डार्क सर्कल्स हटाने के उपाय (Dark circles hatane ke gharelu upay in hindi) : आँखे सुंदर हो तो चेहरे की खूबसूरती और बढ़ जाती है पर जब आंखों के नीचे काले डार्क सर्कल या फिर झुर्रियां आ जाए तब सुंदर चेहरा भी फीका पड़ जाता है। आंखों के नीचे की त्वचा काफ़ी मुलायम होती है, इस पर काले घेरे पड़ना किसी रोग या फिर तनाव के लक्षण हो सकते है।
बाजार में मिलने वाली क्रीम में केमिकल मौजूद होते हैं जो आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं, ऐसे में घरेलू उपचार बेस्ट चॉइस है।आंखों के नीचे होने वाले काले धब्बे की वजह से व्यक्ति रोगी लगता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो पहली बात आपको अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। दूसरी बात, देर रात तक फोन का इस्तेमाल छोड़ दें।
काले घेरे कम करने के लिए कुछ लोग डार्क सर्कल्स क्रीम का प्रयोग करते है पर आप कुछ घरेलू तरीके और देसी नुस्खे अपनाकर चेहरे के काले घेरों का इलाज कर सकते है। घर पर किये जाने वाले उपाय ना तो महँगे होते है और इनके साइड इफेक्ट्स भी ना के बराबर है। आइए जाने डार्क सर्कल्स हटाने के उपाय, home remedies (gharelu nuskhe) to remove dark circles under eyes, tips in hindi.
डार्क सर्कल्स होने के कारण : Dark Circles Causes
- पानी कम पीना
- स्किन रूखी होना
- हेल्थी फ़ूड ना लेना
- नींद पूरी न लेना, ज्यादा रोना
- कोई शारीरिक रोग या मानसिक तनाव होना
- कंप्यूटर/लैपटॉप पर लंबे समय तक काम करना
जिन लोगों की आँखो की नजर कमजोर होती है और वे किसी लेंस या चश्मे का इस्तेमाल नहीं करते तब उन्हें देखने के लिए उनकी आँखो पर अधिक ज़ोर पड़ता है जिस वजह से उनकी आँखो के नीचे काले घेरे पड़ने लगते है।
डार्क सर्कल्स हटाने के उपाय और नुस्खे
Gharelu Nuskhe for Dark Circles in Hindi
- खीरा
- अक्सर हम ब्यूटी पार्लर और टीवी पर देखते है की कुछ लोग खीरे का टुकड़ा आँखों पर रख के बैठे रहते है। खीरे में skin क्लेनज़र गुण मौजूद होते है जो आँखो के काले घेरे दूर करने में मदद करते है। खीरे के टुकड़े के इलावा खीरे का रस भी प्रयोग कर सकते है, खीरे के रस से काले घेरों पर हल्के हाथों से मसाज करे।
- जाने चेहरे से तिल और मस्से हटाने के तरीके
- गुलाब जल
- बहुत से लोग चेहरे को तरोताजा रखने और धूल मिट्टी के कण बाहर निकालने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करते है, इसके अलावा गुलाब जल का प्रयोग काले घेरों को हटाने के लिए भी कर सकते है। रुई के फोहे से गुलाब जल डार्क सर्कल्स पर लगाए और दस से पंद्रह मिनट बाद धो ले। लगातार कुछ दिन इस उपाय को करने से आँख के नीचे काले घेरे का उपचार कर सकते है और फेस पर ग्लो आने लगता है।
- टी बाग से डार्क सर्कल्स कैसे हटाये
- डार्क सर्कल्स हटाने के उपाय के लिए के लिए टी बैग भी इस्तेमाल कर सकते है। इस उपाय को करने के लिए उपयोग किये हुए tea bag को फ्रिज में रख दे और इसे इस्तेमाल करने के कुछ घंटे पहले फ्रिज से निकाल कर बाहर रख दे। जब ये रूम टेंपरेचर पर आ जाये तब काले घेरों पर इसे लगाए।
- शहद और बादाम तेल
- आलू का रस एक चौथाई चम्मच, बादाम के तेल की दो बूंद, शहद का एक छोटा चम्मच और खीरे का रस एक चौथाई चम्मच मिलाकर फेस पैक तैयार कर ले और पंद्रह मिनट के लिए इस पेस्ट को आँखो के काले घेरों पर लगाए फिर धो ले। इस देसी नुस्खे को हफ्ते में एक से दो बार करने पर डार्क सर्कल गायब होने लगेंगे और eyes beautiful दिखने लगेंगी।
- बादाम का तेल रात को सोने से पहले आँखो के चारों और मालिश करे, इस उपाय से त्वचा में कसाव आएगा, डार्क सर्कल्स दूर होंगे और झुर्रियां साफ़ होंगी।
- टमाटर और आलू
- काले घेरों का इलाज टमाटर से भी कर सकते है। निम्बू के रस की कुछ बूंदे टमाटर के रस में मिलाकर लगाने से डार्क सर्कल खत्म होने लगते है। इस घरेलू तरीके से स्किन भी फ्रेश और कोमल होती है।
- निम्बू के रस की कुछ बूंदे आलू के रस के साथ मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले। रुई की मदद से इसे लगाने पर आंखों के नीचे कालापन दूर होता है।
काले घेरे दूर करने के घरेलू उपाय (dark circles hatane ke gharelu upay)
- पानी त्वचा को ऊर्जावान बनाये रखता है जिससे त्वचा फ्रेश दिखती है। Dark circles और फेस की किसी भी समस्या के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है।
- पूरी नींद ना लेने और अघिक तनाव लेने से भी चेहरे पर आँख के नीचे काले घेरे पड़ जाते है इसलिए आँखों को आराम लिए 6 से 8 घंटे की भरपूर नींद ले और किसी भी प्रकार की टेंशन से दूर रहे।
- दूध से भी काले घेरे होने से बच सकते है। फ्रिज में रखा हुआ ठंडा दूध रुई की मदद से आँखो के चारों और लगाने से डार्क सर्कल्स होने से रोक सकते है।
आँखों के नीचे डार्क सर्कल टिप्स इन हिंदी
- दिन में दो से तीन बार साफ़ पानी से आँखो को धोए।
- आँखो के नीचे की स्किन सॉफ्ट होती है, इसे धूप से बचाए।
- रात को सोने से पहले face makeup उतार दे और आँखो में अगर काजल लगाया हुआ है तो आँखे भी धो ले।
- अगर फेस पर मेकअप लगाते है तो अच्छी कंपनी का ही ले। आजकल हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बाजार में मिल जाते है।
- शराब पीने और धूम्रपान करने से भी काले घेरों की समस्या होने लगती है, इसलिए एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और खाने पीने की बुरी चीजों से दूर रहे।
- लंबे समय तक किसी बीमारी से प्रभावित हो तब भी आँखों के नीचे डार्क सर्कल आ जाते है, ऐसे में सही तरीके से देखभाल कर के उसे जल्दी छुटकारा पा सकते है।
अगर आपकी त्वचा अधिक संवेदनशील है तो कोई भी उपाय करने से पहले उसके शरीर के किसी और हिस्से पर लगा कर देखो। आजकल बाजार में बाबा रामदेव पतंजलि के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध है, अगर आप patanjali dark circle cream लेना चाहते है तो पहले इनके स्टोर से इस बारे में पूरी जानकारी ले।
Sir , muje aankho me niche fet nhi he mtlb meri aankho andr dhas gai he aur fir dark circles bhi he bhut pimples bhi he me kya karu.
Chehre par Chaya Pani Ki kare anaam sabse best cream ka naam
mere aakho ke niche bhut dark circles hai pimples hai or chehre par baal hai bhut jada main bhut presan hu plz mujhe koi aesa upay btao jisse ilaj ho sake.
Sir mere bahut jada dark circles hai kya karu main.
डार्क सर्कल्स हटाने के उपाय और घरेलू नुस्खे ऊपर लेख में बताये गए है आप लेख में बताये तरीके पढ़े.
Mere face par chote chote dane ho jate aur baad me kale kale daad chod jate. Mere face par chote chote ched bhi hai.
sir mere chehre par pichale 6 mahine se pimple nikal raha hai kya karan ho sakta.
Eye ke pass daag hai.
Nice post. Thanks for the tips