More

    तनाव दूर करने के 10 आसान तरीके – Best Tips for Tension Free Life in Hindi

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेतनाव दूर करने के 10 आसान तरीके - Best Tips for Tension Free Life in Hindi

    तनाव दूर करने के उपाय :किसी न किसी वजह से जीवन में सबको टेंशन होती ही है और अगर आप अपने मानसिक तनाव से निपटना जानते है तो आप बहुत सी परेशानियों को आने से पहले ही रोक सकते है और तनाव रहित जिंदगी जी सकते है। अक्सर तनाव में रहने वाले लोग धीरे धीरे उदासी और डिप्रेशन की तरफ बढ़ने लगते है और जीवन में उनकी दिलचस्पी कम होने लगती है। 

    तनाव की भावनाओ को एक बार महसूस करना काफी स्वाभाविक है क्यूंकि कार्यभार बहुत अधिक है या फिर चीज़े आपके अनुसार नहीं जा रही हैं। जो भी कारण हो तनाव कम करना महत्वपूर्ण है। क्योंकि ये आपके सामान्य जीवन को बाधित कर सकता है। 

    कोई शोरगुल से तनावग्रस्त है ,तो कोई ट्रैफिक में फस जाने से तनाव में रहता है। कोई बेरोज़गारी से तो कोई बच्चो के बिगड़ने से चिंतित है। इन्ही सब कारणों से हर कोई तनावग्रस्त है। वहीँ अन्य बिमारियों की तरह से मानसिक तनाव और स्ट्रेस भी तन और मन दोनों पर बुरा असर डालता है। 

    कई बार ऐसा भी होता है की छोटी सी परेशानी को सोच सोच कर हम उसे बहुत बड़ा बना देते है। एक बात हमेशा ध्यान रखे की आप जितना ज़्यादा तनाव लेंगे आपकी परेशानियां उतनी ही बढ़ेंगी। Tension में व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पाता इसलिए जरुरी है की अपने आप को किसी भी निराशा में ना डाले। इस लेख में हम जानेंगे तनाव दूर करने के उपाय क्या है। अगर आप ये जाना चाहते है की टेंशन से कैसे बचे तब भी ये लेख ध्यान से पढ़े। टेंशन कम करनी हो या इससे बचना हो, यहाँ बताये हुए तरीके दोनों में कारगर है – Tips for stress free life in hindi.

    तनाव दूर करने के उपाय – Tension Free कैसे रहे

    How to Overcome from Stress Tips in Hindi

    1. आप चाहे कितना भी जरुरी काम कर रहे हो काम के बीच हर घण्टे के बाद 5 मिनट का ब्रेक जरूर ले। अगर आप काम के बीच में थोड़ा आराम करेंगे तो आपका ध्यान इधर-उधर नहीं जाएगा। आराम करने तो एक बढ़िया तरीका है बॉडी को स्ट्रेच करना। इससे मांसपेशियों का तनाव कम हो जाता है और concentration भी बढ़ती है।
    2. हमारी सोच हमारे मूड और काम को प्रभावित करती है। अगर आपकी सोच सकारात्मक होगी तो आप तनाव से दूर रहेंगे और अगर कभी तनावपूर्ण समय आया तो आप आसानी से उससे बाहर निकल सकेंगे। Stress free life जीने के लिए आप अपने विचारों को ऐसा बनाएं कि आप किसी भी समस्या का सामना आसानी से कर ले।
    3. Tension free रहने के उपायों की बात करे तो संगीत का नाम सबसे पहला है। संगीत आपके मन और दिमाग को शांत करने में अहम भूमिका निभाता है। शांत संगीत सुने ये mind relax करता है।
    4. परिवार और दोस्तो के साथ कुछ समय बिताओ और हल्का फुल्का मज़ाक करो। अगर आप शादीशुदा है तो अपने जीवन साथी और बच्चो के साथ समय बिताना आपके मूड को अच्छा करता है और तनाव कम करता है। अगर आप किसी बड़ी परेशानी में फस गए है तो अपनी परेशानी को अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ शेयर करे।
    5. तनावपूर्ण माहौल में व्यक्ति जल्दी निराशा और दुख का शिकार हो जाता है, इसलिए जरुरी है की अपने आसपास का माहौल खुशनुमा रखे।
    6. तनाव बढ़ने पर सर दर्द होना और नींद न आना जैसी परेशानियां होती है। ऐसे में सर की मालिश करना एक बेहतरीन उपाय है। सर मालिश करने से रक्त का प्रवाह बढ़ने लगता है जो सर दर्द को रोकने, नींद और तनाव से लड़ने का अच्छा तरीका है।
    7. मूड खराब होने पर किसी पालतू जानवर के साथ कुछ समय बिताये। घर के पालतू जानवरों से लगाव और स्नेह होता है, ये हमें खुशी और प्यार देते है। इसलिए अपने आपको tension से दूर रखना हो या मूड फ्रेश करना हो ये उपाय काफी कारगर है।
    8. बाजार में मिलने वाले फ़ास्ट फ़ूड की बजाय पोषक तत्वों से भरपूर पोष्टिक भोजन खाये और पानी की मात्रा अधिक ले। इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और मूड भी अच्छा रहेगा।
    9. जब कभी आप अधिक तनाव में हो ठंडे या गर्म पानी से नहाये और खुद को तरोताजा करें। मांसपेशियों को आराम देने और मन शांत करने का ये आसान तरीका है।
    10. अपने आप को प्रकृति से जोड़े रखे। प्रकृति के करीब होने से हमारा शरीर और दिमाग दोनों शांत रहते है। तनाव दूर करने के उपाय के लिए कुछ हसी मज़ाक के विडियो देखना भी फायदेमंद है।

    व्यायाम से टेंशन फ्री कैसे रहे

    तनाव से छुटकारा पाने और मन को एकाग्र करने के लिए रोजाना कुछ देर ध्यान लगाये। मैडिटेशन, योग, एक्सरसाइज और मॉर्निंग इवनिंग वॉक कुछ ऐसी चीजे है जो नियमित रूप से कीजिए तो तनाव को दूर करने में सहायक है।

    तनाव (Tension) से कैसे बचे

    • दोस्तों अगर आप किसी ऐसी वजह से तनाव में है जो हो चुकी है तो आप उसे बदल नहीं सकते या फिर आप भविष्य में होने वाली किसी घटना के लिए परेशान है तो वो आपके बस में नहीं है। ऐसी किसी भी चीज के लिये तो टेंशन लेने का कोई फायदा नहीं जो आपके हाथ में न हो। अगर आप से जाने अनजाने में कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करे और ईश्वर पर भरोसा रखते हुए बढे।
    • कुछ लोग तनाव दूर करने के उपाय के लिए medicines का सहारा लेने लगते है या फिर सिगरेट और शराब की आदत डाल लेते है। ये चीजें टेंशन दूर करने की बजाय इसे बढ़ावा देती है। इसलिए किसी भी प्रकार की नशीली चीज के सेवन से दूर रहे।

    दोस्तों तनाव दूर करने के उपाय, How to Overcome from Stress Tips in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अगर आप के पास Tension Free कैसे रहे तरीके है तो हमारे साथ शेयर करे।

    Recent Articles

    47 COMMENTS

    1. दो महिने से लिंग तनाव के बारेमे डिप्रेशन मे हे तो क्या करे

    2. Tension free rhne ka hai to
      Reason ko dund nikalo ki aakhir tension q ho rhi hai
      Jaise hi reasons ka pta chle uska hl nikal lo

    3. Aapne ek bat achhi kahi ki always positive thinking rakhni chahiye . ye jo baat aapne kahi hai wo 100 percent right hai .

    4. thanks ….mind ko tanav mukt rakhne k liye apne jo tarika bataya h ye bhut hi acha h…mai apne life me us bat ka dhyan rakhunga…

      • जो हो चूका है और जिसे बदला नहीं जा सकता उस बारे में टेंशन लेना व्यर्थ है, आप उस से सिख ले ताकि आगे भविष्य में आपको किसी चीज को ले कर चिंता ना हो.

    5. बहुत दिनों से tension होती है अब मैं क्या करूँ कुछ समझ नहीं आता parents प्रॉब्लम है उनके टेंशन से मैं टेंशन में रहता हूँ जब टेंशन आती तो आँख से आँसू चली आती रोने लगता हूँ.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles