More

    bar bar urine aana treatment in hindi

    Health Tips in Hindi - हेल्थ टिप्सbar bar urine aana treatment in hindi

    bar bar urine aana treatment in hindi at home

    बार बार पेशाब (bar bar urine aana treatment in hindi) आने की समस्या का सामना किसी भी महिला या पुरुष को करना पढ़ सकता है| लेकिन बार बार पेशाब आने का सबसे पहले कारण जानना चाहिए, कई बार अधिक पानी पीने की वजह से भी बार बार पेशाब आ सकता है| लेकिन अगर कोई सामान्य कारण नहीं है तो आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए तुरंत किसी चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए| अधिकतर लोग बार बार पेशाब आने पर लापरवाही कर देते है जिसकी वजह से आगे चलकर उन्हें कई बार घातक परिणाम भी भुगतने पढ़ जाते है| चलिए आज हम अपने इस लेख में बार बार पेशाब आने का कारण और घरेलू इलाज (bar bar urine aana treatment in hindi) के बारे में बताते है

    बार-बार पेशाब होने के कारण (Causes of Frequent Urination)

    किसी भी इंसान को अगर बार बार पेशाब आ रहा है तो सबसे पहले ऐसे इंसान को इसका कारण जानना चाहिए,चलिए अब हम आपको बार बार पेशाब आने के कारणों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

    1 – मधुमेह – किसी भी इंसान के शरीर में मौजूद ब्लड में शुगर की मात्रा लेवल से ऊपर बढ़ने लगती है तो ऐसे इंसान को मधुमेह से ग्रसित माना जाता है| मधुमेह से ग्रसित इंसान के शरीर में जब शुगर की मात्रा बढ़ जाती है तो अतिरिक्त ग्लूकोस पेशाब के रास्ते बाहर निकलने लगता है| इसीलिए अगर आप भी बार बार पेशाब (bar bar urine aana treatment in hindi) आने की परेशानी का सामना कर रहे है तो आपको शुगर भी जरूर चेक करवानी चाहिए|

    2 – कसरत करना – कोई भी इंसान जब कसरत करता है तो शरीर से बहुत अधिक मात्रा में पसीना निकलता है,ज्यादा पसीना निकलने की वजह से शरीर में पानी की कमी होने लगती है| पानी की उस कमी को पूरा करने के लिए कसरत करने वाला इंसान अधिक मात्रा में पानी पीता है, अधिक मात्रा में पानी पीने की वजह से भी ऐसे इंसान को बार बार बाथरूम जाना पढ़ सकता है।

    3 – दवाई की वजह से – कई बार किसी बीमारी को सही करने के लिए चिकित्सक या आप अपनी मर्जी से कोई दवाई खा लेते है, दवाई का सेवन करने से भी बार बार पेशाब आने की समस्या का सामना करना पढ़ सकता है| हम आपको सलाह देंगे की कभी भी किसी भी दवाई का सेवन बिना चिकित्सक से सलाह के नहीं करना चाहिए|

    4 – प्रेगनेंसी – कोई भी महिला जब गर्भवती होती है तब उस महिला के शरीर में मौजूद यूरेटस बड़ा होने लगता है जिसके कारण ब्लैडर पर दबाव बढ़ जाता है। इसलिए गर्भवती महिला को बार-बार पेशाब आने की परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है, ऐसे में चिकित्सक से सलाह जरूर लें|

    4 – उच्च रक्तचाप – आज के समय में उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रसित इंसानो की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है| उच्च रक्तचाप को कम करने के लिए दवाई का सेवन किया जाता है, कई बार ऐसी दवाइयो के सेवन करने से भी इंसान को बार-बार पेशाब की परेशानी हो सकती है।

    बार-बार पेशाब होने का घरेलू इलाज (bar bar urine aana treatment in hindi)

    1 – तुलसी के पत्ते – अगर आप भी बार बार पेशाब आने की समस्या का सामना कर रहे है तो तुलसी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है| तुलसी में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण और पोषक तत्व यूरिन इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकते है| सबसे पहले 6 से 8 तुलसी की पत्तियां लेकर उन्हें अच्छी तरह से धोकर उन्हें महीन पीसकर उनका रस निकाल लें, फिर निकले हुए रस और दो चम्‍मच शहद लेकर आपस में अच्छी तरह से मिलाकर रोज सुबह खाली पेट पीने से बहुत जल्द बार बार पेशाब (bar bar urine aana treatment in hindi) आने की परेशानी दूर हो जाती है|

    2 – बेकिंग सोडा – बेकिंग सोडा में मौजूद गुण बार बार पेशाब आने की परेशानी को दूर करने में काफी सहायक साबित हो सकते है| रोजाना एक गिलास पानी में आधी चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिलाने के बाद पीने से जल्द ही आप बार बार पेशाब (bar bar urine aana treatment in hindi) आने की परेशानी के साथ साथ अन्य कई परेशानियो से निजात पा सकते है|

    3 – अनार का जूस – कई बार बार बार पेशाब आने का कारण शरीर में पोषक तत्वों की वजह से भी हो जाती है| ऐसे में नियमित रूप से अनार के जूस का सेवन करने से कुछ ही दिनों में आपको बार बार पेशाब आने की परेशानी से छुटकारा प्राप्त हो जाता है|

    4 – अदरक का रस – अदरक में मौजूद गुण पेशाब के मार्ग में मौजूद इन्फेक्शन को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकते है| अदरक को पीस कर उसका रस निकाल लें, 2 चम्मच अदरक का रस का सेवन सुबह और शाम करने से जल्द ही आपको बार बार पेशाब (bar bar urine aana treatment in hindi) आने की समस्या में लाभ प्राप्त हो सकता है|

    5 – पालक – पालक में मौजूद पोषक तत्व बार बार पेशाब की समस्या को दूर करने में काफी सहायक साबित हो सकते है| नियमित रूप से पालक का सेवन करने से कुछ ही दिनों में आपको बार बार पेशाब (bar bar urine aana treatment in hindi) आने की समस्या से छुटकारा प्राप्त हो सकता है|

    हम आशा करते है की sehatdoctor के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और जिस भी परेशानी के नुस्खे आपने पढ़ें है उस परेशानी में भी आपको आराम प्राप्त हुआ होगा| किसी भी अन्य बीमारी या परेशानी के लिए हेल्थ टिप्स इन हिंदी ( health tips in hindi ) और घरेलू नुस्खे इन हिंदी ( gharelu nuskhe in hindi ) जरूर पढ़ें और लाभ प्राप्त करें| आपका अनुभव कैसा रहा इसकी जानकारी कमेंट करके जरूर बताए |

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles