More

    रतौंधी के लक्षण क्या हैं

    Night blindness - रतौंधीरतौंधी के लक्षण क्या हैं

    आँखे हम सभी के लिए बहुत जरुरी होती है, लेकिन आजकल की जिंदगी में संतुलित भोजन का सेवन नहीं करने से आँखों में बहुत सारी बीमारी हो सकती है, आँखों में होने वाली बीमारियों में से एक रतोंधी भी है| अक्सर बहुत से लोगो को दिन में बिलकुल सही और साफ़ दिखाई देता है लेकिन जैसे जैसे रात होने लगती है, वैसे वैसे उसे कम और धुंधला दिखाई देने लगता है| आपकी नजर इतनी कमजोर हो जाती है की आपको पास में रखी हुई चीजे भी साफ़ दिखाई नहीं देती है, आपकी आँख में रतोंधी की परेशानी है या नहीं इसकी जानकारी आपको सिर्फ डॉक्टर जाँच करने के बाद ही सही तरीके से दे सकते है| अगर आप ऐसे में पढ़ाई करते है तो आपके सिर में दर्द की परेशानी भी हो सकती है| कुछ लोग ऐसी परेशानी होने पर लापरवाही कर देते है या अपनी मर्जी से कोई दवाई अपनी आँखों में डाल लेते है, जिसकी वजह से रतोंधी की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ जाती है| चलिए आज हम आपको रतोंधी के लक्षणों के बारे में बताते है, जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है –

    1 – किसी भी इंसान को दिन में देखने में कोई परेशानी नहीं आ रही हो और अँधेरे या रात में बहुत कम दिखाई देने लगता है| ऐसे इंसानो की आँखों में रतोंधी की परेशानी की वजह से भी ऐसा हो सकता है|

    2 – रात में पढ़ाई करने में परेशानी हो रही हो, अक्षर साफ़ दिखाई ना दे रहे हो या पास में रखी हुई अन्य चीजों को देखने में परेशानी हो रही हो, तो ये भी आपकी आँखों में रतोंधी होने के लक्षण को प्रदर्शित करता है|

    3 – अगर आपकी आँखों को तेज रौशनी में आराम और रात में परेशानी हो रही हो तो ऐसा भी रतोंधी की वजह से हो सकता है| ऐसा होने पर लापरवाही नहीं करनी चाहिए तुरंत किसी अच्छे नेत्र चिकित्सक से अपनी आँखों की जाँच और इलाज करवाना चाहिए|

    4 – अक्सर बहुत से लोग जब भी कही घर से बाहर जाते है और उन्हें दिन में गाड़ी चलाते हुए कोई परेशानी नहीं हो रही हो और जैसे ही रात शुरू होने लगे तब आपको सामने सड़क पर देखने में परेशानी महसूस हो रही हो तो आपकी आँखों में रतोंधी की परेशानी हो सकती है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles