More

    चेहरे से अवांछित बाल हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे

    Beauty Tips - ब्यूटी टिप्सचेहरे से अवांछित बाल हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे

    अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हो रहे है और आप परेशान है की उन्हें दूर कैसे करें तो आज हम आपकी इस परेशानी का समाधान लेकर आए है| आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है जिनके इस्तेमाल करने से आप बहुत जल्द अवांछित बालो से छुटकारा पा लेंगे –

    1 – हल्दी

    हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे पर होने वाले अवांछित बालो की परेशानी से निजात दिलाने में सहायक होता है|

    (a) 1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दूध लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर और अवांछित बालो पर अच्छे से लगा लें|

    (b) पेस्ट को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें|

    (c) नियमित रूप से इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपको अवांछित बालो की परेशानी से निजात मिल जाती है|

    2 – फिटकरी

    फिटकरी अवांछित बालो को रोकने में काफी मददगार होता है|

    (a) थोड़ी सी फिटकरी लेकर उसे महीन पीस लें, फिर उसमे थोड़ा सा गुलाबजल डाल कर अच्छी तरह से मिलकर पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को अवांछित बालो पर और आसपास की त्वचा पर लगा लें|

    (b) 15 से 20 मिनट लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से धो लें, इस प्रक्रिया को दिन में 2 से 3 बार करें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार फिटकरी का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपको अवांछित बालो से छुटकारा मिल जाएगा|

    3 – जौ

    जौ हलके और कमजोर बालो को निकलने में काफी असरदायक होता है|

    (a) सबसे पहले थोड़े से जौ लेकर उन्हें महीन पीस लें, फिर उसमे से 1 चम्मच जौ का पाउडर, 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच नींबू का रस लेकर तीनो को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।

    (b) इस पेस्ट को अवांछित बालो पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें, चेहरा सूख जाने पर हल्के हाथो से रगड़ते हुए पेस्ट छूटा दें फिर ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार जौ का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से अनचाहे बालो की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है|

    4 – कच्चा पपीता

    कच्चे पपीते में मौजूद पपाइन गुण अवांछित बालो को हटाने में लाभदायक होता है।

    (a) सबसे पहले एक कच्चा पपीता लेकर उसे छील कर उसके बीज निकाल कर काट कर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें, फिर इन टुकड़ो को अच्छे पीस लें, आधा चम्मच हल्दी पाउडर लेकर दोनों को अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें।

    (b) इस पेस्ट को अवांछित बालो पर अच्छी तरह से लगा लें, 10 से 20 मिनट तक हल्के हाथ से मालिश करें, फिर इस पेस्ट को सूखने दें, फिर ताजे पानी से धो लें।

    (c) हफ्ते में 1 या 2 बार पपीते का इस्तेमाल करने से अनचाहे बालो से जल्द मुक्ति मिल जाती है|

    5 – मसूर की दाल

    मसूर की दाल अनचाहे बालो से छुटकारा दिलाने में काफी असरदायक होती है|

    (a) सबसे पहले थोड़ी सी मसूर की दाल लेकर रात में भिगो दें, सुबह उन्हें पानी से निकालकर उसे महीन पीस लें, फिर उसमे 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद और थोड़ी सी हल्दी लेकर सबको अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें|

    (b) इस पेस्ट को अवांछित बालो पर और आसपास की त्वचा पर अच्छी तरह से लगा लें, फिर 15 से 20 मिनट लगा रहने दें, जब पेस्ट सूख जाए तो हल्के हाथो से रगड़ते हुए छूटा लें, उसके बाद ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से अनचाहे बालो से जल्द छुटकारा मिल जाता है|

    6 – नारियल का तेल

    नारियल के तेल में मौजूद गुण अनचाहे बालो से निजात दिलाने में काफी असरदायक होता है|

    (a) सबसे पहले थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर उसे हल्का गर्म कर लें, फिर थोड़ा सा हल्दी पॉउडर लेकर नारियल के तेल में अच्छी तरह से मिला लें, फिर इस पेस्ट को अनचाहे बालो पर हल्के हाथो से मालिश करते हुए लगा लें|

    (b) 20 से 30 मिनट बाद थोड़ी सी रुई लेकर पोंछ लें, फिर ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 3 से 4 बार नारियल का तेल इस्तेमाल करने से अनचाहे बालो से छुटकारा मिल जाता है|

    7 – काबुली चने का आटा

    अनचाहे बालों के परेशानी को दूर करने के लिए काबुली चने का आतता बहुत लाभदायक होता है|

    (a) सबसे पहले 2 चम्मच काबुली चने का आटा, 4 चम्मच दूध, आधी चम्‍मच हल्‍दी और 1 चम्‍मच क्रीम लेकर सबको अच्छी तरह मिला कर पेस्ट बना लें|

    (b) इस पेस्ट को अनचाहे बालो पर अच्छी तरह से लगा लें, फिर इस पेस्ट को 20 से 30 मिनट लगा रहने दें, पेस्ट सूख जाने पर हल्के हाथो से रगड़ते हुए छूटा लें, फिर हल्के गर्म पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से बहुत जल्द अनचाहे बालो से छुटकारा मिल जाता है|

    8 – चीनी

    चीनी भी अनचाहे बालो से छुटकारा दिलाने में बहुत लाभदायक होती है|

    (a) सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें और पोंछे नहीं, फिर थोड़ी सी चीनी लेकर अपने चेहरे और अनचाहे बालो पर लगा कर हल्के हाथ से मालिश करें|

    (b) थोड़ी देर चेहरे पर लगा रहने दें, फिर हलके गुनगुने पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार चीनी का इस्तेमाल करने से अवांछित बाल बहुत जल्द खत्म हो जाते है|

    9 – कार्न फ्लोर

    कार्न फ्लोर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर होने वाले अनचाहे बालों से बहुत जल्द छुटकारा मिल जाता है।

    (a) एक कच्चा अंडा लेकर उसमे से पीली जर्दी अलग कर दें, सफ़ेद वाली जर्दी लेकर उसमे थोड़ी सी चीनी और थोड़ा सा कार्न फ्लोर लेकर तीनो को अच्छी तरह से मिलकर पेस्ट बना लें|

    (b) पेस्ट को चेहरे पर हलके हाथो से मसाज करते हुए अच्छी तरह से लगा लें, फिर 5 से 10 मिनट लगा रहने दें, फिर चेहरा सूखने के बाद ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से अवांछित बालो से बहुत जल्द छुटकारा मिल जाता है|

    10 – बेसन

    बेसन त्‍वचा को मुलायम और अवांछित बालो को दूर करने में सहायक होता है|

    (a) 2 चम्मच बेसन, चौथाई चम्मच से कम हल्दी और थोड़ा सा पानी लेकर तीनो को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें|

    (b) पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें, 15 से 20 मिनट लगा रहने दें, फिर हलके हाथ से रगड़ते हुए छूटा दें और ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार बेसन का इस्तेमाल करने से अनचाहे बालों से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles