थायराइड में मोटापा और वजन कैसे कम करें उपाय इन हिंदी: थायराइड ग्रंथि शरीर में मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करती है और जब ये अपना काम सही तरीके से नहीं करती तब कई प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं होने लगती है। थायराइड ग्रंथि जब नॉर्मल से कम मात्रा में हार्मोन बनाती है तब इसे हाइपोथायराइड कहते है जिससे तेजी से वजन और मोटापा बढ़ने लगता है।
थायराइड में मोटापा कम करे 10 आसान उपाय
स्वस्थ आहार और व्यायाम के बावजूद, थायराइड रोग वाले लोगों की सबसे आम शिकायतों में से एक में वजन कम करने में असमर्थ है। थायराइड में वजन घटाने के आपको खानपान की आदतों में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। अपनी डाइट में फलों और पौष्टिक चीजों के साथ सलाद और उबली हुई सब्जियों की मात्रा बढ़ा दें।
अगर आप भी इसी श्रेणी में आते हैं तो हम आपको थायराइड की समस्या के साथ वजन कम करने के आसान व असरदार तरीके बता रहे हैं। अगर आप भी थायराइड से ग्रस्त है तो मोटापा कंट्रोल करने के लिए अपनी आदतों और खान में कुछ बदलाव करें। इससे ना सिर्फ थायराइड कंट्रोल में रहेगा बल्कि आप सेहतमंद भी रहेंगे।
आपके थायरॉयड ग्रंथि के हार्मोन आपके चयापचय को विनियमित करने में मदद करते हैं। जब आपका थायराइड के हार्मोन को कम करता है – जैसा कि हाइपोथायरायडिज्म में होता है – आपका चयापचय धीमा हो जाता है। तो आप जल्दी से कैलोरी बर्न नहीं करते हैं और आपका वजन बढ़ जाता है।
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में थायराइड के लक्षण अधिक देखे जाते है। कुछ लोग थाइरोइड में वेट लॉस करने के लिए टेबलेट कैप्सूल और अन्य दवा (मेडिसिन) का सहारा लेते है पर अपना डाइट चार्ट सही तरीके से प्लान कर के थायराइड में मोटापा कम किया जा सकता है। आज इस लेख में हम जानेंगे थायराइड में वजन और बढ़ा हुआ मोटापा कम करने के उपाय कैसे करे, hypo thyroid weight loss diet tips in hindi.
थाइरोइड वेट लॉस टिप्स इन हिंदी
- आम लोगों के लिए भी वेट कम करना आसान नहीं होता और जिस पुरुष और महिला का वजन थायराइड के रोग से बढ़ा है उसके लिए तो ये और भी मुश्किल भरा हो जाता है।
- वजन बढ़ने का कारण जरूरी नहीं है कि थायराइड रोग ही हो, आपकी गलत दैनिक दिनचर्या और खाने पीने की बुरी आदतों की वजह से भी वजन बढ़ सकता है।
- अगर आपको लग रहा है की hypothyroid के कारण आपका वेट बढ़ रहा है तो सबसे पहले इस बात की पुष्टि करने के लिए डॉक्टर से मिलकर जांच करवाए और टेस्ट होने के बाद ही इसके इलाज की प्रक्रिया शुरू करे।
- हाइपो थायराइड में शरीर में नमक और पानी का अधिक मात्रा में होना मोटापा बढ़ने का कारण है। इसके अलावा खानपान का ध्यान ना रखना, योग, एक्सरसाइज और बिल्कुल भी शारीरिक श्रम ना करना भी वजन बढ़ने का एक कारण है।
थायराइड में मोटापा और वजन कैसे कम करें – Thyroid Me Motapa Kam Karne Ke Upay in Hindi
- थायराइड की समस्या होने पर इलाज करने और वेट कंट्रोल में रखने के लिए मरीज को अपने दैनिक दिनचर्या में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, जिसमें सबसे अहम है डाइट में ऐसे फूड खाना जो थायराइड कम करने में मदद करें और साथ ही शारीरिक श्रम करना।
- हर रोज थायराइड की दवा एक निश्चित समय पर ले ताकि कभी आप गलती से दवा लेना ना भूल जाए और अगर आप थायराइड का इलाज की दवा लेने के अलावा भी कोई और मेडिसिन ले रहे है तो दोनों दवाओं का सेवन एक साथ ना करे।
- डॉक्टर की सलाह के बिना ना ही कोई दवा शुरू करें और ना ही खुद से कोई दवा बंद करे।
- थायराइड में मोटापा में योग, एक्सरसाइज, सुबह और शाम की सैर करने जैसी आदतें अपनी दिनचर्या में शामिल करें, इससे आप शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहेंगे। थायराइड के लिये योग किसी योग गुरु की देख रेख में ही शुरू करें।
- कुछ लोग एक दम से थायराइड में वजन कम करना चाहते है जिसके लिए वे डाइटिंग करते है और वेट लॉस करने वाले पाउडर टेबलेट और कैप्सूल का सेवन करते है। इस रोग में वेट कम करने का ये तरीका बिल्कुल गलत है। इसके फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकता है।
- ग्रीन कॉफी वेट कम करने के लिए अचूक मानी जाती है पर अगर आप थायराइड में ग्रीन कॉफी का सेवन कर रहे है तो एक बार अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह जरूर करें।
- बहुत से ऐसे घरेलू नुस्खे और उपाय ऐसे है जो थायराइड में मोटापा कम करने में उपयोगी है पर इस रोग में अपने आहार को नियंत्रित करना सबसे अहम है क्यूंकि बहुत से ऐसे फूड है जिनके सेवन से थाइरोइड की समस्या बढ़ सकती है, इसलिए मरीज को इस बात की जानकारी होना बेहद जरुरी है की थायराइड में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाएं।
थायराइड में क्या खाना चाहिए – Thyroid Diet for Weight Loss in Hindi
- अच्छे और जल्दी परिणाम पाने के लिए अपनी डाइट में 30% उबला हुआ खाना, 30% सलाद और 40% भोजन ले। खाना पकाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें।
- उबले हुए भोजन में आलू खा सकते है। आलू के उबलने के बाद ये मोटापा नहीं बढ़ाता, इसके इलावा इसमें पोटाशियम ज्यादा होता है जो बॉडी का मेटाबोलिज्म अच्छा करता है। इसके साथ साथ शकरगंदी भी उबाल कर खा सकते है।
- थायराइड में चावल खाने से मोटापा बढ़ सकता है। आप ब्राउन राइस और दालें भी खा सकते है, इससे प्रोटीन मिलता है और शरीर में चर्बी भी नहीं बढ़ती।
- सलाद में खीरा, गाजर, प्याज, अंकुरित दालें और चने का सेवन करने से फायदा मिलता है।
- अगर आप nonveg कहते है तो मछली का सेवन फायदेमंद है। इसमें ओमेगा 3 फॅटी एसिड होता है जो थायराइड में सबसे जरूरी पोषक तत्व है।
- फल में अनार, सेब, अनानास, खरबूजा का सेवन करना फायदेमंद है।
- Hypothyroid weight loss के लिए विटामिन बी के सेवन से भी फायदा मिलता है, इसके लिए डाइट में दूध और दही शामिल करें।
- थाइरोइड में कौन सा जूस पीना सही है, संतरे, अनानास और गाजर का जूस दिन में एक बार जरूर पीना चाहिए। इससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और जरूरी पोषक तत्व भी मिलते है। इसके अलावा पानी भी अधिक मात्रा में पिए।
- ड्राई फ्रूट खा सकते है, अखरोट दिमाग के लिए अच्छा होता है और थायराइड ग्रंथि भी सही तरीके से काम करती है।
- हाइपो थायराइड में वेट कंट्रोल में रखने के लिए बॉडी डिटॉक्स करना भी जरूरी है। इसके लिए व्हीटग्रास जूस, ग्रीन टी और अदरक काफी उपयोगी है। अदरक उबालकर उसके पानी पी सकते है इस उपाय से गले की सूजन में भी राहत मिलती है।
थायराइड के रोग में क्या नहीं खाएं
- सोयाबीन थाइरोइड के हार्मोन्स के लिए ठीक नहीं है। अगर आप हाइपो थायराइड से पीड़ित है तो सोया और सोया से बनी चीजों का सेवन कम से कम करना चाहिए। जैसे की सोया मिल्क, सोयाबीन का तेल, सोया पनीर।
- ग्लूटेन का सेवन कम करें। ग्लूटेन ज्यादातर डबल रोटी, ब्रेड और मैदे से बनी हुई चीजों में अधिक पाया जाता है। इस तरह के खाने को पचने में अधिक समय लगता है इसलिए इसका सेवन कम से कम करें।
- आयोडीन की कमी के कारण जिन्हें थायराइड हुआ है वे फूलगोभी, बंद गोभी और ब्रोकली जैसी सब्जियों का सेवन कम करें।
- थायराइड में मोटापा कम करना है तो चीनी से बनी हुई मीठी चीजों का सेवन कम करें। मीठा खाने से वजन तेजी से बढ़ता है।
- फ़ास्ट फूड़ नहीं खाना चाहिए ये शरीर में चर्बी और मोटापा बढ़ाते है।
- थायराइड के दौरान कैफीन का सेवन करने से दवा का असर कम होता है। चाय और कॉफ़ी में कैफीन अधिक होता है और जब इसमें चीनी मिला देते है तब ये और जादा हानिकारक हो जाता है।
- दादी माँ के घरेलु नुस्खे
- बाबा रामदेव पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा
दोस्तों थायराइड में मोटापा और वजन कैसे कम करे, Thyroid weight loss diet in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास थाइरोइड में वेट कम करने के उपाय और घरेलू नुस्खे से जुड़े सुझाव है तो हमारे साथ साँझा करें|
Mera hypothyroidism hai mai 25mg ki medicine leti hu. Morning me ek baar chai pi rahi hu milk ki with sugar. Kya ek baar pi sakte hai tea ya bilkul bhi nahi pi sakte.
Na bilkul bhi nhi bhut jyada nuksan karti hai aap green tea piyo.
Vasey chai nhi pini chahiye.
Kya bahut garam din bhar me 3-4 bar pee sakte hai bataye kya woh nuksan karega.