किसी की भी आँखों में दर्द कभी भी हो सकता है, लेकिन आँखों में दर्द क्यों हो रहा है इसका पता होना बहुत जरुरी है| आँखों में दर्द होने के प्रमुख कारण – आँखों में जलन, आँखों में थकान, आँखे लाल, सर में दर्द, माइग्रेन, दांतो में दर्द इत्यादि होते है| आँखों में दर्द होने पर कभी भी कोई सी भी दवाई अपनी मर्जी से आँखों में नही डालनी चाहिए या अगर आँखों में दर्द घरेलु नुस्खे से नही जा रहा हो तो किसी अच्छे नेत्र चिकित्सक से अपनी आँखों की जाँच करानी चाहिए| आँखों में दर्द कई बार कुछ समय बाद अपने आप भी खत्म हो सकता है लेकिन कई बार दर्द खत्म होने की बजाय बढ़ जाता है, जो एक घातक परिणाम का संकेत भी हो सकता है| आँखों में दर्द होने के बहुत सारे लक्षण होते है चलिए उनमे से कुछ लक्षण हम आपको बताते है, जिनकी मदद से आपको आँखों में दर्द के लक्षण आसानी से पहचान सकते है –
1 – आँखों में बहुत अधिक खुजली होने पर हम आँखों को खुजा लेते है, जिसकी वजह से भी आपकी आँखों में दर्द हो सकता है, इसीलिए कभी भी आँखों को ज्यादा खुजाए नही|
2 – अगर आपको सर दर्द या माइग्रेन की परेशानी है तो उसकी वजह से भी कई बार आपकी आँखों में दर्द की परेशानी हो सकती है|
3 – अगर आपकी आँखों में एलर्जी या जलन की परेशानी हो रही हो तो भी आपकी आँखों में दर्द की शिकायत हो सकती है|
4 – कई बार घर से बाहर जाते हुए आपकी आँख में कुछ गिर जाता है और वो निकलता नही है तो हमारी आँख में परेशानी होती है| जिसकी वजह से भी हमारी आँखों में दर्द हो सकता है|
5 – आँखों में दर्द होने के साथ साथ आपके पेट में दर्द, जी मिचला रहा हो, उलटी आ रही हो तो लापरवाही नही करनी चाहिए, तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से अपनी आँखों की जाँच और इलाज कराना चाहिए|
6 – आँखे अगर लाल हो रही हो और अगर आपकी आँख में फोटो फोबिया जैसी परेशानी की वजह से भी आपकी आँखों में दर्द हो सकता है|
7 – आँखों में पानी आना, आँख में कुछ केमिकलयुक्त पदार्थ के चले जाने जाने से भी आपकी आँख में दर्द की परेशानी हो जाती है, अगर आपकी आँख में ऐसा कोई पदार्थ चला जाए तो लापरवाही नही करनी चाहिए, तुरंत आंखो के डॉक्टर के पास जाँच और इलाज के लिए जाना चाहिए|