अक्सर हमारी आँखों में खुजली होने लगती है और हम बिना उसका कारण जाने अपनी आँखों खुजाने लगते है| जिसकी वजह से कई बार हमे घातक परिणाम भुगतने पड़ सकते है| सभी डॉक्टर आँखों को खुजाने और मलने से मना कर देते है, वो ऐसा इसीलिए कहते है क्योंकि कोई भी इंसान जब आँखों को खुजाता और मलता है तो उससे आँखों में इन्फेक्शन हो सकता है, जिसकी वजह से बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है| आँखों में खुजली आने के बहुत सारे कारण हो सकते है, इन्फेक्शन, कुछ गिर जाने की वजह से और बीमारी जैसे ड्राई आई सिंड्रोम, ब्लेफेराइटिस, एटॉपिक डर्मेटाइटिस इत्यादि की वजह से भी खुजली आ सकती है| कई बार आँखों में खुजली सामान्य रूप से भी आ सकती है, जिसकी वजह से परेशान होने की जरुरत नहीं है, लेकिन खुजली ज्यादा और बार बार आए तो चिंता का विषय जरूर है|चलिए आज हम आपको आँखों में खुजली आने कारण बताएँगे, जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है|
1 – एटोपिक केराटोकंजंक्टिवाइटिस आँखों में कभी भी हो सकती है| इस बीमारी में आँखों में खुजली बहुत ज्यादा होती है लेकिन खुजाना नहीं चाहिए| खुजाने से बीमारी और परेशानी बड़ सकती है|
2 – कई बार आंख के अंदरूनी हिस्से में मौजूद झिल्ली में एलर्जी हो जाती है। इस परेशानी को एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस कहते है| ये एलर्जी पॉलेन, घास, धूल, मेकअप, लोशन इत्यादि से हो सकती है, इसमें खुजली की समस्या ज्यादा होती है|
3 – आँख में पानी की कमी होने से सूखापन आ जाता है| जिसकी वजह से भी आँखों में खुजली आ सकती है|
4 – कांटेक्ट लेंस का अधिक उपयोग करने से इन्फेक्शन हो जाता है, जिसकी वजह से कॉर्निया में धब्बे पड़ जाते है| जिसकी वजह से आँख में खुजली आती है, ऐसे में देर नहीं करनी चाहिए तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराए|
5 – हमारी आँखों की दोनों पलकों में तेल बनाने वाली ग्रंथियां होती है, किसी भी वजह से अगर वो अपना काम करना बंद कर दे या ठीक से काम नहीं कर रही है तो आँखे सूखने की सम्भावना बड़ जाती है, ऐसी बीमारी को ऑइल ग्लैंड डिस्फंक्शन कहते है, इसमें भी खुजली की शिकायत रहती है|
6 – आँखों में धुल, मिटटी, गन्दगी, धुंआ इत्यादि चीजों के गिरने की वजह से भी खुजली आ सकती है| अधिक खुजली आने पर डॉक्टर से मिले और इलाज जरूर कराए|