आँखों में दर्द की स्थिति का निरिक्षण किसी आँखों के अच्छे डॉक्टर के दवारा ही कराना चाहिए| डॉक्टर आपकी आँखों की जाँच करने के बाद आपको परेशानी कब से है जैसे सवाल आपसे पूछते है| अगर आपकी आँखों में दर्द की परेशानी हो रही हो तो कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए, तुरंत किसी अच्छे नेत्र चिकित्सक को दिखाना चाहिए और इलाज कराना चाहिए| कई बार आंखों में दर्द के साथ साथ सिरदर्द या उल्टी आने जैसी परेशानियों का सामना कर रहे हो तो ये आपके और आपकी आँखों के लिए घातक संकेत को दर्शाता है, ऐसे में डॉक्टर आपकी आँखों की जाँच माइक्रोस्कोप के द्वारा करता है| अक्सर अधिकतर लोग आँखों में होने वाले दर्द को अधिक तनाव और अधिक काम करने की वजह मानते है और उसका इलाज या उस पर ध्यान नहीं देते है जिसकी वजह से परेशानी बढ़ने लगती है और कुछ समय बाद वो दर्द आपकी आँख की रौशनी को भी प्रभावित कर देता है| आँखे बहुत ही नाजुक होती है, इसीलिए उनमे अगर थोड़ी सी भी परेशानी हो जाए तो वो हमे काफी परेशानी करती है, इसीलिए कभी भी देरी नहीं करनी चाहिए| चलिए आज हम आपको आँखे में दर्द होने के निदान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते बटाते है, जिनसे काफी मदद मिल सकती है –
1 – आँखों में अधिक दर्द होने पर डॉक्टर आपकी आँख के ग्लूकोमा की जाँच करके आंख के दबाव की जाँच करते है, कई बार अधिक दबाव पड़ने की वजह से भी आँखों में दर्द हो जाता है| इस दबाव को नापने के लिए डॉक्टर टोनोमीटर का इस्तेमाल करते है|
2 – कई बार डॉक्टर आपकी आँख की पुतली को खोलकर उनकी गहराई की पूरी तरह से जाँच करते है, जिससे दर्द का कारण का पता चल जाता है| परेशानी का पता चल जाने के बाद उसका निवारण आसानी से किया जा सकता है| इस परिक्षण को हम डायलेटिंग ड्रोप्स के नाम से जानते है
3 – आँखों में दर्द होने पर डॉक्टर आपकी आँखों की सारी ग्रंथियों की जाँच और देखने के लिए एक बहुत तेज रौशनी का इस्तेमाल करा जाता है| इस जाँच को हम स्लिट लैंप परीक्षण के नाम से जानते है|
4 – अगर आपकी आँख में कोई धातु का कण या कुछ और गिर जाता है, जिसकी वजह से आपकी आँख में दर्द हो रहा हो तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपकी आँख में कुछ दवाई डालते है, जिससे आपकी परेशानी दूर हो जाती है|