More

    आँखों मे खुजली होने का इलाज

    Itchiness in Eyes - आँखों मे खुजलीआँखों मे खुजली होने का इलाज

    हम में से कई लोग आँख में खुजली आने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है और कुछ लोग तुरंत मेडिकल या डॉक्टर से दवाई ले लेते है| आँख में खुजली होना बड़ी समस्या तो नहीं है लेकिन कई बार खुजली की वजह से गंभीर परेशानी हो सकती है| अगर आपकी आँख में खुजली काफी समय से हो रही है और आपके द्वारा किए गए इलाज से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है तो किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करे तुरंत किसी आँखों के अच्छे डॉक्टर को दिखाए और इलाज कराए| अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी आँख में समस्या बड़ सकती है और आप अपनी आँख की रौशनी भी खो सकते है|आज हम आप कुछ ऐसे इलाज बताएंगे जिनके इस्तेमाल करने से आपको आँखों की खुजली से मुक्ति मिल सकती है –

    1 – अगर आपकी आँखों में खुजली की समस्या हो तो आप किसी भी मेडिकल स्टोर से आई ड्राप ले सकते है, जिससे आपकी आँखों की खुजली की समस्या दूर हो जाएगी| अगर खुजली फिर भी आती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले|

    2 –  एलोवेरा के बारे में हम सभी जानते है, लेकिन कम ही लोग जानते है की एलोवेरा हमारी आँखों में आने वाली खुजली को भी कम करती है| एक ताजा एलोवेरा का पत्ता ले और उसका गुद्दा निकाल ले फिर उसमे थोड़ा सा ठंडा पानी मिला ले| दोनों को अच्छी तरह से मिला ले, जब मिल जाए तब रुई लेकर इस मिश्रण को पलकों और आँखों के आस पास लगा ले, इससे आपको बहुत जल्द खुजली से मुक्ति मिल जाएगी|

    3 – पानी खूब पिए, अगर आपके शरीर में कमी होती है तो पेट में कई परेशानी हो सकती है| जिसकी वजह से भी खुजली आ सकती है|

    4 – अगर आपकी आँखों में खुजली आ रही है तो ताजे पानी से आँखे धो ले| ऐसा करने से भी आपको खुजली से आराम मिल जाएगा|

    5 – एक साफ़ कपडा लेकर उसमे बर्फ का टुकड़ा रख ले, फिर उसे आँख पर रख ले और सिकाई करे| ऐसा करने से आपको आँख में होने वाली खुजली से बहुत जल्द राहत मिल जाएगी|

    6 – आँखों में खुजली होने पर गुलाबजल की 2 या 3 बूँद डालने से आपको काफी जल्दी राहत मिल जाएगी| किसी वजह से अगर आपको राहत नहीं मिलती है तो बिना कोई देरी किए हुए आपको आँखों के डॉक्टर से सलाह और इलाज कराना चाहिए|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles