More

    ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (breast cancer symptoms in hindi)

    Health Tips in Hindi - हेल्थ टिप्सब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (breast cancer symptoms in hindi)

    breast cancer symptoms in hindi :  अधिकतर महिलाऐं अपने ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती है,जिसकी वजह से कई बार उनके शरीर में होने वाली बिमारी का पता शुरूआती दौर में नहीं चल पाता है| ब्रैस्ट कैंसर एक ऐसी घातक बीमारी है जिसका इलाज अगर सही समय पर ना किया जाए तो इसकी वजह से आपकी जान भी जा सकती है| चलिए आज हम आपको ब्रैस्ट कैंसर के लक्षणों की जानकारी उपलब्ध करा रहे है अगर आपमें इनमे से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें –

    ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (breast cancer symptoms in hindi)

    1 – स्तन कैंसर के लक्षणों में से एक लक्षण है स्तन में गांठ हो जाना| अक्सर देखा गया है की बहुत सी महिलाओ के स्तन में छोटी सी गांठ हो जाती है जो धीरे धीरे बड़ी होने लगती है,कुछ महिलाऐं इस गांठ पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है जिसकी वजह से उन्हें आगे चलकर स्तन कैंसर जैसी परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है| इसीलिए अगर आपको भी स्तन में कही भी कोई गांठ दिखाई दें या महसूस हो तो लापरवाही बिलकुल भी ना करें तुरंत किसी महिला चिकित्सक से परामर्श जरूर लें|
    2 – अगर आपके किसी भी एक स्तन या दोनों स्तन में सूजन आ रही है तो आपको चिकित्सक से मिलना चाहिए| ब्रैस्ट कैंसर (breast cancer symptoms in hindi) के लक्षणों में से एक लक्षण सूजन भी है| अगर आपके स्तन में सूजन आ रही है और सूजन लगातार बनी हुई है या बढ़ रही है तो कभी भी लापरवाही मत कीजिए तुरंत चिकित्सक से परामर्श और दवाई जरूर लें|
    3 – अगर आपके स्तनों में दर्द लगातार हो रहा है तो भी आपको ब्रैस्ट कैंसर (breast cancer symptoms in hindi) होने की सम्भावना हो सकती है| लेकिन स्तन में दर्द होने का कारण जरूर जान लें,कई बार पीरियड के समय भी स्तनों में दर्द हो जाता है या जब किसी भी महिला के स्तनों में वृद्धि होती है तब भी दर्द हो सकता है इसी तरह से किसी और कारण की वजह से तो दर्द नहीं हो रहा है पहले इसे जान लीजिए अगर बिना किसी वजह से दर्द की परेशानी हो रही है तो चिंता का विषय है, इसीलिए बिना देरी किए तुरंत किसी महिला चिकित्सक से परामर्श जरूर लें|
    4 – किसी भी महिला के एक स्तन के निप्पल में या दोनों स्तनों के निप्पलों में खुजली हो रही हो और खुजली बहुत तेज और लगातार बनी हुई है तो भी आपको स्तन कैंसर (breast cancer symptoms in hindi) होने का खतरा हो सकता है| अगर आपके साथ भी ऐसी परेशानी हो रही है तो सबसे पहले खुजली का कारण जानने की कोशिश करें कई बार खुजली गर्मी,एलर्जी या सामान्य रूप से भी आ सकती है इसीलिए पहले खुजली का कारण जाने अगर खुजली असामान्य कारण से हो रही है तो लापरवाही कभी ना करें|
    5 – अगर किसी भी महिला के स्तनो का आकार अचानक और असामान्य रूप से बढ़ने या घटने लगे तो इसे हल्के में ना लें, अक्सर अधिकतर महिलाऐं स्तन के आकार में होने वाले बदलाव पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है,जिसकी वजह से कई बार उन्हें घातक परेशानी जैसे ब्रैस्ट कैंसर (breast cancer symptoms in hindi) का सामना करना पढ़ सकता है| इसीलिए हम आपको सलाह देंगे की अगर आपके स्तनों के आकार में असामान्य बदलाव हो रहे है तो तुरंत किसी महिला चिकित्सक से सलाह जरूर लें|

    हम आशा करते है की sehatdoctor के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और जिस भी परेशानी के नुस्खे आपने पढ़ें है उस परेशानी में भी आपको आराम प्राप्त हुआ होगा| किसी भी अन्य बीमारी या परेशानी के लिए हेल्थ टिप्स इन हिंदी ( health tips in hindi ) और घरेलू नुस्खे इन हिंदी ( gharelu nuskhe in hindi ) जरूर पढ़ें और लाभ प्राप्त करें| आपका अनुभव कैसा रहा इसकी जानकारी कमेंट करके जरूर बताए |

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles