More

    ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करे- Green tea se Motapa kam kare

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करे- Green tea se Motapa kam kare

    ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करे: यह बात तो सभी जानते है की ग्रीन टी शरीर के लिए फायदेमंद है, लेकिन कया आप जानते है ग्रीन टी से वजन कम करने का तरीका अगर नहीं तो हमारे लेख में जानिए ग्रीन टी वजन कम करने का उपाय| ग्रीन टी जिसे हम हरी चाय भी कहते है, मोटापा कम करने के लिये बहुत चर्चा में है। अगर आप अपने अधिक वजन और पेट की चर्बी से परेशान है तो अपने डेली रूटीन में ग्रीन टी को शामिल करें। रोजाना पी जाने वाली चाय की जगह अगर हम ग्रीन टी पीना शुरू कर दे तो ये वजन कम करने में चमत्कारी ढंग से फायदा करती है।

    ग्रीन टी शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर व्यक्ति को बीमारियों से लड़ने के लिए सक्षम बनाता है। ऐसा इसमें मौजूद कैटेकिन के कारण होता है। चूंकि ग्रीन टी व्यक्ति के इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाती है, जिसके कारण ऑटोइम्युन रोगों के होने की संभावना कई गुना कम हो जाती है।

    वर्तमान में, लोग ऐसे खाद्य सामग्री व पेय पदार्थों को डाइट में शामिल करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हों। ऐसा ही एक स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ मानी गई है ग्रीन टी।ग्रीन टी का सेवन करने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बूस्ट अप होता है, जिससे वजन कम करने में सहायता मिलती है। इसके अतिरिक्त इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो फैट बर्निंग प्रोसेस को तेज करते हैं और वजन जल्द कम होने लगता है।

    ग्रीन टी के कई फायदे हैं। यह पेट पर जमे हुए फैट को कम करती है, त्वचा को चमक देती है और पाचन सुधरता है । ग्रीन टी को सही समय पर और सही मात्रा में लिया जाये तो ही हमें इसके अधिकतम लाभ मिलते हैं। 

    ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी अधिक होता है जो शरीर से विषैले प्रदार्थ नष्ट करती है जिससे बॉडी के इम्युनिटी सिस्टम को ताकत मिलती है और शरीर की बिमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक शमता बढ़ती है, हम पेट की बिमारियों से बचे रहते है और पाचन क्रिया दरुस्त होती है जो मोटापा कम करने में मदद करता है।

    ग्रीन टी कैसे बनाये

    • चाय बनाने वाला बर्तन ले और उसमे १ कप पानी उबाल ले। अगर आप खुली पत्तियों वाली ग्रीन टी का इस्तेमाल कर रहे है तो पानी उबलने के बाद इसमें आधा चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां डाले और बर्तन को २ मिनट के लिए ढक दें और उसके बाद चाय कप में छान ले।
    • अगर आप ग्रीन टी बैग प्रयोग कर रहे है तो एक खाली कप में टी बैग को डाले और ऊपर से गरम पानी डाल दे। अब आपकी ग्रीन टी तयार है। आप इसमें चीनी, शहद और इलायची पाउडर भी डाल सकते है।

    ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करे : मोटापा कम करने के उपाय

    मोटापा कम करने और पेट की चर्बी घटाने में ग्रीन टी बहुत ही असरदार है। अगर आप को लगता है की योगा, एक्सरसाइज करने के बाद भी आप का वजन कम नहीं हो रहा तो अपनी डाइट और वर्कआउट के साथ में ग्रीन टी पीना शुरू करें। इसमें कैफीन मात्रा अधिक होती है जिससे शरीर में कैलोरी बर्न होती है जो वेट लॉस के लिए जरूरी है।

    • सुबह खाली पेट, रात को सोने से पहले और खाना खाने के बाद ग्रीन टी पिए तो वजन जल्दी कम होता है। अगर आप मोटापा कम करने के लिए ग्रीन टी का सेवन कर रहे है तो दिन में ३ से ४ कप पी सकते है।
    • चर्बी घटाने हो तो रात को सोने से आधा घंटा पहले १ कप पिये।
    • जाने स्लिम होने के उपाय

