आई फ्लू एक बहुत ही आम संक्रमण हैं जो कभी भी किसी की भी आँखों में हो सकता है| आई फ्लू को हम आँख आना या वायरल कंजक्टिवाइटिस के नाम से भी जानते है| आई फ्लू में आंखों में जलन, दर्द, लालीपन इत्यादि परेशानी हो सकती है। आँखों में संक्रमण होने के कई सारे कारण हो सकते हैं, जिनमे में से मुख्य होता है वायरस| आमतौर पर यह धुल, मिटटी या गन्दगी इत्यादि चीजों के जाने से भी हो सकता है, कई बार बहुत से लोग गंदे और खराब लेंस को पहनते हैं, जिसकी वजह से उनकी आँख में आई फ्लू होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। आई फ्लू पहले एक आंख में होता है, फिर वो दूसरी आंख में भी हो जाता है। कई बार आई फ्लू मौसम में परिवर्तन की वजह से भी हो जाता है,आई फ्लू फैलने वाली बीमारी है, अगर किसी भी इंसान की आँखों में आई फ्लू की परेशानी हो जाए तो उसके आस पास रहने वालो की आई फ्लू की परेशानी हो सकती है| अगर आपकी आँखों में आई फ्लू की परेशानी हो जाए तो आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए तुरंत किसी आँखों के अच्छे डॉक्टर से आँखों की जाँच कराए और दवाई ले| चलिए आज हम आपको आई फ्लू के लक्षण के बारे में बताते है, जिनसे आपको काफी मदद मिलेगी –
1 – अक्सर जब कभी हम सो कर उठते है तो हमारी आँखों की पलके आपस में चिपकी हुई मिलती है, जिसकी वजह से हमे आँखे खोलने में काफी परेशानी होती है|
2 – अगर आपकी आँखों में खुजली, दर्द, सिर दर्द इत्यादि जैसी परेशानी हो तो ये भी आई फ्लू के लक्षण को ही दर्शाता है|
3 – आँखों में जलन, पानी आना, धुंधला दिखाई देना इत्यादि परेशानी हो रही हो तो भी आपको आई फ्लू हो सकता है|
4 – अगर आपकी आँखों में ड्राई आई सिंड्रोम की परेशानी काफी लम्बे समय से हो रही हो तो भी आपकी आँखों में संक्रमण होने की सम्भावना हो सकती है| इसीलिए कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए|
5 – अक्सर अगर आपकी आँखों में लालीपन की परेशानी हो रही हो और आपकी आँखों की पलकों में चिपचिपा पदार्थ बार आ रहा हो तो आपकी आँखों में आई फ्लू की परेशानी हो सकती है|
6 – अगर आपको आँखे खोलने में परेशानी हो रही हो, आपको आँखे खोलने में दबाव महसूस हो रहा हो या आपका जी मिचला रहा हो| ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई देने पर आई फ्लू की सम्भावना बढ़ सकती है|