More

    आँखों में दर्द का इलाज क्या है- Eye Pain Treatment

    Pain in Eyes - आँखों में दर्दआँखों में दर्द का इलाज क्या है- Eye Pain Treatment

    आँखों में दर्द का इलाज- आँखों की जाँच के बाद ही सही तरीके से हो सकता है| आँखों में दर्द अगर हल्का हो तो कई बार बिना दवाई के भी चला जाता है, लेकिन कई बार परेशानी गंभीर होती है तो इलाज  भी  थोड़ा लम्बा चल सकता है| कई बार कुछ लोग आँखों में दर्द का इलाज घरेलु तरीके अपनाकर भी कर लेते है, लेकिन अगर आपकी आँखों का दर्द सही नहीं हो रहा है तो आपको बिलकुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए वरना काफी घातक परिणाम भुगतने पढ़ सकते है| चलिए आज हम आपको आँखों में दर्द होने पर कौन कौन से इलाज हो सकते है इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, जिनसे आपको काफी मदद मिलेगी  –

    1 – अगर आपकी आँख में दर्द किसी एलर्जी के कारण हो रहा हो तो आमतौर पर डॉक्टर आपको आई ड्राप और दवाई दे देते है, जिससे काफी जल्द ही आपकी आँखों में दर्द खत्म हो जाता है|

    2 – आँखों में दर्द किसी खरोंच या चोट के कारण हो रहा है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपको मरहम, आइड्रॉप्स और कुछ एंटीबायोटिक दवाई दे देते है, जिससे आपको काफी जल्दी आराम मिल जाता है|

    3 – अगर आपकी आँख में कुछ काम करते हुए केमिकल या केमिकलयुक्त पदार्थ चला जाता है और उसकी वजह से आपकी आँख में दर्द हो रहा हो तो सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा आँखों को साफ़ पानी से धोने की सलाह दी जाती है, उसके बाद आँख की स्थिति को देखकर इलाज करा जाता है|

    4 – कई बार आँखों की पलकों में गांठ हो जाती है, जिसे हम गुहेरी के नाम से जानते है| अगर गुहेरी की वजह से आपकी आँखों में दर्द हो रहा हो तो डॉक्टर आपको घर पर रहकर आँखों की गरम कपडे से सिकाई करने को कहते है, ऐसा करने से आपको दर्द से मुक्ति मिल जाती है| अगर फिर भी राहत नहीं मिलती है तो आपको दवाई दी जाती है|

    5 – अगर आपकी आँख में दर्द हो रहा हो तो नेत्र चिकित्सक आपकी आँखों की जाँच करते है| दर्द अगर आँखों में अधिक दबाव पड़ने के कारण हो रहा है तो डॉक्टर पहले उस दबाव को मापते है और आपको दवाई दे देते है| लेकिन अगर दवाई के इस्तेमाल करने के बाद भी आँखों में दर्द खत्म नहीं हो रहा है तो फिर आपकी आँखों की सर्जरी करने की सलाह दी जाती है, जिसके बाद आपकी आँखों का दर्द खत्म हो जाता है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles