हमारे शरीर में आँखे बहुत ही नाजुक और बेशकीमती होती है| इनसे ही हम दुनिया देखते है, इनमे थोड़ी सी भी परेशानी हमे परेशान कर देती है| आँखों में कीचड आने के बहुत सारे कारण हो सकते है,हम सभी को पहले उन्हें जानना बहुत जरुरी होता है अगर आपको सही कारण पता होगा तो इलाज में काफी आसानी हो जाती है| आँख के कीचड और पानी आने की समस्या पर काफी ध्यान रखने की जरुरत होती है,कभी भी रिसाव , उसके गाढ़ेपन में बदलाव और रिसाव की मात्रा में बदलाव दिखाई दे तो कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए तुरंत किसी नेत्र चिकित्सक के पास जाए और इलाज कराए| बहुत सारे लोग घरेलु उपचार करके भी आई डिस्चार्ज का इलाज कर लेते है,लेकिन कई बार घरेलू उपचार के बाद भी अगर परेशानी दूर नहीं होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए|चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपचार के बारे में बताते है जिनकी मदद से आप आसानी से आई डिस्चार्ज की परेशानी से मुक्ति पा सकते है –
1 – कई बार आपकी आँख में इन्फेक्शन होने की वजह से आंख से कीचड़ में आ जाता है,ऐसे में डॉक्टर आपकी एलर्जी की जाँच करता है और आपको एंटीबायोटिक दवाई और मलहम दे देते है,जिनसे आपको काफी जल्दी राहत मिल जाती है।
2 – अगर आपकी आँख में एलर्जी हो रही हो और उसकी वजह से आंख से पानी और जलन हो रही हो तो एंटीहिस्टामिन दवाओं से ऐसी परेशानी को दूर करा जा सकता है|
3 – कई बार आपकी आँख में सूखेपन की वजह से भी आँखों में आई डिस्चार्ज की परेशानी हो सकती है| जिसके लिए आप आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करके आंखों के सूखेपन की समस्या से नीजात पा सकते है|
4 – अगर आपकी आँखों में खुजली, दर्द, जलन इत्यादि परेशानी हो रही है तो आप एक कपडा लें और उसे हल्का गर्म कर लें| फिर उस हल्के गरम कपडे से अपनी आँखों की सिकाई करे ऐसा करने से आपको आँखों की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी और आँखों से कीचड़ को हटाने में लाभदायक होती है।
5- कई बार जब हम सुबह सो कर उठाते है तो हमारी पलकें आपस में चिपकी मिलती है,जिन्हे खोलने में बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है,ऐसा अगर आपके साथ हो रहा है तो सबसे पहले आप एक तौलिया या रुमाल लें ले| फिर हल्का गुनगुना पानी लें ले,उस रुमाल को उस गुनगुने पानी भिगो कर निचोड़ लें,उस कपडे को अपनी आँखों पर कुछ देर के लिए रख दें,फिर हल्के दबाव से आँख पोंछ लें,ऐसा करने से पलकों पर जमी हुई पपड़ी छूट जाती है और आँखे आराम से खुल जाती है|