कोरोना के लक्षण : कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई है, लेकिन अब सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित है| कोरोना एक ऐसी घातक बीमारी है जिसकी दवाई अभी तक किसी देश में उपलब्ध नहीं हो पाई है| लेकिन अगर कोरोना का पता शुरूआती चरण में ही पता चल जाएं तो इंसान इस घातक बिमारी से अपने आपको बचा सकता है| अगर आपको या किसी भी इंसान में कोरोना के लक्षण दिखाई या महसूस हो तो लापरवाही कभी नहीं करनी चाहिए वरना घातक परिणाम भुगतने पढ़ सकते है| चलिए अब हम आपको कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में जानकारी दे रहे है –
कोरोना के लक्षण –
1 – अगर किसी भी इंसान को बुखार लगातार बना हुआ है और बुखार के साथ जुखाम या खांसी की समस्या हो रही हो और एक दो दिन दवाई लेने से उसे बिलकुल भी आराम नहीं मिल रहा है तो ऐसे इंसान को कोरोना भी हो सकता है|
2 – जुखाम के साथ गले में खराश की परेशानी है और आपको जुकाम की दवाई से कोई आराम नहीं मिल रहा है तो आपको कोरोना की जाँच करा लेनी चाहिए।
3 – अगर किसी इंसान को पेट में दर्द, दस्त जैसी परेशानियो का सामना कर रहे है तो भी आपको सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि कोरोना के नए लक्षणों में दस्त और पेट की समस्या को भी देखा गया है|
4 – अगर किसी इंसान को खाने में स्वाद नहीं आ रहा है या उसे किसी भी चीज में कैसा स्वाद है इसका पता नहीं चल रहा है तो उसे कोरोना होने की सम्भावना काफी ज्यादा हो सकती है|
5 – अगर आपको किसी भी चीज की खुशबु या बदबू महसूस नहीं हो रही है तो चिंता की बात है,कई बार जुखाम की वजह से इस परेशानी का सामना करना पद सकता है, इसीलिए जुखाम की दवाई लें ले फिर भी आपको किसी भी चीज की गंध महसूस नहीं हो रही है तो तुरंत चेककप कराएं|
6 – किसी भी इंसान को सांस लेने में कठिनाई आ रही हो या सीने में लगातार दर्द या दबाव महसूस हो रहा है तो भी आपको कोरोना हो सकता है,इसीलिए कोरोना की जाँच जरूर करा लें|
7 – कोरोना के नए लक्ष्णों में देखा गया है की अगर इंसान को बोलने में दिक्कत हो रही है और चलने फिरने में भी परेशानी आ रही है तो ऐसे इंसान में भी कोरोना हो सकता है।
हम आशा करते है की sehatdoctor के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और जिस भी परेशानी के नुस्खे आपने पढ़ें है उस परेशानी में भी आपको आराम प्राप्त हुआ होगा| किसी भी अन्य बीमारी या परेशानी के लिए हेल्थ टिप्स इन हिंदी ( health tips in hindi ) और घरेलू नुस्खे इन हिंदी ( gharelu nuskhe in hindi ) जरूर पढ़ें और लाभ प्राप्त करें| आपका अनुभव कैसा रहा इसकी जानकारी कमेंट करके जरूर बताए |