More

    आँखों मे खुजली होने की वजह से क्या दिक्कत आ सकती है

    Itchiness in Eyes - आँखों मे खुजलीआँखों मे खुजली होने की वजह से क्या दिक्कत आ सकती है

    आँखों में होने वाली खुजली को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए| आँखों की खुजली में जरा सी भी गलती आपकी आँखों की रौशनी तक खत्म कर सकता है| आँखों में खुजली होने के बहुत वजह हो सकती है, कई बार हमारी आँख की लाली और खुजली अपने आप चली जाती है| खुजली होना बहुत ही आम बात है आँख में जरा सा भी कुछ हो जाने पर खुजली आ सकती है, लेकिन अगर खुजली ज्यादा परेशान कर रही हो या खत्म नहीं हो रही हो तो डॉक्टर को दिखाने में लापरवाही नहीं करनी चाहिए| कई बार जरा सी खुजली आपकी आँखों में गंभीर बीमारी भी उत्पन्न कर सकती है, जिसके चलते आपकी आँखों की रौशनी भी जा सकती है| आँखों में खुजली आने के बहुत से कारण (जैसे आँख का लाल होना, इन्फेक्शन, एटॉपिक डर्मेटाइटिस इत्यादि)होते है| नीचे हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएँगे जिनकी मदद से आपको खुजली की वजह से आने वाली परेशानी का आसानी से पता चल जाएगा|

    1 – अक्सर आँख में खुजली आने पर हम खुजा लेते है, खुजली बार बार आने पर हम खुजाते रहते है, जिसकी वजह से हमारी आँख में इन्फेक्शन होने का खतरा काफी बड़ जाता है| इसीलिए अगर खुजली ज्यादा आ रही है तो उसे खुजाए नहीं बल्कि तुरंत दवाई ले|

    2 – कई बार हमारी आँख हलकी सी एलर्जी या परेशानी होती है| ऐसा होने पर आँख में खुजली आती है और हम उसे खुजा लेते है, जिससे एलर्जी और ज्यादा बढ़ने लगती है और वो एक गंभीर रूप भी ले सकती है|

    3 – आँख में खुजली आना आम बात है, लेकिन जब हम अपने गंदे या बिना धुले हुए हाथो से आँखों खुजाते या मलते है | तो हमारे हाथो में लगी हुई गन्दगी हमारी आँखों में चली जाती है, जिसकी वजह से आँख में इन्फेक्शन हो जाता है| अगर हम इसमें लापरवाही करते है तो इन्फेक्शन गंभीर रूप ले लेता है और बहुत बड़ी बीमारी बन सकता है| जिससे हमारी आँखों की रौशनी भी जा सकती है| इसीलिए सावधानी बरते और आँखों को स्वस्थ रखे|

    4 – आँखों में खुजली होने पर लापरवाही ना करे, कई बार खुजली के साथ पानी आने की शिकायत भी हो सकती है| अगर आप इलाज नहीं करते है तो आपकी आँख में एटोपिक केराटोकंजंक्टिवाइटिस जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है|

    5 – एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस – आँख के अंदर के हिस्से में एलर्जी और खुजली की परेशानी हो सकती है| एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस पेड़ो में पाए जाने वाले पॉलेन पदार्थ के संपर्क में आने से होता है| इसमें भी खुजली की  परेशानी रहती है इसीलिए तुरंत डॉक्टर से मिले|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles