आँखों के लिए सभी लोग बेहद चिंतित होते है, होना भी चाहिए क्योंकि आँखे अनमोल होती है और उनके बिना इस दुनिया की ख़ूबसूरती को देख पाना नामुमकिन है| आँखों में जलन होना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन थोड़ी सी लापरवाही करने से आँखों को काफी बड़ा नुक्सान झेलना पढ़ सकता है लेकिन अगर आपको आँखों में जलन किन कारणों से हो रही है इसका पहले ही पता चल जाए तो आप आसानी से इस परेशानी से बच सकते है| चलिए आज हम आपको आँखों में जलन होने के मुख्य कारण बताते है जिनकी मदद से आप इस परेशानी से बच सकते है –
1 – बहुत से लोग जो कांटेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते है, लेकिन वो कांटेक्ट लेंस की सफाई की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं देते है और वो गंदा और धूल वाला कांटेक्ट लेंस ही उपयोग करते है जिसकी वजह से कई बार आँखों में इन्फेक्शन हो जाता है या वो धुल आँखों में चली जाती है और आँखो में जलन की परेशानी होने लगती है|
2 – कई सारी ऐसी दवाई होती है जिनके खाने से, उस दवाई के साइड इफ़ेक्ट होते है,जिसका असर आँखों पर भी पढ़ जाता है और आँखों में जलन जैसी परेशानी का सामना भी करना पढ़ सकता है|
3 – बहुत सारे लोग टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर इत्यादि पर बहुत ज्यादा समय तक काम करते है, जिसकी वजह से उनकी आँखों की ग्रंथियों पर बहुत अधिक जोर पड़ता है, उसकी वजह से भी आँखों में जलन की समस्या हो सकती है|
4 – साबुन, शैम्पू, परफ्यूम, केमिकल युक्त मेकअप का सामान, डियोड्रेंट, स्विमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाला क्लोरीन युक्त पानी, किसी भी प्रकार का धुंआ इत्यादि चीजों की वजह से भी आपकी आँखों में इन्फेक्शन की परेशानी हो सकती है,जिसकी वजह से भी आपकी आँखों में जलन की परेशानी भी हो सकती है| इसीलिए केमिकल वाली चीजों का परहेज जरूर करे|
5 – कई बार हमे बुखार, जुखाम, खांसी इत्यादि बीमारी हो जाती है, कई बार जुखाम में हमे बहुत ज्यादा छींके आती है जिसकी वजह से भी हमारी आँखों में भी जलन हो जाती है|
6 – जब भी घर से बाहर निकले अपनी आँखों को धुल,मिटटी इत्यादि के कणो से भी बचाना चाहिए, वरना ऐसे कण के जाने से भी आपकी आँखों में लाली और जलन हो सकती है| कई बार जब हम बाहर रहते है तो हमे अपनी आँखों को काफी तेज प्रकाश के संपर्क में रखना पड़ना जाता है,जिसकी वजह से आँखों का पानी स्तर कम हो जाता है और आँखों में जलन की परेशानी होने लगती है|