आंख में कीचड़ आना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन कई बार परेशानी काफी गंभीर भी हो सकती है| अगर आपकी आँख में कोई परेशानी है तो जब आप सुबह उठते है तो आपकी आँख में कीचड, पपड़ी इत्यादि चीजे हो सकती है| कई बार बहुत से लोग आँखों में कीचड आने के कारण को बिना जाने अपनी मर्जी से मेडिकल से दवाई लेकर अपनी आँखों में डाल लेते है या फिर खा लेते है, जिसकी वजह से आँखों की परेशानी दूर होने बजाय बढ़ जाती है, इसीलिए कभी भी कोई सी भी दवाई बिना नेत्र चिकित्सक की सलाह के कोई सी भी दवाई आँखों में नहीं डालनी चाहिए| चलिए आज हम आपको आँख में कीचड आने के कुछ मुख्य कारण के बारे में बताते है, जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है –
1 – अगर आपकी आँख में कंजंक्टिवाइटिस की परेशानी हो और उसकी वजह से आंख में लाली और जलन के साथ सफ़ेद या पीले रंग का द्रव का रिसाव भी हो सकता है। ऐसा किसी एलर्जी की वजह से भी हो सकता है, ऐसी परेशानी होने पर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए कुछ समय बाद अपने आप सही भी हो जाती है|
2 – कई बार आपकी आँख की पलक में गांठ हो जाती है जिसे हम गुहेरी के नाम से भी जानते है| गुहेरी हो जाने पर आपकी आँखों में खुजली, दर्द इत्यादि परेशानी हो सकती है, गुहेरी की वजह से भी आँख में कीचड आ सकती है|गुहेरी की परेशानी गर्म सिकाई करने से ठीक हो जाती हैं।
3 – अगर आपकी आँख में चोट लग गई हो और उसकी वजह से आपकी आँख की मांसपेशियों में कोई परेशानी हो गई हो तो इन कारणों से भी आँख में सूजन और खुजली की परेशानी हो सकती है| इस परेशानी की वजह से कई बार रिसाव भी हो सकता है|
4 – किसी भी वजह से आँख में आंसू बनाने वाली ग्रन्थिओ में कोई भी परेशानी, संक्रमण और चोट लग गई हो तो भी कई बार हमारी आँखों से चिपचिपा और गाढ़ा पदार्थ निकल सकता है |
5 – कांटेक्ट लेंस का उपयोग करने वाले अपने लेंस की सफाई और उसे बदलने की तरफ ध्यान नहीं देते है, जिसकी वजह से आँखों में इन्फेक्शन या अन्य कई समस्याएं हो सकती हैं। जिसकी वजह से आँखों में दर्द, धुंधला दिखाई देना और पानी आना जैसी परेशानी हो सकती है|