वैसे तो निमोनिया की परेशानी अधिकतर बच्चो में देखने को मिलती है, लेकिन कई बार यह परेशानी बड़ो में भी देखने को मिलती है| दुनिया भर में लाखो बच्चों की मृत्यु निमोनिया की वजह से हो जाती है| निमोनिया एक काफी गंभीर बीमारी होती है, इसमें रोगी के फेफड़ों में सूजन आने के साथ साथ पानी भी भर सकता है, लेकिन अगर सही समय पर निमोनिया के लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो समय से इलाज करके आप इसे गंभीर रूप लेने से पहले समाप्त कर सकते है| छोटे बच्चो का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है क्योंकि बच्चे सही बताने में समर्थ होते है, ऐसे में उनके माँ बाप को अपने बच्चो पर ध्यान रखना चाहिए| चलिए अब हम आपको निमोनिया के लक्षण के बारे में बताते है, इन लक्षणों को पढ़ने के बाद आप आसानी से निमोनिया का पता लगा सकते है –
निमोनिया के लक्षण (Symptoms of Pneumonia )
1 – निमोनिया के प्रमुख लक्षणों में एक है की अगर किसी इंसान को बुखार आ रहा है और बुखार कभी कम या तेज हो रहा है तो ऐसे इंसान को निमोनिया की परेशानी हो सकती है|
2 – अगर किसी भी इंसान को खाँसी, बलगम वाली खाँसी और साथ में बुखार भी हो या बुखार ना हो लेकिन खांसी लगातार बनी हुई है तो ऐसे इंसान को भी निमोनिया होने की सम्भावना हो सकती है|
3 – निमोनिया से ग्रसित इंसान को शरीर में कमजोरी और हर समय शरीर थका हुआ महसूस होता है है।
4 – कई बार देखा गया है की अगर किसी भी इंसान को निमोनिया है तो रोगी को तेज बुखार के साथ साथ पसीना भी आ जाता है और कई बार रोगी को कंपकंपी की परेशानी भी हो सकती है।
5 – कई बार निमोनिया से पीड़ित इंसान को सांस लेने में कठिनाई की परेशानी का भी सामना करना पढ़ सकता है या कई बार रोगी काफी तेजी से सांस लेने लगता है।
6 – किसी भी इंसान के सीने में दर्द, बेचैनी महसूस होना इत्यादि परेशानी भी निमोनिया के लक्षणों में शामिल है|
7 – निमोनिया से पीड़ित इंसान को भूख कम लगने लगती है, कई बार तो पूरे दिन भूख नहीं लगती है|
हम आशा करते है की sehatdoctor के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और जिस भी परेशानी के नुस्खे आपने पढ़ें है उस परेशानी में भी आपको आराम प्राप्त हुआ होगा| किसी भी अन्य बीमारी या परेशानी के लिए हेल्थ टिप्स इन हिंदी ( health tips in hindi ) और घरेलू नुस्खे इन हिंदी ( gharelu nuskhe in hindi ) जरूर पढ़ें और लाभ प्राप्त करें| आपका अनुभव कैसा रहा इसकी जानकारी कमेंट करके जरूर बताए |