon sa hai sir.

    17. सभी कैंसर का इलाज मैं खान पान और व्यायाम से कर सकती हूँ.

    18. मेरे एक सम्बन्धी को ब्रेन ट्यूमर कैंसर हुआ है क्या आप कुछ मदद कर सकती है.

    19. Sir aaj kariban one month se mere mouth me jad ke pass ek chala jaisa ho raha hai aur ab kariban teen din se mujhe bahut dard ho raha hai aur kuch khaya piya bhi nai ja raha hai kya ye cancer hai aur hai to kya ilaj karu please batao.

    20. Sir mere dad ke gall bladder ka operation krane me 3 stones nikle hai aur doctor ne btaya ki cancer hai iske liye sir mujhe kya karna chahiye.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles