आई डिस्चार्ज को हम आंख से कीचड़ आना भी कहते है| आँख में कीचड आने का अर्थ होता है, आपकी आँख से एक हल्के पीले, पपड़ी और चिपचिपे जैसे पदार्थ का आँखों से निकलना| आँखों में रिसाव होना कोई बड़ी बात नहीं है, जब आप सुबह सोकर उठते है तो आपकी आँख में से हल्का पानी निकल सकता है, जो एक सामान्य घटना है, लेकिन अगर पानी, पपड़ी और चिपचिपा पदार्थ लगातार निकलता है तो चिंता की बात है, इसीलिए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपनी आँखों की जाँच करानी चाहिए| आई डिस्चार्ज की परेशानी कभी भी और किसी भी मौसम में बड़ों, छोटों, महिलाओं और पुरुषों को हो सकती है| आँखों में कीचड आने के बहुत सारे कारण हो सकते है जिनमे से कंजंक्टिवाइटिस, आँखों में सूखापन, कॉर्निया अलसर इत्यादि प्रमुख होते है| बहुत सारे लोग आँखों में कीचड आने पर अपनी आँखों को धो लेते है और उसके बारे में ध्यान नहीं देते है जिसकी वजह से आँख की परेशानी धीरे धीरे बढ़ती जाती है और कुछ समय बाद उनकी आँखे और आँखों की रौशनी काफी प्रभावित हो जाती है| कुछ लोग ऐसा हो जाने पर अपनी मर्जी से दवाई लेकर आँखों में डाल लेते है, जिससे कई बार परेशानी दूर होने की बजाय बढ़ जाती है, इसीलिए हम आपको सलाह देंगे की कभी भी किसी भी दवाई का इस्तेमाल बिना किसी डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए| चलिए आज हम आपको आँखों में कीचड के प्रकार बताते है, जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है –
1 – आई डिस्चार्ज के पहले प्रकार में आँखों से पानी निकलता है| आंख से पानी आने का कारण कंजंक्टिवाइटिस, एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस, आंखों के संक्रमण, आंखों का सूखापन, आंख में चोट और आंखों की मांशपेशियों में इन्फेक्शन होने से भी हो सकता है।
2 – अगर आपकी आँख में सुबह उठ कर पपड़ी जमी मिलती है ओर उसमे हल्का पानी और द्रव भी निकल रहा हो तो ऐसा होने की वजह पलकों की सूजन, बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस, गुहेरी और आंखों का संक्रमण भी हो सकता है|
3 – कई बार आँखों में से चिपचिपा और लसीला द्रव निकलने लगता है| इस प्रकार की परेशानी आँख में गुहेरी, कॉर्नियल अलसर, आंसू बनाने वाली मांसपेशियों में सूजन इत्यादि कारणों से हो सकती है|
4 – अगर आपकी आंखों में सूखापन, कॉर्नियल अलसर, एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस इत्यादि परेशानी हो रही है तो आपकी आँख से रेशेदार रिसाव हो सकता है| ऐसी परेशानी होने पर बिना देरी किए हुए तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए|