More

    दाढ़ी का ख्याल रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेदाढ़ी का ख्याल रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे

    आजकल की जिंदगी में लंबी और घनी दाढ़ी युवाओं को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है, इसीलिए अधिकतर सभी युवा दाढ़ी रख रहे है| लेकिन दाढ़ी का ख्याल रखना भी अति आवश्यक होता है| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताते है, जिनके इस्तेमाल से आप अपनी दाढ़ी को आसानी से स्वस्थ,मजबूत और घनी बना सकते है –

    1 – बियर्ड शैम्पू

    दाढ़ी के बालो की देखभाल के लिए बाजार में आजकल बहुत सारे बियर्ड शैम्पू आने लगे है, जिनके इस्तेमाल से आपकी दाढ़ी के बाल मुलायम और चमकदार बनते है|

    (a) सबसे पहले दाढ़ी के बाल को अच्छी तरह से धो लें, फिर थोड़ा सा बियर्ड शैम्पू लेकर ढाढी के बालो पर अच्छी तरह से लगा लें|

    (b) फिर थोड़ी देर शैम्पू लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार बियर्ड शैम्पू का इस्तेमाल करने से आपकी दाढ़ी मुलायम और चमकदार बनी रहती है|

    2 – बियर्ड ऑयल

    जिस तरह से हम अपने सिर के बालो में तेल लगाकर उनकी देखभाल करते है,उसी तरह से आप बियर्ड  ऑयल से दाढ़ी के बालो की मालिश करके उन्हें भी स्वस्थ रख सकते है|

    (a) थोड़ा सा बियर्ड ऑयल लेकर दाढ़ी के बालो पर अच्छी तरह से मालिश करते हुए लगा लें,फिर आधे घंटे तक लगा रहने दें,फिर ताजे पानी से धो लें|

    (b) हफ्ते में 2 से 3 बार बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल करने से आपकी दाढ़ी के बाल बहुत जल्द मजबूत,स्वस्थ और चमकदार होने लगते है|

    3 – बियर्ड बाम

    जब भी हम कुछ खाते पीते है तो उस खाने का कुछ अंश हमारी दाढ़ी पर गिर जाता है,जिससे निकलने में कई बार काफी परेशानी हो जाती है| उस खाने की वजह से दाढ़ी के बालो में इन्फेक्शन होने की सम्भावना हो सकती है|

    (a) आजकल बाजार में बियर्ड बाम आसानी से मिल जाता है,जिसके इस्तेमाल से आप अपने दाढ़ी के बालो को इन्फेक्शन से दूर रख सकते है|

    (b) हफ्ते में 3 से 4 बार बियर्ड बाम का इस्तेमाल करने से दाढ़ी के बाल सुंदर,स्वस्थ और सुरक्षित रहते है|

    4 – ट्रिमिंग

    दाढ़ी के बालो को सही और सुंदर बनाने के लिए थोड़े थोड़े दिनों के अंतराल पर पर दाढ़ी पर ट्रिमिंग जरूर करना चाहिए|

    (a) अक्सर जब हम दाढ़ी को कोई भी आकार देते है, तो कुछ समय बाद दाढ़ी बाल उस आकार को बदल देते है, कई बार दाढ़ी के बाल सभी जगह से सामान रूप से नहीं बढ़ते है, जिसकी वजह से आपकी दाढ़ी की लुक अच्छी नहीं दिखती है| इसीलिए थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर दाढ़ी को ट्रिमिंग जरूर करवानी चाहिए|

    (b) ट्रिमिंग करने से दाढ़ी के बाल सही से बढ़ते है|

    5 – एलोवेरा

    एलोवेरा भी दाढ़ी के बालो को मजबूत और घना बनाने में मददगार होता है|

    (a) सबसे पहले ताजा एलोवेरा का गुद्दा को महीन पीस कर पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को दाढ़ी के बाल और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें|

    (b) पेस्ट को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार एलोवेरा का इस्तेमाल करने से आपकी दाढ़ी के बाल बहुत जल्द मजबूत और घने होने लगते है|

    6 – बादाम का तेल

    बादाम में मौजूद पोषक तत्व दादी के बालो को स्वस्थ और मजबूत बनाने में काफी मददगार होता है|

    (a) थोड़ा सा बदाम का तेल लेकर उंगलियो की सहायता से दाढ़ी के बालो की जड़ो और बालो में अच्छी तरह से हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगा लें|

    (b) 20 से 30 मिनट तक तेल लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 3 से 4 बार बादाम का तेल इस्तेमाल करने से दाढ़ी के बाल जल्द ही स्वस्थ,मजबूत और घने होने लगेंगे|

    7 – करी पत्ता

    करी पत्ते में मौजूद गुण दाढ़ी के बालो को घना,मुलायम और चमकदार बनाने में काफी असरदायक होता है|

    (a) सबसे पहले थोड़े से करी पत्ते को थोड़े से नारियाल के डालकर अच्छी तरह से उबाल लें, फिर तेल को ठंडा होने के लिए रख दें|

    (b) जब तेल ठंडा हो जाए तो थोड़ा सा तेल लेकर दाढ़ी के बालो और बालो की जड़ो में हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगा लें|

    (c) 15 से 20 मिनट लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से धो लें|

    (d) इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपकी दाढ़ी के बाल बहुत जल्द घने और मजबूत होने लगते है|

    8 – जैतून का तेल

    जैतून का तेल भी दाढ़ी के बालो को स्वस्थ और मजबूत बनाने में काफी असरदायक होता है|

    (a) थोड़ा सा जैतून का तेल लेकर उसे हल्का गर्म कर लें,फिर उस हल्के गुनगुने तेल से दाढ़ी के बालो और बालो की जड़ो में हल्के हाथ से मसाज करते हुए लगा लें|

    (b) 20 से 30 मिनट तेल को लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार जैतून के तेल से मालिश करने पर दाढ़ी के बाल चमकदार,घने और मजबूत हो जाएंगे|

    9 – शुद्ध देसी घी

    शुद्ध घी के इस्तेमाल करने से हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है और अगर बालो में इसका इस्तेमाल करते है तो घी बालो को भी मजबूती और पोषण प्रदान करता है|

    (a) थोड़ा सा शुद्ध घी लेकर उसे हल्का गर्म कर लें, फिर उसे ऊँगली की सहायता से दाढ़ी के बालो और बालो की जड़ो में मालिश करते हुए लगा लें|

    (b) 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें,फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 2 से 3 बार शुद्ध घी का इस्तेमाल करने से दाढ़ी के बाल बहुत जल्द मजबूत और लम्बे होने लगते है|

    10 – नारियल का तेल

    नारियल के तेल में मौजूद तत्व दाढ़ी के बालो को मजबूती प्रदान करने में सहायक होता है|

    (a) थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर उसे दाढ़ी के बाल और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें|

    (b) 20 से 30 मिनट लगा रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 3 से 4 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपको बहुत जल्द लाभ मिलने लगता है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles