आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती जीवन शैली, अनियमित खान पान और प्रदूषित वातावरण इत्यादि कारणो की वजह से लोगों को बहुत सारी बीमारी और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाल हमारे चेहरे की सुंदरता को बढ़ाते है, लेकिन अगर आपके बाल कम उम्र में ही सफ़ेद होने लगते है तो उससे आपकी उम्र भी बड़ी लगने लगती है और आपके चेहरे की सुंदरता भी खत्म हो जाती है। बहुत से लोग बाल सफेद होने का कारण जुखाम को भी मानते है, उनका मानना है अगर किसी भी इंसान को जुखाम की परेशानी लगातार बनी हुई है तो उस वजह से भी आपके बाल सफ़ेद हो सकते है या आपकी आँखों की रौशनी भी कमजोर हो सकती है। उन सभी परेशानियों में से समस्या एक बालों का सफेद होना भी है। एक समय था, जब किसी इंसान के बाल सफेद होने को उसके बुढ़ापे आने का संकेत माना जाता था, उस ज़माने में 40 की उम्र के बाद ही बाल सफ़ेद होते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है, आज कल तो छोटी उम्र में ही सफ़ेद बाल की परेशानी देखने को मिल सकती है। आजकल की जिंदगी में बाल सफ़ेद होना बहुत ही आम बात है, बहुत से लोग बिना कारण जाने इलाज करना शुरू कर देते है। कुछ लोग बाल काला करने के लिए महंगी और केमिकलयुक्त डाई का इस्तेमाल करने लगते है जिसकी वजह से उनके बाल बहुत जल्द सफ़ेद हो जाते है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते है, जिनके इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके बाल फिर से काले होने लगेंगे –
1 – काली मिर्च
काली मिर्च सफ़ेद बालो को काला करने में काफी असदायक होती है।
(a) थोड़े से काली मिर्च के दाने लेकर उन्हें दो गिलास में उबाले, जब पानी आधा रह जाए तो उसे ठंडा होने के रख दें|
(b) पानी जब ठंडा हो जाए तो उस पानी से अपने बालो को धो लें।
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार काली मिर्च के पानी से सिर धोने से कुछ ही दिनों में आपके सिर के बाल सफ़ेद से काले होने लगते है।
2 – एलोवेरा और नींबू
एलोवेरा को हम सभी बहुत अच्छी तरह से जानते है। एलोवेरा चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के साथ साथ बालो को झड़ने और काले करने में भी बहुत असदायक होता है।
(a) एलोवेरा का एक ताजा पत्ता लेकर उसे छील कर उसका गुद्दा निकाल लें, फिर उसमे थोड़ा सा नींबू का रस अच्छी तरह से मिला लें।
(b) मिश्रण को हल्के हाथो से बालो की जड़ो में लगाए, 20 से 25 मिनट बाद जब सिर सूख जाए तो ताजे पानी से सिर धो लें।
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार ऐसा करने से बहुत जल्द आपके बाल काले होने लगेंगे।
3 – प्याज
प्याज हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है, प्याज आपके सफेद बालों को तो काला करने में मदद करती ही है साथ साथ उन्हें झड़ने से भी रोकती है। प्याज में सल्फर की मात्रा भरपूर होती है, जिसकी वजह से सिर के सफ़ेद बाल काले होने में काफी मदद मिलती है –
(a) एक लाल प्याज को छील लें, छीलने के बाद उस प्याज को महीन पीस कर पेस्ट बना लें।
(b) प्याज के पेस्ट को नहाने से 20 से 25 मिनट पहले अपने अच्छी तरह से लगा लें, सूख जाने पर सिर धो लें और नहा लें।
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार इस पेस्ट को लगाने से आपके सिर के बाल कुछ ही दिनों में काले होने लगेंगे।
4 – आलू
आलू हमारी त्वचा और बालो के लिए बहुत उपयोगी होता है। आलू के छिलको में स्टॉर्च की मात्रा भरपूर पाई जाती है, इसीलिए उनके इस्तेमाल करने से आपके सिर के बाल काफी जल्दी काले हो जाते है।
(a) सबसे पहले एक आलू लेकर उससे अच्छी तरह से धो लें, अच्छी तरह से धोने के बाद आलू को छील लें।
(b) आलू के छिलको के लेकर उन्हें 2 गिलास में पानी डाल कर अच्छी तरह से उबाल लें, पानी को तब तक उबाले जब तक पानी आधा ना हो जाए।
(c) पानी जब ठंडा हो जाए तो उस पानी से अपने बालो को अच्छी तरह से धो लें।
(d) हफ्ते में 3 से 4 बार आलू के छिलको के पानी से बाल धोने से आपके बाल कुछ ही दिनों में काले होने लगेंगे।
5 – नैचुरल हेयर डाई
अक्सर बहुत से लोग बाल सफ़ेद हो जाने पर परेशान हो जाते है और तुरंत बाल काले करने के चक्कर में बाजार में मिलने वाली केमिकलयुक्त डाई का इस्तेमाल करने लगते है, जिससे उनके बालो और कई बार उनके शरीर में काफी परेशानी भी हो सकती है। इसीलिए बाजार वाली डाई का इस्तेमाल करने से बचे बल्कि घर में ही डाई बनाकर इस्तेमाल करे जिससे आपको कोई नुक्सान नहीं होगा।
(a) सबसे पहले आपको डाई बनाने के लिए मेंहदी, चायपत्ती का पानी,चुकंदर का रस चाहिए। सबसे पहले आप 1 से 2 गिलास पानी लेकर उसे गर्म होने रख दें, फिर उसमे थोड़ी सी चाय की पत्ती डाल कर खूब उबाल लें। जब पानी अच्छी तरह से खोल जाए तो पानी को ठंडा होने के लिए रख दें।
(b) पानी जब ठंडा हो जाए तो उसे छान लें, फिर उसमे थोड़ी सी मेहँदी मिला लें, फिर उसमे आधे चुकुन्दर का रस निकाल कर भी मिला लें, तीनो चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
(c) फिर इस लेप को बाल और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगाए और सूखने के लिए छोड़ दें। 40 से 45 मिनट में जब सिर सूख जाए तो ताजे ठन्डे पानी से आराम से सिर धो लें।
(d) हफ्ते में 2 से 3 बार इस घर में बनाई डाई का इस्तेमाल करने से आपके बाल भी काले हो जाते है और इस डाई से आपके सिर के बालों को जरूरी पोषक तत्व भी मिलते है। जिससे कुछ ही दिनों में आपके सफ़ेद बाल भी काले और झड़ने कम होने लगते है।