More

    यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज (urine infection treatment in hindi at home)

    Health Tips in Hindi - हेल्थ टिप्सयूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज (urine infection treatment in hindi at home)

    urine infection treatment in hindi at home : आज के समय यूरिन इंफेक्शन या मूत्र मार्ग संक्रमण की परेशानी का सामना अधिकांश महिला या पुरुष कर रहे है| यूरिन इंफेक्शन होने का मुख्य कारण अनियमित और असंतुलित खानपीन की वजह से होता है,यूरिन इंफेक्क्शन से ग्रसित इंसान पेशाब में जलन की समस्या का सामना करना पढ़ सकता है| अगर यूरिन इन्फेक्शन का सही समय पर इलाज ना कराया जाए तो आपको घातक बिमारी जैसे प्रोस्टेट कैंसर इत्यादि का सामना भी करना पढ़ सकता है| कई बार यूरिन इन्फेक्शन होने पर महिला या पुरुष को पेशाब में दर्द की शिकायत भी हो सकती है| चलिए अब हम सबसे पहले आपको यूरिन इन्फेक्शन (urine infection treatment in hindi) के होने के कारणों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते है –

    यूरिन इन्फेक्शन होने के कारण –

    1 – जब कोई भी महिला गर्भवती होती है तो उसके शरीर में कई तरह के बदलाव होते है,उन बदलाव की वजह से भी कई बार महिला यूरिन इंफेक्क्शन की समस्या देखने को मिल सकती है| अगर किसी भी गर्भवती महिला को पेशाब में थोड़ी सी भी जलन या दर्द महसूस हो रहा हो तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए|

    2 – आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनियमित और असंतुलित भोजन करना बहुत ही आम बात हो गई है, जिसकी वजह से मूत्रमार्ग संक्रमण की समस्या का सामना करना पढ़ सकता है| इसीलिए हम सभी को ऐसे भोजन करने से बचना चाहिए|

    3 – अगर किसी भी महिला या पुरुष के गुर्दे में पथरी है तो ऐसे इंसान यूरिन इंफेक्शन (urine infection treatment in hindi) होने की संभावना काफी प्रबल हो जाती है| इसीलिए अगर आपके भी गुर्दे में पथरी है और आपको पेशाब में जलन या दर्द महसूस हो रहा है तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें|

    4 – किसी भी महिला या पुरष को यूरिन इन्फेक्शन होने का एक कारण पेट का खराब रहना भी है| अगर किसी भी इंसान का पेट नियमित रूप से ख़राब रहता है तो ऐसे इंसान को यूरिन इन्फेक्शन होने की सम्भावना काफी ज्यादा होती है,इसीलिए ऐसी चीजों के सेवन से बचना चाहिए जिसकी वजह से पेट ख़राब हो सकता है|

    यूरिन इन्फेक्शन का इलाज (urine infection treatment in hindi) –

    किसी भी इंसान को अगर यूरिन इन्फेक्शन की समस्या हो रही है तो उसका इलाज निम्न प्रकार संभव है

    1 – अगर आप यूरिन इन्फेक्शन (urine infection treatment in hindi) की समस्या से ग्रसित है तो आप इस समस्या से छुटकारा एंटीबायोटिक दवाई से भी प्राप्त कर सकते है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की कभी एंटीबायोटिक दवाई कभी भी अपनी मर्जी से नहीं लेनी चाहिए,हमेशा चिकित्सक की सलाह से ही एंटीबायोटिक दवाई का इस्तेमाल करना चाहिए| कई बार कुछ लोग अपनी मर्जी से दवाई खरीद कर खा लेते है जिसकी वजह से उन्हें आराम मिलने की बजाए नुक्सान हो जाता है|

    2 – यूरेटेरोस्कोपी को कराना – यूरेटेरोस्कोपी एक प्रकार की सर्जरी होती है,जब किसी भी इंसान को एंटीबायोटिक दवाई से भी आराम नहीं मिलता है तो ऐसे इंसान को यूरेटेरोस्कोपी सर्जरी कराने की सलाह दी जाती है| अधिकतर लोगो को इसके बारे में जानकारी भी नहीं है और यह सर्जरी महंगी भी होती है|

    3 – घरेलू या आयुर्वेदिक नुस्खों से – यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से निजात आप आसानी से कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर भी कर सकते है| घरेलू नुस्खे बहुत ही सस्ते और काफी असरदायक होते है,जिनके इस्तेमाल करने से आप आसानी से यूरिन इन्फेक्शन की परेशानी से छुटकारा पा लेते है|

    यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज (urine infection treatment in hindi at home)

    1 – दही – यूरिन इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने में दही भी काफी मददगार साबित हो सकती है| दही में मौजूद गुण पेशाब में होने वाली जलन (urine infection treatment in hindi) को दूर करने में काफी सहेजक साबित होते है| नियमित रूप से दही का सेवन करने से आपको कुछ ही दिनों में यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से छुटकारा प्राप्त हो सकता है|

    2 –  गेहूं के दाने – यूरिन इन्फेक्शन की परेशानी होने पर गेहू के दाने भी लाभदायक होते है| गेंहू में मौजूद गुण और पोषक तत्व पेशाब में होने वाली जलन (urine infection treatment in hindi) को समाप्त करने में सहायक साबित हो सकते है| इसलिए रात को एक गिलास पानी में गेंहू के 10 से 15 दाने भिगो कर रख दें,फिर सुबह पानी को छानकर उसमे लगभग 25 ग्राम चीनी अच्छी तरह से मिलाकर पीने से जल्द ही जलन में लाभ प्राप्त होती है|

    3 – अनानास भी फायदेमंद – अनानास में मौजूद पोषक तत्व बैक्टेरिया को खत्म करने में सहायक होते है| अगर आप भी पेशाब में जलन की समस्या का सामना कर रहे है तो अनानास का सेवन करने से जल्द ही आपको पेशाब में होने वाली जलन से मुक्ति मिल जाती है|

    4 – नारियल पानी – नारियल पानी हमारे पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद होने के साथ साथ पेशाब में होने वाली जलन को भी दूर करने में सहायक होता है| अगर आप भी यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से ग्रसित है तो नियमित रूप से नारियल पानी का सेवन करने से बहुत जल्द ही आपको पेशाब की जलन (urine infection treatment in hindi) से निजात मिल जाती है|

    5 –  सबसे एक गिलास पानी लेकर उसमे आधा चम्मच धनिया पॉउडर और आंवले का चूर्ण को डालकर अच्छी तरह से मिलाकर रात भर के लिए भीगा रहने दें| सुबह को मिश्रण को छानकर पी लें, ऐसा करने से आपको जल्द ही आपको यूरीन इंफेक्शन (urine infection treatment in hindi) की परेशानी से राहत प्राप्त हो सकती है|

    हम आशा करते है की sehatdoctor के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और जिस भी परेशानी के नुस्खे आपने पढ़ें है उस परेशानी में भी आपको आराम प्राप्त हुआ होगा| किसी भी अन्य बीमारी या परेशानी के लिए हेल्थ टिप्स इन हिंदी ( health tips in hindi ) और घरेलू नुस्खे इन हिंदी ( gharelu nuskhe in hindi ) जरूर पढ़ें और लाभ प्राप्त करें| आपका अनुभव कैसा रहा इसकी जानकारी कमेंट करके जरूर बताए |

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles