आँखों में अगर थोड़ी सी भी परेशानी हो जाती है तो किसी भी इंसान को परेशान कर सकती है, आँखों बहुत ही नाजुक होती है और आँखों से इस दुनिया को देखा जाता है|कोई भी इंसान अपनी आँखों को खोना नहीं चाहता है, इसीलिए हम सब आँखों का खासतौर पर ख्याल रखते है| आँखों में सूजन होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई बार तो सूजन के साथ साथ काफी दर्द भी होता है|
आँखों के नीचे और ऊपर सूजन होने पर उस सूजे हुए क्षेत्र में दाने भी हो सकते है| ऐसे में किसी भी इंसान को कभी भी अपनी मर्जी से कोई भी मरहम या दवाई अपनी आँखों के सूजे हुए स्थान पर नहीं लगानी चाहिए, अगर आप ऐसा करते है तो आप आँखों की सूजन को बढ़ा या कोई और परेशानी का सामना कर सकते है| हर इंसान को आँखों में सूजन होने के कारणों के बारे में जरूर जानना चाहिए और उन चीजों से हमेशा बचना चाहिए जिनकी वजह से आपकी आँखों में सूजन आ जाती है| बहुत सी महिला और पुरुष बहुत ज्यादा केमिकल वाले सौन्दर्य प्रसाधन का उपयोग करते है, जिनकी वजह से उनकी आँखों की निचली या ऊपरी त्वचा पर घातक असर हो सकता है जिसकी वजह से भी कई बार आपकी आँखों में सूजन हो जाती है|
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग अपने खानपीन का ध्यान नहीं रख पाते है, जिसकी वजह से हमारे शरीर में विटामिन की कमी हो जाती है जिस वजह से भी आँखों में सूजन आ सकती है| कुछ लोगो को मधुमेह, थाईरॉयड और उच्च रक्तचाप इत्यादि की परेशानी होती है, जिसकी वजह से भी आँखों में सूजन आ सकती है| आँखों में लाली, पलकों में परेशानी, बहुत ज्यादा कीचड आना, एलर्जी इत्यादि परेशानी होने पर सूजन की परेशानी हो सकती है| आँखों में सूजन आने पर कुछ लोग घरेलु उपचार का इस्तेमाल करते है जिससे उनकी आँखों की सूजन चली जाती है, लेकिन अगर आपकी सूजन कम और जा नहीं रही हो तो बिलकुल भी लापरवाही ना करे तुरंत किसी आँखों के अच्छे डॉक्टर से मिले और अपनी आँखों की जाँच कराए और उनके परामर्श से ही दवाई खाए या अपनी आँखों में दवाई डाले| कई बार कुछ इंसान आँखों की सूजन को लेकर लापरवाही कर देते है, जिसकी वजह से वो अपनी आँखों की रौशनी भी खो सकते है|