    ग्रीन टी इस्तेमाल करने की जरूरी बातें

    • ग्रीन टी में कैफीन की मात्रा कॉफी से अधिक होती है, इसलिए जरुरत से ज़्यादा ग्रीन टी पीने पर इससे होने वाले फायदे कम होने लगते है। सही मात्रा में हरी चाय पिएंगे तो आपको इसका फायदा जरूर मिलेगा।
    • छोटे बच्चों के लिये ग्रीन टी पीना ठीक नहीं क्योंकि इससे भूख कम लगती है जिससे बच्चों को पूरे पोषक तत्व नहीं मिल पाते। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिये ग्रीन टी नुकसानदेह हो सकता है और जो महिला गर्भ धारण करना चाहती है उसे भी हरी चाय का सेवन नहीं करना चाहिए।

    दूध वाली चाय हमारी पाचन शक्ति को कमजोर करती है जिससे कब्ज़ और गैस जैसी पेट की बीमारियां होने लगती है और अगर दूध वाली चाय की जगह ग्रीन टी हर रोज पिए तो मोटापा कम करने के इलावा चेहरे और बालों को खूबसूरती बढ़ाने के साथ अनेकों बिमारियों में रामबाण इलाज का काम करती है और शरीर स्वस्थ और तंदरुस्त रहता है। ग्रीन टी पीने से दिमाग तेज होता है और शरीर की कार्य करने की शमता भी बढ़ती है।

    दोस्तों ग्रीन टी से मोटापा कैसे कम करे, मोटापा कम करने के उपाय और ग्रीन टी कैसे बनाये  का ये लेख कैसा लगा कमेंट करके बताये और अगर आप के पास वजन कम करने के लिए कोई सुझाव या अनुभव हो तो  बताये|

    Recent Articles

    67 COMMENTS

      • कल्पना जी वेट लॉस करने में ग्रीन टी काफी मदद करती है पर इससे कितनी जल्दी फायदा मिलेगा ये प्रयोग करने वाले पर निर्भर करता है। आप वजन काम करने के टिप्स जानने के लिए ये लेख भी पढ़े :: https://sehatdoctor.com/topics/weight-loss-tips-in-hindi

    1. Hii…Meri surgical delivery ko abhi 7 month hua hai.mera weight itana jyada ho gaya hai ki mai bahut jyada paresha raheti hu.meri daughter ko mai feed nahi karati jab se wo paida hue hai tbhi se wo uper ka dudh peti hai.main aisa kya karu jisase mera weight jaldi kam go jaye.

    2. After baby meri tummy nikal gai h ab m daily walk krti hu but koi asar ni dikhta or mjhe bhuk bht lgti h kya kru

      • ग्रीन टी पीने के साथ अधिक कैलोरी वाले भोजन पर रोक लगानी होगी और सुबह टहलने से अधिक लाभ होगा।

    3. Mujhe kabz ki shikayat rahti hai or mere sharir me haath par ko chod kar baki area zada motapa hai kya mujh par green tea asar karegi or agar green tea pina shuru karu to kya mujhe dhoodh wali chai pini chahiye ya nhi.

    4. Sir meri age 26 year hai aur weight 57 hai but mujhe aisa feel hota hai ke pehle ke hisab se mera weight mera slowly slowly reduce ho rha hai aisa kyo.

      • ग्रीन टी पेट का फैट कम करने में असरदार है पर अगर साथ में एक्सरसाइज और योग पर भी ध्यान दे तो जल्दी फायदा मिल सकता है.

    5. main bahut busy rehti hu mujhe time nhi mil pata hai exercise ka isliye agar main exercise na karu to chlega kya. green tea to start kar di hai mene.

    6. मेरी उम्र 37 साल है वजन लगभग 80 किलो वजन के चलते मैं काफी परेशान रहता हूँ कोई सटीक उपाय बताये जिससे मेरा वजन कम समय में अधिक कम हो सके.

      • ग्रीन टी आप अपने आसपास किसी भी किरयाना की दुकान से ले सकते है.

    7. Sir mera weight 18 ki age me 70 kilo hai aur pet bhi bahar nikal gya hai aur chehre par bhi charbi badh gayi hai jo mujhe kam karni hai upay btaye

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles