More

    घर पर मेकअप कैसे करे 5 आसान तरीके – Makeup Tips in Hindi

    Beauty Tips - ब्यूटी टिप्सघर पर मेकअप कैसे करे 5 आसान तरीके - Makeup Tips in Hindi

    मेकअप कैसे करे तरीके इन हिंदी: मेकअप कराने के लिए पार्लर जाने का मन या समय नहीं है तो परेशान ना हो हमारे इस लेख में घर पर ही मेकअप करने का तरीका बता रहे है जिसकी मदद से आप घर पर ही पार्लर वाला मेकअप कर सकते है| सुंदर दिखना हर लड़की को पसंद है। वैसे तो चेहरे की खूबसूरती के लिए घरेलू नुस्खे और उपाय किये जा सकते है पर मेकअप से कुछ ही मिनटों में फेस पर निखार ला सकते है। मेकअप कई तरीके का होता है और दिन का मेकअप रात के मेकअप से अलग होता है।

    घर पर मेकअप करने के तरीके इन हिंदी

    मेकअप करना कोई बुरी बात नहीं है क्योंकि यह आज के समय की जरूरत बन गया है। मेकअप अगर सिंपल सा किया गया हो, वह आपके लुक में चार चांद लगा सकता है।इसमें कोई शक नहीं कि मेकअप एक ऐसा आर्ट है जिसमें हर कोई माहिर नहीं हो सकता लेकिन अगर आप मेकअप के बेसिक्स को अच्छी तरह से समझ लें तो बिना ज्यादा वक्त बर्बाद किए हर बार आप घर से निकलने से पहले परफेक्ट मेकअप कर पाएंगी।

    श्रृंगार की शक्ति निर्विवाद है; हमारे पसंदीदा उत्पाद हमें अपनी पसंद की सुंदरता दिखाने में मदद करते हैं, हमारी पसंदीदा विशेषताओं को बढ़ाते हैं, और सौंदर्य की हमारी व्यक्तिगत परिभाषाओं को सूचित करते हैं। सर्वश्रेष्ठ मेकअप दिनचर्या आधुनिक महिला को अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती है । 

    इन महत्वपूर्ण ब्यूटी टिप्स के साथ अपने मेकअप को लागू करने का तरीका जानें। लिक्विड फाउंडेशन लगाने से लेकर जेल आईलाइनर का इस्तेमाल करने तक, ये टिप्स और ट्रिक्स आपको निर्दोष लुक देने में मदद करेंगे जिससे आप गर्व महसूस कर सकते हैं।

    वास्तव में त्वचा की देखभाल करना और चेहरे को हाइड्रेट और हेल्दी रखना भी मेकअप में ही आता है। यदि आपको भी मेकअप की ‘ए.बी.सी डी.’ नहीं पता, परंतु कभी अचानक आपको मेकअप करना पड़ जाए तो या तो आप गलत ढंग से मेकअप कर जाएंगी या फिर मेकअप आर्टिस्ट की मदद लेंगी परंतु यदि आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करेंगी तो पहली बार में ही अपना मेकअप खुद ही और अच्छे ढंग से कर पाएंगी और धीरे-धीरे आपको मेकअप करना आसान लगने लगेगा। 

    ऑफिस, पार्टी और शादी में जाने के लिए भी अलग अलग मेकअप किया जाता है। आज इस लेख में हम घर पर मेकअप कैसे करे का तरीका जानेंगे, ghar par makeup kaise kare tips in hindi.

    घर पर मेकअप का जरुरी सामान

    • फेस वाश या क्लीन्ज़र
    • फाउंडेशन या बेस
    • कंसलीर
    • मस्कारा
    • ब्लश
    • आई लाइनर
    • लिपस्टिक
    • लिप लाइनर
    • आई ब्रो पेंसिल

    मेकअप कैसे करें – मेकअप करने का तरीका

    Makeup Kaise Kare in Hindi

    ऑफिस गर्ल हो कॉलेज गर्ल हो या फिर घर पर काम करने वाली महिला, सभी अपने आप को सुंदर दिखने के लिए मेकअप करती है। इसके इलावा पार्टी या किसी शादी में जाना हो तब भी मेकअप किया जाता है। पर हर बार beauty parlour जा के मेकअप करना बहुत महंगा पड़ता है इसलिए अगर आप मेकअप करने का सही तरीका सिख ले तब आप बिना ब्यूटी पार्लर घर पर ही मेकअप कर सकती है।

    1. चेहरे को अच्छे से धोये – Face Wash
    • फेस मेकअप कैसे करे में शुरुआत फेस वॉश से होती है। इससे चेहरे पर जमा धूल मिट्टी के कण निकल जाते है।
    • चेहरा धोने के लिए कोई मॉइस्चराइजिंग क्रीम या फेस वाश भी इस्तेमाल कर सकते है।
    1. मेकअप का बेस कैसे बनाए – Makeup Base
    • मेकअप बेस तैयार करना मेकअप का सबसे अहम हिस्सा है। इससे चेहरे के पिंपल्स, दाग धब्बे, कील मुंहासे और निशान छिपा सकते है।आजकल makeup base बनाने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स मौजूद है जिसके इस्तेमाल से आप मेकअप करने के लिए बेस घर पर आसानी से बना सकती है।

    फाउंडेशन – Foundation

    • बेस बनाने के लिए ये पहला तरीका है। फाउंडेशन हमेशा अच्छी क़्वालिटी का और अपनी स्किन टोन से मेल खाता हुआ ही प्रयोग करे। फाउंडेशन को beauty cream के साथ मिला कर गर्दन और चेहरे पर हल्के हाथों से थपथपा कर लगाए।
    • गर्मी के मौसम में फाउंडेशन बेस मेकअप से पसीना अधिक आता है जिस कारण मेकअप खराब हो जाता है। 35 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल ज्यादा अच्छा है।
    • जाने चेहरे से पिम्पल्स हटाने के घरेलू तरीके

     कंसीलर – Concealer

    • मेकअप का बेस बनाने के लिए अब कंसीलर का प्रयोग अधिक किया जाता है। बाजार में कई तरह के कंसीलर उपलब्ध है जैसे की क्रीम टाइप, ब्रश टाइप और ट्यूब टाइप।
    • अगर आप क्रीम वाला कंसीलर इस्तेमाल कर रहे है तो इसे स्पॉन्ज की मदद से गर्दन और चेहरे पर थपथपाए।
    • नाक को पतला दिखने के लिए नाक की दोनों और हल्के कलर का कंसीलर लगाएं और साथ ही नाक की लंबाई तक आप हाइलाइटर लगाएं।
    • कंसीलर हो या फिर फाउंडेशन दोनो चेहरे के रंग से मेल खाते हुए होने चाहिए। आपकी स्किन का रंग अगर डार्क है तो लाइट कलर का बेस बनाए।
    1. चेहरे पर पाउडर लगाए – Face Powder
    • मेकअप कैसे करे :- पाउडर का प्रयोग चेहरे पर निखार लाने के लिए होता है। इस उपाय से मेकअप पर भी निखार आता है। पाउडर लगाते वक़्त धयान रहे की ये पुरे फेस पर बराबर लगना चाहिए।
    1. ब्लश से मेकअप को टचअप दे
    • ब्लश की मदद से फेस को टच अप दे। ध्यान रहे ब्लश फैला कर और दबा कर ज्यादा डार्क ना लगाए। स्किन के रंग के हिसाब से ही ब्लश का रंग चुने। ब्रश की मदद से उसे नीचे से ऊपर की तरफ लगाए।
    1. आँखों का मेकअप – Eye Makeup
    •  चेहरे के मेकअप में आंखों को सुंदर दिखना भी जरूरी है। आँखे सुंदर और बड़ी दिखाने के लिए आई लाइनर, आई शैडो और मस्कारा इस्तेमाल करे।
    •  आँखों पर सबसे पहले आई शैडो लगाए। इस का रंग आप अपनी ड्रेस से मेल खाता हुआ चुन सकते है। आँखों को आकर्षक बनाने के लिए डार्क कलर प्रयोग करें।
    •  Makeup karne ka tarika in hindi, में अब बारी है आईलाइनर की। आँखो को गहरा दिखने के लिए आँखो के ऊपर और नीचे दोनों साइड ऑय लाइनर लगाए। इससे आपकी आँखे बड़ी बड़ी दिखने लगेगी और काजल लगाने की जरूरत भी नहीं होगी।
    •  अब आपको मस्कारा लगाना है। मस्कारा ध्यान से लगाए अगर जल्दबाजी में लगाओ गे तो ये आपकी आँखों का मेकअप खराब कर सकता है।
    •  आँखों के मेकअप के बाद अब बारी है ऑय ब्रो की। आइब्रो पेन्सिल से आइब्रो डार्क करे और जिसकी आइब्रो सही शेप में नहीं वे पेंसिल से इसे सही शेप दे सकते है।
    1. लिप्स मेकअप – Lips Makeup
    • चेहरे और आँखों के बाद अब बारी है होठों की। होठों के मेकअप के लिए लिपस्टिक का प्रयोग करें। बाजार में लिपस्टिक कई रंगों में आती है आप अपनी स्किन से मेल खाती लिपस्टिक इस्तेमाल करें।
    • जिस प्रकार मेकअप लगाने से पूर्व मेकअप बेस लगाते है ठीक वैसे ही लिप्स पर लिपस्टिक लगाने से पूर्व लिप्स का बेस बनाए, जिसके लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से होठों की दरारें छिप जाती है। इसके बाद आप लिप लाइनर से लिप्स की आउटलाइन बनाए फिर लिपस्टिक लगाए।
    • लिपस्टिक लगाते वक़्त लीप लाइन का ख्याल रखे, लिपस्टिक लीप लाइन से बाहर नहीं जानी चाहिए।
    • लिप्स को चमक देने के लिए लिप ग्लो का इस्तेमाल भी कर सकते है।

    मेकअप करने के तरीके – Ghar par makeup karne ke tarike

    • मेकअप करते समय छोटी से छोटी बात का ख्याल रखना जरुरी होता है। एक छोटी से गलती कर बार सुंदर चेहरे की खूबसूरती को ख़राब कर देती है।
    • आग चेहरे पर कोई निशान या पिम्पल्स है तो आप उन्हें हटाने के लिए घरेलू नुस्खे भी कर सकती है और marriage या पार्टी में जाना है तो मेकअप से छुपा सकती है।
    • दिन का मेकअप करना है तो मेकअप की फिनिशिंग अच्छी होनी चाहिए और मेकअप के हिसाब से ही आपको अपना हेयर स्टाइल रखना चाहिए।
    • Party makeup tips in hindi, पार्टी में जाने के लिए मेकअप करना हो तो पहले ये देखे पार्टी सुबह की है या रात की। रात की पार्टी में  मेकअप अगर ज्यादा हो जाये तब भी चलेगा पर दिन की पार्टी में हल्का मेकअप ही करना चाहिए।
    • पसीने और पानी से मेकअप चेहरे पर न फैले इसलिए मेकअप करने से पहले फेस की टोनिंग व क्लींजिंग करना ना भूले।
    • मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें। इसके साथ साथ अपने होंठ भी मॉइस्चराइज करें ताकि होठों पर लिपस्टिक लगाने के बाद दरार नजर ना आये।

    मेकअप टिप्स इन हिंदी

    • चेहरे पर अगर काले दाग धब्बे और डार्क सर्कल्स है तो अपनी skin tone के अनुसार कंसीलर इस्तेमाल कर के आप उन्हें छुपा सकती है।
    • मेकअप में निखार लाने के लिए पाउडर का प्रयोग करे। पाउडर लगाते समय एक बात का ख्याल रहे की पुरे चेहरे पर ये एक समान लगे नहीं तो ये भद्दा दिखेगा।
    • लिप लाइनर लगाने से पहले इसके रंग का सही चुनाव करना जरूरी है। लिपस्टिक के कलर से मेल खाता हुआ लिप लाइनर इस्तेमाल करे और इस का प्रयोग केवल बाहरी हिस्से को उभारने के लिए ही करे।

    दोस्तों मेकअप कैसे करे इन हिंदी – Makeup kaise kare tarika in hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें बताये सुर अगर आपके पास घर पर मेकअप करने का सही तरीका और टिप्स है तो हमारे साथ साझा करे।

    Recent Articles

    2 COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles