आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सही समय पर भोजन या संतुलित भोजन ना कर पाने की वजह से दांतो में परेशानी हो सकती है। कई बार दांतों को ठीक तरह से साफ सफाई ना करने की वजह से दांतों में कीड़ा लग जाता हैं, जिसकी वजह से दांतों में असहनीय दर्द हो सकता है। अगर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो रही है तो आपके दांत भी टूट सकते है, कैल्शियम की कमी से कई बार दांत में दर्द की परेशानी से भी झूझना पढ़ सकता है। बहुत सारे लोग दांतो में दर्द होने पर घरेलू नुस्खे अपनाकर दर्द से छुटकारा पा लेते है। चलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते है, जिनसे आप आसानी से दांतो के दर्द से मुक्ति पा सकते है –
- नमक
नमक हमारे खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है, साथ ही साथ दांतो के दर्द को भी दूर करने में सहायक होता है।
(a) एक कप पानी लेकर उसे हल्का गर्म कर लें, फिर उसमे 1 चम्मच नमक लेकर अच्छी तरह से मिलाएं।
(b) नमक मिले हुए पानी में से थोड़ा सा पानी मुंह में ले कर कुल्ला करें, ऐसा 3 से 4 बार करे।
(c) दिन में 2 से 3 बार नमक के पानी से कुल्ला करने से दांतो के दर्द से जल्द छुटकारा मिल जाता है।
- लहसुन
लहसुन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण दांतो के दर्द में काफी आराम पहुंचाते है।
(a) सबसे पहले एक लहसुन लेकर उसकी कलियाँ लेकर उन्हें छील लें, छीलने के बाद उन्हें महीन पीस कर उसमे थोड़ा सा नमक भी मिला लें।
(b) दांतो में जिस जगह दर्द हो रहा हो वह पर इस पेस्ट को लगा लें।
(c) दिन में 1 से 2 बार लहसुन का पेस्ट लगाने से भी आपको आराम मिल जाएगा।
- अमरूद के पत्ते
अमरुद के पत्ते भी दांतो के दर्द को काफी कम करने में मदद करता है।
(a) अमरुद के कुछ नए पत्ते लेकर उसे 1 कप पानी में डालकर गर्म होने रख दें,पानी जब आधा रह जाए तो उसे ठंडा होने दें।
(b) मिश्रण को छान लें, बचे हुए पानी से कुल्ला करें।
(c) दिन में 2 से 3 बार अमरुद के पत्ते का इस्तेमाल करने से आपको काफी जल्दी रहत मिल जाएगी।
- अदरक
अदरक में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भरपूर होते है, जिसके इस्तेमाल दांतो में दर्द और सूजन की परेशानी दूर करने में सहायक होता है।
(a) सबसे पहले थोड़ा सा अदरक लेकर उसे छील कर महीन पीस लें।
(b) जिस जगह दर्द हो उस जगह से पेस्ट को लगाए और कुछ देर के लिए लगा रहने दें।
(c) दिन में 2 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द दांतो का दर्द दूर हो जाएगा।
5. फिटकरी
फिटकरी हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है, फिटकरी में मौजूद गुण दर्द से निजात दिलाने में सहायक होती है।
(a) थोड़ा सा फिटकरी का टुकड़ा लेकर दर्द वाली जगह पर रख लें, फिटकरी रखने के बाद जितनी भी लार आए उसे थूकते रहें।
(b) दिन में 1 से 2 बार फिटकरी के इस्तेमाल से आपको बहुत जल्द दर्द से निजात मिल जाती है।
- लौंग
लौंग में यूजेनॉल भरपूर मात्रा पाया जाता है, जो दांतो के दर्द से राहत दिलाने में बहुत ज्यादा सहायक होता है।
(a) 2 से 3 लॉन्ग लेकर दांतो के दर्द वाली जगह पर रख लें।
(b) 15 से 20 मिनट तक दांतो में दबाए रखें।
(c) दांतो में दर्द होने पर दिन में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपको काफी फायदा मिलेगा।
- हींग
दांत में दर्द होने पर हींग भी बहुत लाभदायक होती है।
(a) थोड़ी सी हींग लेकर दांतो में जिस जगह दर्द हो रहा है उस जगह रख लें।
(b) हींग रखने के बाद जितनी भी लार आए उसे बाहर थूकते रहिए।
(c) हींग लगाने के कुछ ही देर में दर्द गायब या बहुत कम हो जाता है।
- सरसों का तेल
सरसो के तेल को हम देसी तेल के नाम से भी जानते है, सरसो का तेल दर्द से निजात दिलाने में बहुत ज्यादा मददगार होता है।
(a) आधी चम्मच सरसों के तेल में थोड़ा सा नमक लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
(b) मिश्रण को दांतो के दर्द वाली जगह पर लगा लें।
(c) दिन में 2 से 3 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपको दर्द से बहुत जल्दी निजात मिल जाती है।
- तेजपात के पत्ते
तेजपात के पत्ते को एक प्राकृतिक दर्द निवारक के रूप में भी जाना जाता है। मसूड़ों और दांतो के दर्द में बहुत फायदेमंद होता है।
(a) थोड़े से तेजपात के पत्ते लेकर उन्हें महीन पीस लें, फिर उसमे थोड़ा सा नमक अच्छी तरह से मिला लें।
(b) मिश्रण को दांतो में जिस जगह दर्द हो रहा हो वह पर रख लें, थोड़ी देर बाद थूक दें।
(c) दिन में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपको काफी जल्दी आराम मिल जाएगा।
- कपूर
दांतो में होने वाले दर्द से निजात दिलाने के लिए कपूर का इस्तेमाल भी किया जाता है।
(a) थोड़ा सा कपूर लेकर दांतो की दर्द वाली जगह रख लें।
(b) कपूर रखने के बाद मुंह में आने वाली लार को अंदर न लें बाहर थूक दें।
(c) दिन में 2 से 3 बार कपूर का प्रयोग करने से जल्द ही दर्द से छुटकारा पा सकते है।
- पिपरमिंट
पिपरमिंट लगाने से त्वचा को ठंडक और दर्द को काफी आराम मिलता है।
(a) थोड़ा सा पिपरमिंट ऑयल लेकर थोड़ी देर मुंह में रखे, फिर आप कुल्ला कर लें।
(b) 3 से 4 बार कुल्ला करने से आपको दर्द से आराम मिल जाएगा।
(c) दिन में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपको दर्द से काफी जल्दी आराम मिल सकता है।
- नीम
नीम पुराने ज़माने से एक औषधि के रूप में जाना जाता है, इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण हमारे शरीर के बहुत सारे रोगो की परेशानी को दूर करने बहुत सहायक होता है।
(a) नीम की कुछ ताजी पत्तियाँ लेकर उन्हें अच्छे से धो लें, फिर उन पत्तियों को मुंह में रख कर धीरे धीरे चबाएं।
(b) नीम को या उसके रस को दर्द वाली जगह पर ज्यादा लगाए।
(c) दिन में 2 बार नीम का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द दांतो के दर्द की परेशानी से मुक्ति मिल जाती है।